सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी. |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
नुक्कड़ नाटक, विविध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
रायगढ़. 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 11.01.2020 से 17 12020 तक यातायात पुलिस रायगढ़ सहित विभिन्न थाना/चौकी स्टाफ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जिले के रहवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास के किए इसके साथ ही आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सुबह पुलिस कार्यालय परिसर के बाहर यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह जागरूकता रथ जिले के हर अनु विभाग में भ्रमणरत रहेगा जिसमें यातायात स्टाफ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देंगे ।
जागरूकता रथ को रवाना करने के पहले जागरूकता रथ के साथ स्थानीय कलाकार एवं प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ताल्लुक रखने वाले काफी मिलनसार व्यक्ति श्री युवराज सिंह आजाद व उसके साथियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पुलिस कार्यालय परिसर के बाहर मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले लोगों का लोक गीत, संगीत एवं यातायात स्लोगन से ध्यान अपनी ओर खींचे। इस दौरान पुलिस कार्यालय के स्टाफ ने भी नुक्कड़ नाटक में भाग लेकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किये ।
यातायात सप्ताह का समापन कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे पुलिस सामुदायिक केंद्र में रखा गया था जहां जनप्रतिनिधियों , जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य, जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने वाली विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, थाना यातायात एवं शहर के थाना चौकी के स्टाफ तथा शहर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम में जिला पुलिस द्वारा पुनः एक बार रहवासियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान स्कूलों में आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम में विजयी छात्र-छात्राओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया ।
No comments:
Post a Comment