TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर 20 अक्टूबर 2018 . विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मदिरा के अवैध विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर लगामलगाने की जा रही कार्यवाही के तहत आज एसडीएम कोतवाली मुनीष सिकरवार के नेतृत्व में मालवीय चौक के समीप स्थित शेरे पंजाब होटल एवं अहाता पर आकस्मिक जांच की कार्यवाही की गई और रसोईमें गंदगी मिलने पर होटल संचालक से 25 हजार रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया। होटल पर की गईकार्यवाही में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जबलपुर नम:शिवाय अरजरिया भी शामिल थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक शेरे पंजाब होटल पर आकस्मिक जांच की कार्यवाहीमें तीन घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर भी जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान दो पेटीशराब भी जप्त की गई है जिसका बैच नम्बर का मिलान नहीं हो पा रहा है। श्री अरजरिया के मुताबिकहोटल संचालक के विरूद्ध घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जबकिशराब की पेटियों के बैच नम्बर का मिलान न होने के मामले में जांच की कार्यवाही जारी है।
No comments:
Post a Comment