वाहन से 6 लाख 83 हजार रूपए की नगद राशि जप्त |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर 20 अक्टूबर 2018. विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन नियमों का पालन कराने गठित दलों द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत आज पनागर विधानसभा क्षेत्र में करौंदा नाला बाईपास के पास मारूती वेगनआर वाहन से 6 लाख 83 हजार रूपए की नगद राशि जप्त की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक पनागर विधानसभा क्षेत्र के करौंदा नाला बाईपास के नजदीक तैनात स्थैतिक निगरानी दल द्वारा आज शाम करीब 4.30 बजे की गई इस कार्यवाही में जप्त राशि को जिला कोषालय के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन से नगद राशि जप्त करने की यह कार्यवाही मतदाताओं को प्रभावित करने या मतदाताओं को प्रलोभन देने में राशि के दुरूपयोग के संदेह पर की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बारे में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने साथ 50 हजार या इससे अधिक रूपए की राशि लेकर चलता है तो संदेह के आधार पर राशि जप्त कर उसकी पड़ताल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में वेगनआर वाहन चालक द्वारा नगदी ले जाने के सम्बन्ध में कोई भी दस्तावेज या प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए जा सके थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मारूति वेगनआर क्रमांक एमपी सीजी 8139 में नगद राशि जप्त करने की यह कार्यवाही पी.एन. हजारी के नेतृत्व वाले एसएसटी दल द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान वाहन गुरंदी बाजार निवासी डेयरी व्यवसायी सतीश कवात्रा चला रहे थे। श्री अरजरिया ने बताया कि प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश सम्बन्धित एसएसटी दल के प्रभारी को दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment