कोरोना की बढ़ती रफ्तार पांढुर्ना में आज मिले 6 पॉजिटिव मरीज |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुरना (छिंदवाड़ा )3 माह पूर्व तक कोरोनावायरस केवल महानगरों तक ही सीमित था लेकिन अब छोटे-छोटे गांव में भी कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है और कोरोना संक्रमित पेशेंट अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलने लगे हैं
जिससे ग्रामवासी भी दहशत में आ गए हैं आज दिनांक 7 सितंबर 2020 दिन सोमवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें तीन पांढुर्ना नगर के है जिसमें खारी वार्ड की 1 महिला एवम् एक 14 वर्षीय बालिका के अलावा शास्त्री वार्ड का 21 वर्षीय युवक शामिल है तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं उसमे ग्राम सिराटा की 26 वर्षीय महिला ग्राम गोर्लीखापा के 46 वर्षीय व्यक्ति के अलावा ग्राम उतमडेरा का 22 वर्षीय युवक शामिल हैं
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांढुर्ना में वर्तमान में आज के 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिला कर कुल 70 मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं
जिसमें से 43 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं
2 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है
20 मरीज आज की स्थिति में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं
हम बात करें तो लॉकडाउन में जब कोरोना यहां दस्तखत भी नहीं दी थी उस समय लोग बहुत सावधानी बरत रहे थे परंतु जब से अनलॉक प्रारंभ हुआ है लोग बेपरवाह हो गए हैं
और अधिकांश लोग निडर होकर भ्रम में जी रहे है की हमे तो कोरोना होगा ही नही जिसका नतीजा यह है कि अब तीव्र गति से रोज कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलते जा रहे हैं, अभी यदि टेस्टिंग और बड़ाई जाए तो तस्वीर और भी भयावह हो सकती है
No comments:
Post a Comment