कटनी - स्लीमनाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भारी-भरकम प्रयास किए जा रहे हैं आवास योजना से लेकर लाडली लक्ष्मी योजना व इसी प्रकार से गरीबों को लाभ दिलाने मैं कोई कसर नहीं छोड़ रहे है नतीजा यह है
गांव की जिम्मेदारों द्वारा सारी सुख कि सुविधाएं कागजों में खानापूर्ति कर दी गई हितग्राहियों को लाभ तो दूर की बात है लेकिन जिम्मेदार अपना ही कोटा पूरा करने में लगा है इस भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी से अपना ही पेट भर रहे हैं।
आपको बता दें कि कटनी जिले के नवागत तहसील स्लीमनाबाद समीप ग्राम पंचायत सिहुडी(छपरा) मैं सरपंच अनिल दुबे और रोजगार सहायक अभिषेक दुबे द्वारा सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि एपीओ कराली सचिव रामसहाय चक्रवर्ती ने थाना प्रभारी स्लीमनाबाद को में लिखित शिकायत मैं बताया कि सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य अजय बेंडर स्लीमनाबाद के बिल क्रमांक 1173 दिनांक 12/09/ 2018 को 448600 की राशि ईपीओ करा ली एवं मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी
यह की सरपंच की दबंगई से मुझे कोई भी काम नहीं करने दिया जाता तथा धमकाया जाता है। राशि आहरण होने के बाद मुझे पता चला तो मैंने थाना प्रभारी स्लीमनाबाद मैं लिखित सूचना कर 420 का मामला कायम करवाने की जानकारी दी है
No comments:
Post a Comment