TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भूपेन्द्र भैया कहा लंका भी जलाना है और लाक्षागृह भी
खुरई। पांच साल में एक भी युवा को बेरोजगार नहीं रहने देंगे, खुरई की तस्वीर बदलकर रख देंगे। भूपेन्द्र भैया ने कहा कि खुरई में एग्रीकल्चर हब, मेडीकल काॅलेज, एजुकेषन हब और खुरई से सागर बीना इंडस्ट्रीयल हब बनाया जाएगा। यह बात गृह एवं परिवहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक भूपेन्द्र भैया ने सोमवार को खुरई में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कही।
गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि आने वाले पांच सालों के लिए खुरई के विकास का प्लान बनाया गया है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ये चुनाव नौजवानों के भविष्य का चुनाव है। श्री सिंह ने बताया कि रात दिन मेहनत कर खुरई का विकास किया गया है। आगामी पांच सालों में खुरई को प्रदेष की नंबर एक विधानसभा बनाएंगे। गृहमंत्री भूपेन्द्र भैया ने कहा कि नौजवान भी हनुमान जी की तरह हैं। हनुमान जी कि तरह युवाओं को उनकी शक्ति का स्मरण कराना जरूरी है। युवा हमारे खिलाफ हो रहे षड़यंत्र को समझते हैं और उसका जवाब इस चुनाव में एक लाख से अधिक वोटों से जिताकर देंगे।
युवा मोर्चा ने निकाली युवा हुंकार रैली-
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर मंडल ने सोमवार को खुरई में विशाल युवा हुंकार रैली निकाली। रैली का नेतृत्व भाजयुमों नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र ठाकुर ने किया। खुरई स्टेडियम से रैली प्रारंभ हुई। यह परसा चैराहा, झंडा चैक, षिवाजी चैक, मंगल धामम, सागर नाका, पठार होते हुए महाकाली मंदिर प्रांगण के नजदीक टीन शेड पर समाप्त हुई।
रैली में हजारों युवा स्थानीय विधायक भूपेन्द्र भैया के समर्थन में नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। भाजयुमों जिलाध्यक्ष अर्पित पांडे, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह बामोरा सहित युवा मोर्चा प्र्रतिनिधि रैली में शामिल हुए। रैली के समापन स्थल पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रैली को संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment