TOC NEWS @ http://tocnews.org/
विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने अपना इस्तीफा दे दिया. उन पर मी टू अभियान के तहत एक दर्जन महिलाओं ने आरोप लगाया था जिसके चलते विपक्ष उन पर दबाव बना रहा था. यह पहली बार है जब साढे 4 साल भाजपा सरकार के किसी मंत्री ने इस्तीफा दिया है.
प्रिया रामानी समेत इस मामले में गवाही देने वाले पत्रकारों की संख्या 20 हो गई है मंगलवार को पत्रकार तुषिता मेहता ने आरोप लगाया था कि 1990 के दशक में अकबर ने होटल में कमरे में उन्हें बुलाया था उस समय वह टेलीग्राफ संपादक पद पर तैनात थे और मैं ट्रेनि थी. मेरी उम्र 22 साल थी उन्होंने मेरा दो बार शोषण किया था.
एक और लेखिका स्वाति गौतम ने भी आरोप लगाया है कि अकबर ने एक बार मुझे होटल के कमरे पर बुलाया था उस समय मैं सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ती थी और उन्हें बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने गई थी. उस समय वह केवल तोलिया में ही थे और उन्होंने ड्रिंक ग्लास मेरी और लुढकाते हुए अपने लिए ड्रिंक बनाने को कहा
लेकिन मैंने उल्टा गिलास लुड़का दिया और कड़ी नजर डालते हुए कमरे से बाहर आ गई. अकबर पर अब तक 16 महिलाएं मी टू का आरोप लगा चुकी है. केंद्र मंत्री राजनाथ सिंह को महिला प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पत्र लिखकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.एशियन ऐज में काम कर चुकी महिला पत्रकार ने कहा कि अकबर के खिलाफ लड़ाई में रमानी अकेली नहीं है उन्होंने अदालत में अपने बयान दर्ज कराने का अनुरोध भी किया है अकबर के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं की संख्या 20 हो चुकी है.
No comments:
Post a Comment