Monday, March 29, 2021

तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह का छात्रा से अवैध संबंध मामला दिल्ली पहुंचा, दिये जांच के आदेश, मध्य प्रदेश खेल विभाग ने दबाया मामला

 

तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह का छात्रा से अवैध संबंध मामला दिल्ली पहुंचा, दिये जांच के आदेश, मध्य प्रदेश खेल विभाग ने दबाया मामला
भोपाल से विनय जी. डेविड


भोपाल । मुझे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से न्याय की पूरी उम्मीद है क्योंकि इन्होंने महिलाओं और बेटियों के प्रोत्साहन के लिए बहुत सारे अच्छे काम किए हैं। मैं निराश हूं लेकिन उम्मीद नहीं हारी हूं। यह कहना है उस दुखियारी मोहनी सलारिया पत्नी रिछपाल सिंह सलारिया का जोकि अपने पति की वजह से लगभग ढाई साल से अपनी सात साल की बेटी को गले लगाए अपनी मां के यहां घुट-घुट कर जीवन बसर कर रही है।

मोहनी अपने पति के एक अंतरराष्ट्रीय महिला तीरंदाज से नाजायज सम्बन्धों की बात पूर्व खेल मंत्री जीतू पटवारी तथा पूर्व व वर्तमान खेल संचालकों तक को रो-रोकर बता चुकी है लेकिन उसके दर्द को समझने की किसी ने कोशिश नहीं की। कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है। मोहनी के जीवन में केन्द्रीय मंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुण्डा भगवान स्वरूप ही प्रकट हुए हैं। श्री मुण्डा ने जबलपुर के रानीताल खेल परिसर में संचालित मध्य प्रदेश तीरंदाजी एकेडमी के मुख्य सलाहकार प्रशिक्षक रिछपाल सिंह के कृत्यों को गम्भीरता से लेते हुए 11 जुलाई, 2020 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र प्रेषित करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है।

श्री मुण्डा ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में लिखा है कि चूंकि प्रशिक्षक पर किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने आरोप लगाए हैं लिहाजा इस मामले की तुरंत जांच कराकर भारतीय तीरंदाजी संघ और मध्य प्रदेश तीरंदाजी एकेडमी की धूमिल होती छवि को बचाया जाना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री मुंडा ने पत्र में एकेडमी के प्रशिक्षक रिछपाल सिंह की पत्नी की शिकायतों एवं मीडिया में प्रकाशित खबरों को काफी गम्भीर माना है। उन्होंने पत्र में लिखा कि कोच पर लगे आरोपों से तीरंदाजी खेल के साथ-साथ मध्य प्रदेश तीरंदाजी एकेडमी की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से आग्रह किया कि इस मामले में निर्धारित समय सीमा में जांच कराकर उसकी रिपोर्ट संघ को भी भेजी जाए ताकि आगे निष्पक्ष कार्रवाई की जा सके।

मोहनी की जहां तक बात है वह संचालनालय खेल भोपाल के आला अधिकारियों से करीब ढाई साल से अपने पति के कृत्यों के साथ स्वयं का परिवार टूटने से बचाने की गुहार लगा रही है लेकिन उसे आश्वासन मिलने के अलावा कुछ भी नसीब नहीं हुआ। अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते प्रशिक्षक का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि उसने पत्नी से छुटकारा पाने के लिए जम्मू की अदालत में वाद भी दायर कर दिया। इतना ही नहीं उसने खेल अधिकारियों को झूठे शपथ-पत्र से भ्रमित कर मामले को रफा-दफा करने की भी नापाक कोशिश की।
पिछले साल प्रशिक्षक और उसकी शिष्या को भारतीय खेल प्राधिकरण के रोहतक (हरियाणा) केन्द्र में लगे जूनियर नेशनल कैम्प से एक साथ 21 से 24 जुलाई, 2019 तक गायब रहने की भी खूब चर्चा रही। तब साई ने इस वाकये के सिलसिले में शिविर से सम्बन्धित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद फैसला किया गया कि खिलाड़ी और प्रशिक्षक पर अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए शिविर से बाहर कर दिया जाए।

साई ने तीरंदाज और प्रशिक्षक को भेजे गए पत्र में लिखा था कि नेशनल कैम्प में अनुशासन का ध्यान रखना सबसे अहम है और सक्षम अधिकारियों ने इसे गम्भीरता से देखा जिससे अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत आपका नाम मौजूदा नेशनल कैम्प से तुरंत प्रभाव से हटाया जाता है। एक साल पूर्व के इस मामले से खेल विभाग के साथ ही जबलपुर का हर सदस्य वाकिफ है लेकिन मोहनी सलारिया की मदद करने की बजाय उसे फुटबाल बना दिया गया। इसे दुर्भाग्य कहें या कुछ और जिस प्रशिक्षक का मध्य प्रदेश तीरंदाजी एकेडमी से चार साल का अनुबंध 28 फरवरी, 2020 को ही समाप्त हो चुका है, उसका नाम विभाग द्वारा द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।

संचालनालय खेल, मध्य प्रदेश के अब तक के रवैए से आजिज, मोहनी सलारिया ने आखिरकार न्याय के लिए केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू के व्यक्तिगत मेल पर अपना एक शिकायती पत्र भेजा। यह पत्र मोहनी द्वारा भारतीय तीरंदाजी संघ के सचिव प्रमोद चंद्रूकर को भी भेजा गया। भला हो प्रमोद चंद्रूकर का जिन्होंने भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुण्डा को प्रशिक्षक के खिलाफ समाचार-पत्रों में प्रकाशित खबरों की कतरनें और केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू को प्रेषित पत्र भेज दिए और श्री मुण्डा ने मामले की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र प्रेषित कर इस बात के संकेत दिए कि वह खेलों में कदाचार के खिलाफ हैं।

प्रशिक्षक रिछपाल के मामले में सब कुछ शीशे की तरह साफ था बावजूद पूर्व खेल मंत्री जीतू पटवारी ने मोहनी को न्याय दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। मोहनी की कही सच मानें तो वह तीन मर्तबा जीतू पटवारी से उसका परिवार बचाने की गुहार लगाने के साथ पूर्व संचालक खेल डा. एस.एल. थाउसेन से मिलकर भी अपना दुखड़ा खूब रोई। उसने पूर्व संचालक वी.के. सिंह को भी पत्र प्रेषित किया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात निकला। 10 जुलाई को संचालक खेल का पदभार ग्रहण करने वाले पवन कुमार जैन को भी मोहनी पत्र प्रेषित कर चुकी है। श्री जैन ने दुखियारी को भरोसा दिया है कि उसे इंसाफ जरूर मिलेगा। श्री जैन भी इस बात से हैरत में हैं कि जिस प्रशिक्षक रिछपाल का अनुबंध 28 फरवरी को ही समाप्त हो चुका है, वह जबलपुर में क्यों और कैसे रुका है। भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुण्डा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र को 17 दिन हो चुके हैं लेकिन जांच की आंच कहां तक पहुंची, इसका भान किसी को नहीं है।

मध्य प्रदेश तीरंदाजी संघ का रवैया ढुलमुल और गैरजिम्मेदाराना

प्रशिक्षक रिछपाल और उसकी पत्नी के मामले में मध्य प्रदेश तीरंदाजी संघ का रवैया भी ढुलमुल और गैरजिम्मेदाराना कहा जा सकता है। मध्य प्रदेश तीरंदाजी संघ की सचिव प्रीति जैन और उनके पति भारतीय तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष धन्य कुमार जैन (डी.के. जैन) को इस मामले में सब कुछ पता है, लेकिन इन लोगों ने भी मोहनी की मदद नहीं की। संघ की सचिव होने के नाते प्रीति जैन को भारतीय तीरंदाजी संघ के साथ ही संचालनालय, खेल भोपाल को कम से कम एक पत्र तो लिखना ही था लेकिन इन्होंने भी अपने दायित्व का निर्वहन करने की जहमत नहीं उठाई। हां, रिछपाल की पल-पल की गतिविधियों से मोहनी सलारिया के कान जरूर भरती रहीं।

मध्य प्रदेश तत्कालीन खेल संचालक एसएल थाउसन ने एक नोटरी कराकर कराया था समझौता, पति कोच ने उड़ाई धज्जियां

पूरी घटना से खेल विभाग और मप्र शासन की भद्द पिट रही है। दो-तीन साल पुराने मामले को न तो विभाग के आला अफसर सुलझा पाए और न ही जबलपुर पुलिस ने किसी तरह की काउंसिलिंग कर निपटाने का जिम्मे उठाया। दो साल पहले भी इसी तरह का हंगामा अकादमी मे हुआ था। मामला भी जबलपुर के लॉर्डगंज थाने से लेकर एसपी तक पहुंचा था। बीच-बीच में कोच की पत्नी पुलिस अफसरों से अपनी ब्याथा सुनाती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी तरह की कार्यशैली खेल एवं युवा कल्याण विभाग की रही। पिछली 14 फरवरी को तत्कालीन खेल संचालक एसएल थाउसन ने एक नॉटरी कराकर 25 हजार रुपए हर माह देने का समझौता कराया था, लेकिन उस पर भी अमल नहीं हुआ। यहां बदमाशी यह हुई की कोच की पत्नी को नॉटरी की प्रति तक मुहैया नहीं कराई गई। लिहाजा, परेशान होकर वापस जम्मू लौट गई। यहां बता दें, कोच रिछपाल सिंह सिलारिया को आर्मी से हर माह 20 हजार रुपए पेंशन एवं खेल विभाग मप्र से एक लाख 35 हजार रुपए मिलते हैं। जिसमें से वह कोर्ट के आदेशानुसार मात्र 10 हजार रुपए मोहिनी के अकाउंट में जमा करता था, यह राशि भी कई माह से कोच ने जमा नहीं की है।

मध्य प्रदेश खेल विभाग लगा है कोच की काली करतूतों को दबाने, संचालक नहीं मिलना चाहते हैं मोहिनी से

मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक पवन जैन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं जब संचालक से मिलने रिछपाल सिंह सलारिया कोच की पत्नी अपनी बात रखने जम्मू से भोपाल स्थित संचनालय के दफ्तर पहुंची तो संचालक पवन जैन ने उनकी पत्नी से मिलने को इनकार कर दिया, पिछले 2 वर्षों से जबलपुर तीरंदाजी एकेडमी में छात्रों के शोषण की कहानियां चल रही है सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर जिन छात्राओं को टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति प्रदान की जाती है उनके साथ कहीं ना कहीं शारीरिक शोषण का मामला सुर्खियों में है इसकी शिकायत केंद्रीय मिनिस्टर एवं केंद्रीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंडा तक  पहुंच गई थी जिस को संज्ञान में लेते हुए अर्जुन मुंडा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखकर गंभीर अपराध छात्राओं के साथ शोषण की जांच करने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था परंतु मध्य प्रदेश सरकार और खेल विभाग ने इस चिट्ठी को दबा दिया, तीरंदाजी कोच रिचपाल की पत्नी मोहिनी सलारिया ने विभाग के अधिकारियों को खेल विभाग और अपने पति रिचपाल सलारिया के साथ छात्राओं के अवैध संबंध का खुलासा किया था रिचपाल की पत्नी ने अपने पति को छात्रा के साथ दो बार रंगे हाथ  एक रूम में पकड़ा था, उसका कहना है कि मध्य प्रदेश के खेल मंत्री अगर उसके पति और उस छात्रा को दिल्ली में नहीं रुकवाती तो उनकी जिंदगी में यह तूफान नहीं आता, तीरंदाजी अवार्ड पाने के बाद उस छात्रा और पति कोच के स्वागत सत्कार के लिए मध्य प्रदेश के खेल मंत्री ने उन्हें दिल्ली में करीब 7 दिवस रुकवाया था उसी दौरान कोच की पत्नी मोहनी सलारिया भी दिल्ली पहुंच गई थी जिन्होंने अपनी पत्नी के साथ तीरंदाजी छात्रा को  एक ही रूम मैं आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था जिसके बाद रिछपाल पाल सिंह ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे चुप करा दिया था।

कैसे होता है छात्राओं का शोषण पूरी कहानी जल्द  प्रस्तुत की जाएगी, बस थोड़ा सा इंतजार...


Saturday, March 13, 2021

बालाघाट बस दुर्घटना : बस पुलिया की रैलिंग तोड़ते हुए नाले में गिरी के पलटी, हादसे में 2 महिलाओं की मौत 27 यात्री घायल

 

बालाघाट बस दुर्घटना : बस पुलिया की रैलिंग तोड़ते हुए नाले में गिरी के पलटी, हादसे में 2 महिलाओं की मौत 27 यात्री घायल


ANI NEWS INDIA
  • बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति मंत्री श्री कावरे एवं विधायक श्री बिसेन ने शोक संवेदना व्यक्त की
  • मृतकों के परिवारों को 10-10 हजार रुपये स्वैच्छानुदान से देने की घोषणा
बालाघाट . मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री राम किशोर “नानो” कावरे एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट से इंदौर जा रही वर्मा ट्रेवल्स की बस के बीती रात में छिंदवाड़ा जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने और दो महिलाओं की मृत्यु होने पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
 
मंत्री श्री कावरे ने छिंदवाड़ा जिला प्रशासन को घायलों के उपचार के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री कावरे ने इस दुर्घटना में मृत नंदनी पति फैजल और रुपाली पति आशिष असाटी के परिवार को अपने स्वैच्छानुदान मद से 10-10 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है।
 
राकेश भारती, टीआइ, लावाघोघरी, छिंदवाड़ा ने बताया कि बालाघाट से इंदौर जा रही वर्मा ट्रैवल्स की बस गुरुवार 11 मार्च की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे लावाघोघरी से 8 किमी आगे मैनीखापा में दुर्घटना ग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार बस नाले पर बनी रैलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी तथा पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 27 अन्य यात्री घायल हो गए। बस के पलटने के बाद कुछ यात्री बस के कांच तोड़कर बाहर निकले तथा पुलिस को सूचना दी गई।
 
मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा पहुंचाया गया। मौके पर तत्काल लावाघोघरी पुलिस भी पहुंच गई तथा घायलों को बाहर निकालने का रेस्क्यू किया गया। दो यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जिसमें 22 वर्शीय नंदनी पति फैजल निवासी भोपाल तथा 36 वर्षीय रुपाली पति आशीष असाटी निवासी बालाघाट शामिल है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बस यात्रियों के अनुसार बस का चालक बस को तेज रफ्तार में चल रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
 
इस बस हादसे में 27 लोग घायल हुए है। घायलों में नरेंद्र गजभिए 58 वर्ष निवासी चार इमली भोपाल, संजू उईके 25 वर्ष कान्हीवाड़ा सिवनी, मुकेश डेहरिया 32 वर्ष अमरवाड़ा छिंदवाड़ा, ऋष्टि पोद्दार 10 वर्ष कोलार भोपाल, ऋखा खान 15 माह कोलार भोपाल, शैलेंद्र राहंगडहाले 29 वर्ष कटंगी बालाघाट, जितेंद्र चौधरी 30 वर्ष सिवनी, ब्रजनाथ हरिसागर 52 वर्ष बालाघाट, दिनेश जायसवाल 30 वर्ष सिहोर, ललित राजपूत 32 वर्ष सिवनी, शुभम पटेल 26 वर्ष छिंदवाड़ा, प्रदीप चौधरी 35 वर्ष सिवनी, अमन सोनी 24 वर्ष सिवनी, सौरभ गुप्ता 25 वर्ष सिवनी, रवि उईके 30 वर्ष सिवनी, तरुण हरिसागर 26 वर्ष बालाघाट, जसवंत बघेल 34 वर्ष सिवनी, अजय मारन 24 वर्ष मिसरोद भोपाल, यशस्वी 20 वर्ष लखनादौन सिवनी, नीना कश्यप 34 वर्ष बालाघाट, कामना जयरत 40 वर्ष सिवनी, शिवान असाटी 6 वर्ष बालाघाट, स्वाति असाटी 39 वर्ष बालाघाट, वैशाली असाटी 34 वर्ष बालाघाट, आदिती असाटी 11 वर्ष बालाघाट, अभिषेक असाटी 39 वर्ष बालाघाट, अथर्व असाटी ढाई वर्ष बालाघाट शामिल है।
 
बस बालाघाट से इंदौर जा रही थी रात्रि में 12.30 बजे करीब हादसा हुआ। बस एक पुलिया की रैलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी तथा पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है जबकि 27 यात्री घायल हुए है। सभी घायलों को देर रात ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news