TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर अवैध मदिरा संग्रहण परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण हेतु विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत तारतम मैं वृत्त कटनी क्रमांक -2 द्वारा आरोपी लल्लू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद अनीस निवासी प्रेम नगर थाना एन.के.जे, जिला कटनी से 17 पाव देशी मदिरा, लक्ष्मी बाई निषाद पति कैलाश निषाद से 01 लीटर हाथ भट्ठी शराब व 200 किलोग्राम महुआ लहान, विमला बाई पति रमेश ठाकुर निवासी रोशन नगर से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन, वृत्त बहोरीबंद द्वारा परम यादव आत्मज रमेश यादव से 03 लीटर हाथ भट्टी मदिर तथा 60 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (१) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0केवट, ममता अहिरवार, आबकारी उप निरीक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला, अभिषेक सिंह बघेल, मोना दुबे, रजनीश त्रिपाठी, एस0डी0 सिंह, सतीश कुमार, कैलाश सिंह जामोद, एवं आबकारी मुख्य आरक्षक रामशरण पटेल, रघुराज सिंह परिहार, बलराम मार्को, आबकारी आरक्षक धरमू काछी, राम सिंह, शिवमूरत नामदेव, कैलाश नाथ नामदेव, मनोज पाठक, देवेंद्र प्यासी, राजेश गोटिया, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी,ब्रम्हवंशी का कार्य सराहनीय रहा।
इनका कहना
आगे भी सतत कार्यवाही जारी रहेगी।
आर.पी.किरार
जिला आबकारी अधिकारी कटनी
No comments:
Post a Comment