TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की विशाल मूर्तियां की एक साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कमला पेलेस मैं विराजमान मां काली की मूर्ति एवं नर्मदा कुटी मंडल द्वारा रविवार के दिन विशाल जुलूस का रोड शो नगर साईं खेड़ा में हुआ
जिसमें मां काली की प्रतिमा के दर्शन हजारों भक्तों द्वारा किए गए मां काली की झांकियां बनाई गई एवं भक्तों द्वारा काली बनकर हजारों श्रद्धालुओं को महाकाली के दर्शन देखने को मिले नर्मदा कुटी मंडल द्वारा अनोखी झांकी की प्रस्तुति हर साल की जाती है हजारों की संख्या में भी इस बार महाकाली मंडल द्वारा देवी दर्शन महाकाली के जुलूस में देखने को मिले
नगर साईं खेड़ा के अलावा क्षेत्रवासी भक्तों ने मां काली के दर्शन किए महिलाएं बच्चे एवं एवं बुजुर्गों द्वारा मां की झांकी देख कर जय माता दी जय माता दी के जयकारे लगाए इसी तरह बम्होरी खुर्द में भी मां दुर्गा के चल समारोह शुरू कन्याओं के कलश व्यवस्थित जुलूस इस शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा कन्याओं के शो में क्षेत्र के कलाकार मनीष जी के द्वारा मां दुर्गा के भजन प्रस्तुत किए गए इस मौके पर नगर साईं खेड़ा के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण की जनता बड़ी संख्या में मां दुर्गा की शोभायात्रा में शामिल हुई
No comments:
Post a Comment