TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
ढीमरखेड़ा। विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण परिवहन एवं संग्रहण तथा विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत वृत कटनी क्रमांक 1 महेंद्र शुक्ला आबकारी उप निरीक्षक कटनी द्वारा नीलू आत्मज सुखदेव प्रसाद कलार निवासी पिपरौध से 13 पाव देशी मदिरा मसाला, फूलबाई पति भस्सू कोल निवासी पीर बाबा से 12 पाव देसी मदिरा मसाला, वृत्त कटनी क्रमांक -2 मोना दुबे द्वारा वृत्त बिजराघवगढ़ मैं अभिषेक सिंह बघेल द्वारा विनोद पटेल आत्मा राकेश पटेल निवासी सिंगवारा से 3 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लखन सिंह आत्मा रमेश सिंह से 3 तीन लीटर हाथ भट्ठी मंदिरा तथा 200 किलोग्राम महुआ लहान तथा वृत्त बड़वारा मैं आबकारी उप निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी द्वारा
रमेश आत्मज राजमणि पटेल निवासी कुम्हारवारा से 01 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा व 200 किलोग्राम महुआ लहान तथा रघुवीर आत्मा रामविलास पटेल निवासी लोहरवारा से 01 लिटर हाथ भट्टी मदिरा, 60 किलोग्राम महुआ लहान तथा वृत्त ढीमरखेड़ा में आबकारी उप निरीक्षक सतीश कुमार भुर्रा द्वारा परसराम आत्मा फूलचंद लोधी से 11 पाव देसी मदिरा प्लेन तथा राजू सिंह आत्मज अमर सिंह ठाकुर निवासी तिलमन से 0 9 पाव देसी मदिरा प्लेन वृत्त स्लीमनाबाद मैं अभिषेक सिंह बघेल द्वारा दो प्रकरणों में 0 6 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा जप्त की गई इसी प्रकार वृत्त बहोरीबंद कैलाश सिंह जामोद द्वारा 06 प्रकरण बनाई गई मंजू पति किशोर से 0 2 लीटर मदिरा व 200 किलोग्राम महुआ लहान तथा सब्बो बाई पति प्रदीप कुचबंदिया से 02 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 200 किलोग्राम महुआ लहान, घीसल काछी आत्मज हीरालाल काछी से 03 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 60 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया उक्त कार्यवाही मैं समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक व आबकारी आरक्षक का कार्यवाही में विशेष सराहनीय योगदान रहा।
इनका कहना
मेरे क्षेत्र में कहीं से भी अवैध मदिरा विक्रेताओं की गोपनीय सूचना मिलते ही शीघ्र कार्यवाही होगी।
आर.पी.किरार
जिला आबकारी अधिकारी कटनी
No comments:
Post a Comment