TOC NEWS
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में एक तरफ जहां इंडिया ए के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे वहीं दूसरी तरफ मुंबई के इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियन अटैक की धज्जियां उड़ा दी।
इंडिया ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 210 गेंदों पर 202 रन बनाए और नाबाद रहे। श्रेयस ने अपनी पारी में कुल 27 चौके और 7 छक्के लगाए। श्रेयस की इस पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 403 रन बनाए।
श्रेयस के अलावा इंडिया ए की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। श्रेयस के बाद कृष्णप्पा गौतम एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली।श्रेयस ने इससे पहले एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेलने आई बांग्लादेश की टीम के खिलाफ भी अभ्यास मैच में श्रेयस ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। दो दिवसीय अभ्यास मैच की पहली पारी में श्रेयस ने बांग्लादेश के खिलाफ भी 100 रन की पारी खेली थी।
श्रेयस अय्यर मुंबई के बल्लेबाज हैं। उन्हें आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। श्रेयस सबसे पहले तब लाइमलाइट में आए थे जब वर्ष 2015 की आइपीएल नीलामी में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए इस वर्ष गजब की बल्लेबाजी की।
इसे भी पढ़ें : - चार जांच चौकियों पर 400 ट्रिप में डंपरों से रोजाना वसूली जाती है Rs.16 लाख की रिश्वत
दिल्ली टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाते हुए श्रेयस ने 14 मैचों में 439 रन बनाए थे और उन्हें इस वर्ष आइपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था। इसके बाद श्रेयस ने वर्ष 2015-16 रणजी ट्रॉफी में गजब की बल्लेबाजी की थी।\
इस सीजन में उन्होंने 73.88 की औसत से 1321 रन बनाए थे। इसके अलावा फाइनल में उन्होंने अपनी टीम मुंबई के लिए शतक लगाया था और उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने 41वीं बार रणजी फाइनल जीता था।
No comments:
Post a Comment