TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर| निर्वाचन कार्यों में लापरवाही वरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर छवि भरद्वाज कड़ा रुख अपनाये हुए हैं| लगातार दूसरे दिन कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन की गाज गिराई है| मतदान दलों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 25 और अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 18 को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भरद्वाज के सख्त तेवर से जिले में हड़कंप मच गया है| कलेक्टर ने बुधवार को भी 9 अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंड किया था, साथ ही 14 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसी क्रम में लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी कलेक्टर की सख्त कार्रवाई हुई और मतदान दलों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 25 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया है, साथ ही 18 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है|
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर छबि भारद्वाज द्वारा निर्देश दिए गए थे, कि हर हाल में उपस्थित रहे. इसके बाद भी पिछले दिनों से चल रहे प्रशिक्षण में कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने लापरवाही बरती और अनुपस्थित रहे, ऐसे 25अधिकारियों- कर्मचारियों को आज गुरूवार को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया|
कलेक्टर की इस करवाई से अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप की स्तिथि है, उनके भी होश उड़ गए हैं, जो किसी तरह चुनाव ड्यूटी से कन्नी काटने की कवायद में जुटे थे। चुनाव की घोषणा होते कर्मचारी अधिकारी चुनाव ड्यूटी से भी बचने बीमारी का बहाना बनाने की जुगत में थे, लेकिन कलेक्टर का एक्शन देख अब सब लाइन पर आ गए हैं |
No comments:
Post a Comment