TOC NEWS @ http://tocnews.org
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार का ध्यान यूपीए शासन काल के रक्षा सौदे को अंतिम रूप देने से ज्यादा इसे दोबारा तय करने पर था, जिस वजह से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पायलटों की जिंदगी खतरे में पड़ गई, क्योंकि वे पुराने विमानों को उड़ाने के लिए बाध्य हैं।
राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा, “2014 के बाद से, कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के सौदे को अंतिम रूप देने के स्थान पर मौजूदा सरकार ने सिर्फ अपने उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए सौदे को दोबारा तय करने पर ध्यान केंद्रित किया।”
यूपीए कार्यकाल के समय राफेल सौदे की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “यूपीए कार्यकाल में 126 राफेल विमानों के लिए किए गए सौदे को आगे बढ़ाने से भारतीय वायुसेना का कायाकल्प हो जाता और हम जगुआर जैसे पुराने विमानों को बदलने में सक्षम होते। उस सौदे में एचएएल को तकनीक हस्तांतरित किया जाना था, ताकि हम भविष्य में ज्यादा आत्मनिर्भर हो सकें।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इसके बदले अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए सौदे को दोबारा तय किया गया और इसे घटाकर केवल 36 विमानों तक सीमित कर दिया गया, जो सभी फ्रांस में बनेंगे। इन विमानों को भारत में आने में वर्षो का समय लगेगा।”
इसके अलावा राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को घोर भ्रष्टाचार की वजह से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पायलटों को भारत में बने विमानों के बजाए फ्रांस में बने जगुआर पर निर्भर रहना पड़ रहा है।”
No comments:
Post a Comment