Tuesday, December 27, 2022

हैवान बॉयफ्रेंड के घर पर चला बुलडोजर, थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित


हैवान बॉयफ्रेंड के घर पर चला बुलडोजर, थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित


https://aninewsindia.org/

एमपी के रीवा में गर्लफ्रेंड के साथ बर्बरता करने वाले बेरहम आशिक को पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के मऊगंज, रीवा में प्रेमिका के शादी की मांग करने पर प्रेमी ने उसे बुरी तरह पीटा. बेहोशी की हालत में लड़की को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. लड़की को पीटते हुए वीडियो वायरल होने पर आरोपी पंकज त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शिवराज सरकार ने उसके अवैध रूप से निर्मित घर रविवार को बुलडोजर चलवाया.

बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया

मामला रीवा जिले के मऊगंज का है. एक वायरल वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दिया थाप्रेमी द्वारा की गई प्रेमिका की पिटाई का यह वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. उसकी बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया. वायरल वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका गांव की सुनसान सड़क पर थे. 

युवती घंटों सड़क किनारे पड़ी रही

पंकज ने पहले युवती को थप्पड़ जड़ा फिर उसे जमीन पर पटककर लात मरता रहा. जब तक युवती बेहोश नहीं हो गई तब तक वो बर्बरताकरता रहा. युवती घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही. वहीं, पूरा घटनाक्रम पास ही खड़ा शख्स अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. 

थाना प्रभारी श्वेता मौर्य निलंबित

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया और धारा-151 में कार्रवाई करके खाना पूर्ति कर ली. इसके खाना पूर्ति कर ली. इसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस पर पुलिस एक्शन में और आरोपी पंकज त्रिपाठी के खिलाफ धारा 294, 323, 366, 506, 34 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है…

प्रेमिका की पिटाई करने वाले शख्य के घर पर चला बुलडोजर, सामने आया वीडियो


प्रेमिका की पिटाई करने वाले शख्य के घर पर चला बुलडोजर, सामने आया वीडियो

रीवा , मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल को दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पूरे मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने एक वीडियो भी ट्वीट किया. वीडियो में दिख रहा है कि एक बुलडोजर से आरोपी पंकज त्रिपाठी के घर को तोड़ा जा रहा है. CMO ने बताया कि घर को अवैध रूप से बने होने के कारण तोड़ा गया है.

इस पूरे मामले में रीवा के एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया, "पंकज त्रिपाठी नामक लड़का अपनी एक दोस्त को अपने गांव लेकर जा रहा था, इस दौरान उनका किसी बात पर विवाद हो गया और लड़के ने लड़की को बुरी तरह से मारा. पुलिस ने लड़की को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है."

तिवारी ने पुलिस को बताई विवाद की वजह

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी पंकज त्रिपाठी मऊगंज क्षेत्र के ढेरा गांव का रहने वाला है. तिवारी ने कहा कि पीड़िता और आरोपी के बीच संबंध थे और दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने युवती की पिटाई कर दी. जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दिख रहा है कि युवती और युवक कहीं जा रहे हैं और युवती उस युवक से बार-बार शादी करने के लिए कह रही है. इतने में ही युवक को गुस्सा आ जाता है और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर देता है.

आरोपी पर IPC की धारा 151 के तहत केस दर्ज

इस पूरे मामले में एक और अहम बात सामने आई. पीड़िता घटना की जानकारी देने थाने आई थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. हालांकि, पुलिस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरोपी को आईपीसी की धारा 151 (सार्वजनिक शांति भंग करना) के तहत हिरासत में लिया गया था और बाद में रिहा कर दिया गया था. वहीं अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी है.

Sunday, November 6, 2022

युवक ने युवती से शादी झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया


युवक ने युवती से शादी झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया


 बिलासपुर से हनीफ मेनन की रिपोर्ट

बिलासपुर जिले के पाली गांव की रहने वाली 35 वर्षीय युवती बिलासपुर मैं एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही थी 8 माह पूर्व बिलासपुर स्थित रिलायंस कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर 36 वर्षीय प्रिंसी से पीड़ित युवती का किसी ग्रुप से मोबाइल नंबर हासिल कर लिया.

उसके पश्चात लगातार युवती को फोन करता रहा मोबाइल से लगातार एक दूसरे से दोनों की बातचीत होती रही दोनों के बीच दोस्ती बढ़ते गई यह दोस्ती प्यार में बदल गई आरोपी युवक युवती से शादी झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा आठवां पश्चात युवक साजिद से मुकर गया यूपी लगातार शादी के लिए दबाव बनाते रही युवक अनसुना करता हुआ शहर छोड़ कर भाग गया लगातार फोन करने के पश्चात युवक ने मोबाइल बंद कर दिया पीड़ित युवती इस आशय की शिकायत लेकर सरकंडा थाना पहुंची

विगत 10 दिनों से युवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने सरकंडा थाने का चक्कर काटती रही परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया थक हार कर पीड़ित युवती बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के समक्ष पेश होकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सरकंडा थाना प्रभारी को कार्रवाई का आदेश दिया पुलिस आज युवती का बयान दर्ज कर डाक्टरी मुलाहिजा कराया,

36 वर्षीय प्रिंस सिंह रायपुर के समीप कुम्हारी का रहने वाला है तथा युवक के माता-पिता बिहार के हैं सरकंडा पुलिस यवती का बयान जारी कर पूरे मामले की जांच कर रही है

तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज, शासकीय नियमों की उड़ रही धज्जियां

 


जबलपुर, तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज है, शासकीय नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वो भी खेल मंत्री और संचालक की कृपा से लगातार मध्यप्रदेश तीरंदाजी अकैडमी में मैं अपना कार्यकाल पूरा कर रहा है, आखिर शासकीय नियम के विरुद्ध इनको नौकरी से क्यों नहीं बर्खास्त किया गया यह बताने वाला कोई सक्षम अधिकारी सामने नहीं आ रहा है. वही सारी जानकारी छुपा कर के विभाग से तनखा के नाम पर ले जा रही है मोटी रकम आखिर जब यह प्रकरण उजागर होगा तब यह नियम विरुद्ध दी गई तनख्वाह की वसूली कैसे की जाएगी.

पुलिस डायरी के अनुसार लॉर्डगंज थाने में 12 जनवरी 2021 को अपराध क्रमांक 38 / 2021 धारा 294, 223, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ, मुकदमा दर्ज होने के बाद रिछपाल सलारिया की गिरफ्तारी हुई एवं उसके खिलाफ माननीय न्यायालय कोर्ट नंबर और जज 22 – सिविल जज क्लास- I और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक प्रताप सिंह की अदालत में 23 जून 2021 को आरसीटी 3314 / 2021 चालान पेश किया गया. इस प्रकरण में 4 नवंबर 2022 को माननीय न्यायालय की हैं पेशी नियत है. परंतु जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जबलपुर आशीष पांडे को सूचना दी तो उनका कहना है कि हमको क्या करना है हमें तो प्रकरण की जानकारी नहीं है इसलिए हम जब आप भी यही देते हैं कि इस पार्सल आर्य के ऊपर कोई प्रकरण दर्ज नहीं है परंतु इनके द्वारा लोकल क्षेत्र थाना लार्डगंज थाने में दर्ज प्रकरण दिखाई नहीं दे रहा.

तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज, शासकीय नियमों की उड़ रही धज्जियां

पूर्व डीएसओ ने संचालक खेल विभाग को प्रकरण की गलत जानकारी
जबलपुर खेल और युवा कल्याण विभाग जिला जबलपुर के डीएसओ ने 2021 मैं एक प्रमाण पत्र जारी कर अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी रिचपाल सलारिया को क्लीन चिट देते हुए संचालक खेल भोपाल को गलत जानकारी से अवगत कराया था कि रिछपाल सलारिया के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है उक्त प्रमाण पत्र के आधार पर रिचपाल सलारिया ने बकायदा भोपाल से नई पदस्थापना प्राप्त कर ली और एग्रीमेंट करके आज मध्यप्रदेश तीरंदाजी अकैडमी में प्रमुख कोच के पद पर पदस्थ हैं.

अगली कड़ी में कौन है वह अधिकारी जिसने अपराधिक प्रकरण दर्ज होते हुए रिछपाल सिंह सलारिया को क्लीन चिट दी है

Tuesday, October 18, 2022

कलमकारों की निष्पक्षता व स्वतंत्रता पर आंच नहीं आने दूंगी – आरती त्रिपाठी


कलमकारों की निष्पक्षता व स्वतंत्रता पर आंच नहीं आने दूंगी – आरती त्रिपाठी

नई दिल्ली। पिछले दिनों प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा गुजरानवाला टाउन के सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ।

उसी अवसर पर दिल्ली के कई पत्रकार संगठन जिसमें आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी, आई.एफ.डब्लू.जे., इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के महासचिव परमानंद पांडे, भारतीय मीडिया कल्याण संघ के अध्यक्ष राजीव निशाना, डीडी न्यूज़ के संपादक मनीष बाजपेयी, भारतीय महिला प्रेस कॉर्प्स नई दिल्ली की अध्यक्ष शोभना जैन, निस्कोर्ट मीडिया गाजियाबाद की प्रधानाचार्या प्रो. रितु दुबे तिवारी, डीयू पत्रकारिता विद्यालय के निदेशक प्रो. जे पी दुबे सहित कार्यक्रम के आयोजक एवं ब्रह्माकुमारी संस्था के दिल्ली और यूपी, रूस व अन्य देश में सेवाकेन्द्रों की निर्देशिका राजयोगिनी बीके चक्रधारी आदि भव्य कार्यक्रम के प्रतिभागी बने।

कार्यक्रम में आइसना की राष्ट्रीय महासचिव आरती त्रिपाठी ने अपनी मंचीय भाषण में कहा कि यह विश्वविद्यालय संगठन विश्व का आडंबर रहित संगठन है इसके संस्थापक ब्रम्हा बाबा ने शिव बाबा की प्रेरणा से भारत देश के सभी प्रदेशों व उनके अधिकांश जनपदों मे 75000 से अधिक विश्वविद्यालय की शाखाएं स्थापित की हैं और लगभग 140 देशों में शाखाएं सेवारत हैं। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य विश्व को एकजुट करके पुनः रामराज्य स्थापित करना है। करोड़ों की संख्या मे भाई व बहनें इस पुण्य कार्य को सफल बनाने मे निरंतर सेवारत हैं।

भारत देश में विशेष रूप से हम सब पर मानसिक तनाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इस तनाव को कम व दूर आप सभी पत्रकारों की निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्भीक कलम कर सकती है। आप अपनी कलम की शक्ति को पहचानें, आपकी कलम से ही सरकारें बनती व बिगड़ती हैं। यह वही कलम है जिसने महान भारत देश को अंग्रेज़ों से आज़ाद कराने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कुर्बानी दी व जेल गये और प्रताड़ना सही है और जीवनदान देकर देश को आज़ाद कराने मे अहम भूमिका निभाई है। इस कुर्बानी को नकारा नही जा सकता है।

आज निरंकुश शासन व प्रशासन को भी इस कलम के द्वारा ठीक किया जा सकता है। उस समय देश साधनविहीन था। आज़ादी के दिवाने पत्रकार आज़ादी के लिए रातभर जागकर, हाथ से कलम चलाकर समाचारपत्र तैयार करते थे व सुबह हाथ से लिखे समाचारपत्र को झोले में भरकर जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव पैदल चलकर आज़ादी की ज्योत जलाते थे और संघर्ष के लिए लोगों को प्रेरित करते थे।

दैहिक, दैविक, भौतिक तापा रामराज्य काहू नहीं व्यापा। रामराज्य में सभी सम्पन्न थे व कोई दुःखी नही था। इस समय भी सभी भारतवासी रामराज्य की तरह खुशहाली चाहते हैं, यह तभी संभव होगा जब आपकी लेखनी स्वतंत्र, निष्पक्ष व निडर होगी और इसके लिए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का देश में गठन किया गया। यदि कोई आपकी लेखनी में बाधक बनता है तो मैं आरती त्रिपाठी सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से आपको विश्वास दिलाती हूँ कि आपकी निष्पक्षता व स्वतंत्रता पर कहीं आंच नहीं आने दूंगी बशर्ते आप निर्भीक होकर पी.सी.आई. को अवगत करायेंगे।

मैं कार्यक्रम के आयोजक सुशांत भाई व चन्द्रकला बहन व अन्य सभी भाई बहनों का आभार प्रकट करती हूँ कि इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार जगत शिरोमणियों के बीच मुझे सम्मानित करते हुए विचार प्रकट करने का अवसर प्रदान किया।


इस कार्यक्रम में पूर्व सम्मानित बु़द्धजीवी वक्ताओं ने कार्यक्रम के विषय व शीर्षक पर विस्तृत रूप से अपने विचार प्रकट किये।

Thursday, October 13, 2022

बिशप पीसी सिंह के कारनामों की लंबी सूची, पत्नी के नाम पर बटोरा रुपया


 पीसी सिंह एवं पत्नी नोरा सिंह 

खबरों भेजने के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर. स्कूल और सोसायटी के पैसों और संपत्ति को खुर्दबुर्द कर अपने नाम पर कराने वाले बिशप पीसी सिंह के एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि पीसी सिंह ने अपनी पत्नी नोरा सिंह को कई संस्थाओं में डायरेक्टर तो कई संस्थाओं में मैनेजर बना रखा है। हर माह नोरा को संस्थाओं से तनख्वाह भी दी जाती है।

पत्नी को कई संस्थाओं में डायरेक्टर व मैनेजर बनाकर बटोरता था मोटा वेतन

जानकारी के अनुसार 2004 से अब तक नोरा संस्थाओं से एक करोड़ रुपए से अधिक तनख्वाह ले चुकी हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है। बिशप पीसी सिंह सेंट्रल जेल में बंद हैं। ईओडब्ल्यू के साथ ईडी भी बिशप के काले कारनामों की जांच कर रही है।

पत्नी को इन पदों पर बिठाया
बिशप पीसी सिंह ने पत्नी नोरा को जबलपुर स्थित विकास आशा केन्द्र और शिशु संगोपन गृह का पूर्वकालिक वेतनभोगी डायरेक्टर बनाया था। इसके अलावा नोरा को क्राइस्ट चर्च सीनियर स्कूल फॉर ब्वायज एंड गर्ल्स आईसीएसी विंग, क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल हॉस्टल, स्कूल विथ नो इन्फ्रास्ट्रक्चर का मैनेजर बनाया था। साथ ही कटनी के वाडस्ले हिन्दू स्कूल, दमोह स्थित मिशन स्कूल और बर्जेस गर्ल्स हॉस्टल बिलासपुर का भी मैनेजर बनाया था। सभी संस्थाओं से नोरा को पांच हजार से 15 हजार रुपए प्रतिमाह (कुल 60 हजार) वेतन मिलता था।

Certificate in Community health (CCH) January Session 2023 Admission

 Certificate in Community health (CCH) January Session 2023 Admission

Community Health Certificate Admission 2023


इसाई समाज के कलंक पीसी सिंह, सुरेश जैकब के बाद बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष सिंह गिरफ्तार

 



पीसी सिंह, सुरेश जैकब के बाद बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष सिंह गिरफ्तार, लगातार होंगी और भी कई गिरफ्तारी 

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष सिंह गिरफ्तारः पुलिस थोड़ी देर में कोर्ट में करेगी पेश, एक दिन पहले राइट हैंड सुरेश जैकब हुआ था गिरफ्तार

जबलपुर। इसाई समाज पर लगातार कलंक लगता जा रहा है, इसी कड़ी में आज बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष सिंह गिरफ्तार हो गया है। ईओडब्ल्यू ने पीयूष सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के आधार मिले सुबूतों के आधार पर EOW ने गिरफ्तार किया है। थोड़ी देर में पीयूष सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले 11 अक्टूबर को पुलिस ने पीसी सिंह के राइट हैंड सुरेश जैकब को गिरफ्तार किया था। 

Piyush Paul Singh

इसे भी पढ़े :- बिशप पीसी सिंह का राइट हैंड सुरेश जैकब गिरफ्तार : पीसी सिंह के काले कारनामों में शामिल है बीते दिनों ईओडब्ल्यू ने की थी पूछताछ

पुलिस को पीयूष के खिलाफ साक्ष्य मिले थे जिसमें यह साफ हो गया था कि पीसी सिंह के साथ ही पीयूष भी अपने पिता के साथ उनके काले कारनामों में लिप्त था, पीयूष पाल क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्रिंसिपल था, जिसे नियम विरुद्ध तरीके से पीसी सिंह ने यह पद सौंपा था। फिलहाल पीयूष को कोर्ट में पेश किया गया है। 

Piyush Paul Singh

इसे भी पढ़े :- पूर्व बिशप पीसी सिंह गैंग ने पचमढ़ी में किया 300 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा

तलब गौरतलब है कि EOW जबलपुर ने शिकायते मिलने के बाद पीसी सिंह के जबलपुर स्थित घर में छापा मारा था यहाँ से उन्हे करोड़ों की नकदी और साथ ही जेवर और करीबन 143 बैंक अकाउंट के साथ ही करीबन 27 जमीनो और मकानों के दस्तावेज मिले थे इसके बाद पीसी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया था

Piyush Paul Singh

इसे भी पढ़े :- बिशप पीसी सिंह गोवा में समाज के पैसे को कैसे उड़ाया, फाइव स्टार होटलों पब में दारू डांस अय्याशी फिल्मी गानों में झूमते बिशप और पास्टर देखिए पूरी वीडियो स्टोरी…

वही पीसी सिंह को बिशप के पद से भी हटा दिया गया था, इस पूरी कार्रवाई में EOW जबलपुर एसपी देवेन्द्र सिंह राजपूत के निर्देशन में पीसी सिंह के घर पर हुई छापामार कार्रवाई के बाद कई बड़े खुलासे हुए थे जिनकी गूंज न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में हुई थी,  पूर्व बिशप पीसी सिंह फिलहाल जबलपुर केन्द्रीय कारागार में है।

Piyush Paul Singh

इसे भी पढ़े :- पीसी सिंह ने कार्यालय की जमीन को कराया अपने नाम, बेटे को प्राचार्य बना कर रहा था घोटाला

जानें क्‍या है मामला

ईओडब्ल्यू ने 8 सितंबर को पीसी सिंह के घर और कार्यालय पर छापा मारा था। इस कार्रवाई में 1 करोड़ 65 लाख रुपये नकद, 80 लाख 72 हजार रुपये के सोने के आभूषण, 118 पाउंड, 18 हजार 352 अमेरिकी डॉलर, 48 के दस्तावेज समेत 17 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। बैंक खाते जब्त किए गए। दो करोड़ तीन लाख रुपये के दस एफडीआर मिली है। 174 बैंक खातों में से 128 पीसी सिंह, उनके रिश्तेदारों और संगठनों के हैं। पीसी सिंह, सुरेश जैकब फिलहाल जेल में है।

Wednesday, October 12, 2022

16 श्रृंगार : करवा चौथ पर चाँद की तरह दमकता चेहरा पाएं : शहनाज हुसैन


16 श्रृंगार : करवा चौथ पर चाँद की तरह दमकता चेहरा पाएं : शहनाज हुसैन

 महिलाओ का सबसे पसंदीदा त्यौहार करवा चौथ नज़दीक आ गया है और ऐसे में खूबसूरत दिखने का क्रेज पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है / अगर ये आपका पहला करवा चौथ है तो आपका उत्साह और उमंग  हिलोरे  मार रही होगी  और जाहिर है  आप ने त्यौहार की तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी | 

करवा चौथ के दिन सभी सुहागन महिलाएँ 16 श्रृंगार करती हैं /उस दिन उनका चेहरा बिलकुल चाँद की तरह खिला नज़र आता है 

 करवा चौथ  के पवित्र दिन सभी बिबाहित महिलाएं अपने हाथों में  मेहंदी , बिन्दी  तथा  पूरे श्रृंगार  के साथ दिन भर  अपने जीवन साथी की लम्बी उम्र तथा  सुखी दाम्पत्य  जीवन के लिए  निर्जल  व्रत तथा पूजा करती हैं /इस तयौहार में महिलाएं पुरे उत्साह से संजने संबरने के बाद अपने पति के लम्बी उम्र तथा स्वस्थ्य के लिए  पुरे बिधि बिधानों के साथ ब्रत और पूजा करती हैं / इस पवित्र दिन  महिलाएं श्री गणेश ,माँ गौरी  तथा चन्द्रमा  की पूजा करती हैं /इस दिन महिलाओँ  में सजने संवरने  का बहूत क्रेज होता है कहा जाता है की इस दिन व्रत रखने से महिलाओं के सौन्दर्य में चाँद जैसा  निखार उभरता है / हालाँकि आजकल महिलाओं में  सजने संवरने में ब्यूटी पार्लर और मॉल का प्रचलन शुरू हो गया है लेकिन अगर आप सचमुच सबसे अलग दिखना चाहती हैं  तो इस त्यौहार की तैयारियां हफ्ते भर पहले कर लें तथा ब्यूटी पार्लर के  महंगे सौन्दर्य प्रसाधनों की बजाय घरेलू  हर्बल प्रसाधनों  के उपयोग से आप हुसन  की मलिका बन सकती हैं तथा आप  दमकी दमकी नज़र आएँगी चाहे मौसम का मिज़ाज़ कूछ भी हो

इस बार कोरोना के डर का साया आपके उत्साह पर भी पड़ सकता है इसलिए सभी तैयरियां समय से पहले ही पूरी कर लें /वैक्सिंग ,थ्रेडिंग ,मैनीक्योर ,पेडीक्योर और फेसिअल आदि मेहंदी लगाने से पहले ही कर लें ताकि बाजार में उत्स्व के रश से बच सकें  तथा सामाजिक दुरी आदि के सरकारी नियमों का पूरी तरह पालन कर सकें / करवा चौथ में हाथों /पांवो पर मेहँदी लगाने की सदियों पुरानी समृद्ध परम्परा है / आप को मेहंदी त्यौहार से एक दो दिन पहले लगानी चाहिए ताकि ब्रत के दिन मेहँदी सुख कर डार्क कलर की हो जाये /मेहँदी लगाने के बाद इसे प्रकृतिक तौर पर सूखने दें /आपके हाथ में मेहँदी जितनी देर ज्यादा लगी रहेगी उतना ही बह सुर्ख रंग ग्रहण करेगी /सुख जाने पर मेहँदी को रगड़ रगड़ कर हटाएँ तथा हाथों को पानी से ना धोएं /मेहंदी लगाने के बाद हाथों को पानी से बचा कर रखें अन्यथा मेहँदी का रंग फीका पड़ सकता है / जब महिलाएं मेहँदी लगे हाथों से धार्मिक संस्कार करती हैं तो इसे शुभ माना जाता है    

हालाँकि महिलाएं इस त्यौहार की खरीद दारी काफी पहले से ही कर देती हैं लेकिन फिर भी जरूरी सौंदर्य प्रसाधन छूट ही जाते है / इसलिए त्यौहार की तैयारियों में ब्यस्तता के बीच आप  लिप कलर , आई मेक  अप , नेल कलर आदि जरूरी सौन्दर्य प्रसाधन  समय रहते ही ले लें / अगर आप बालों में मेहँदी /रंग लगाती हैं तो भी  हेयर कलर , हेयर स्टाइल ,हेयर कट ,नेल आर्ट आदि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट दो तीन दिन पहले ही करबा लें ताकि गलती /गड़बड़ी आदि को समय रहते ठीक किया जा सके / इस दिन लाल रंग की कांच की चूड़ियां आप के सौन्दर्य  को निखारने में अहम भूमिका अदा करेंगी   /  इस त्यौहार में हम ज्यादातर अपने चेहरे पर ज्यादा फोकस करते हैं  लेकिन अगर आप बास्तब में  दमकती त्वचा पानी चाहती हैं  तो आपको  अपने चेहरे तथा शरीर दोनों  की सुन्दरता पर फोकस करना पड़ेगा /  चेहरे की बजाय पुरे शरीर की त्वचा की उचित देखभाल आप के सौन्दर्य को प्रकृतिक निखार देगी /   

इस पावन त्यौहार में ज्यादातर अपने पुराने सौन्दर्य प्रसाधनों/ ट्रीटमेंट  पर भरोसा रखें तथा कोई नया सौन्दर्य प्रसाधन टेस्ट करने से परहेज करें क्योंकि अगर नया सौन्दर्य प्रसाधन आपकी त्वचा या ब्यक्तित्व पर खरा नहीं उतरा तो आप का मूड खराब हो जायेगा /

बालों को अलग करके मांग के बीच में सिन्दूर लगाना बिबाहित महिला की निशानी माना जाता है और करवा चौथ के त्यौहार में इस परम्परा का वहन करना चाहिए / गोल्ड सेटिंग में काले मनकों से जड़ित मंगलसूत्र   आपके पवित्र प्यार को दर्शाने के साथ ही बुरी नज़र से भी बचाएगा /

  इस दिन अपनी खूबसूरती को निखारने में ब्यूटी सैलून्स की बजाय अपने पर ज्यादा भरोसा रखें / अपनी त्वचा को नियमित रूप से एलो वेरा ,ग्रीन टी ,शहद का पोषण दें / आप नहाती बार दूध का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा   
   करवा चौथ  में अपने शरीर की नमी बनाये रखने के लिए आप पहले से ही रोजाना   नियमित रूप से आठ दस गिलास पानी पिएं / अपनी दिनचर्या में जूस ,निम्बू पानी , नारियल पानी , सूप  तथा मौसमी फलों  आदि को जरूर शामिल करें / यह सुनिश्चित करें की आपकी त्वचा पूरी तरह से मॉइस्चरीज़ड  रहे / मेक अप से पहले अपनी त्वचा पर उपयुक्त मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें / आजकल  पुरे देश में प्रदूषण खतरनाक  स्तर को पार कर रहा है तो ऐसे में जहां आप कोरोना वायरस से बचने के लिए फेस मास्क का उपयोग करें तो  दूसरी और अपनी त्वचा / शरीर की सुन्दरता को    हानिकारक धूल ,मिटटी  और प्रदूषण की मार से बचाने के लिए घर से बाहर जाते समय अपने चेहरे तथा खुले भागों को स्कार्फ़ /कपड़े से ढक लें  ताकि आपकी त्वचा को शील्ड मिल सके /  

 करवा चौथ  से  तीन दिन  पहले हाथों तथा पावों  की सुंदरता पर फोक्स  करने के बाद मेहंदी लगाएं / मेहंदी  लगाने के दो घण्टे बाद नीम्बू  और चीनी के मिश्रण से इसे हटा दें /  शहद और दूध का फेस मास्क आपकी त्वचा की नमी बरकरार रखते हुए भी आपकी  त्वचा  को मुलायम , आकर्षक बना देते हैं / आप    दूध  में शहद मिलाकर बने फेस मास्क को त्वचा पर दस मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धो डालिये   
 आप अपनी त्वचा को सापफ करके उस पर सनस्क्रीन तथा माइस्चराइजर का प्रयोग कीजिए तैलीय त्वचा के लिए एस्ट्रीजन्ट लोशन का प्रयोग करने के बाद पाऊडर लगाऐ। तैलीय त्वचा के लिए ज्यादा पाऊडर का प्रयोग मत करें तथा चेहरे के तैलीय भागों पर ही ध्यान दे। पूरे चेहरे तथा गर्दन पर हल्की गीली स्पंज से पाऊडर का प्रयोग करें। इससे चेहरे का सौंदर्य लम्बे समय तक बना रहता है। दो चम्मच गेहूं चोकर ,एक चम्मच बादाम तेल , दही ,शहद और गुलाब जल का पेस्ट बना कर इसे चेहरे पर लगा कर 20  मिनट बाद धोने से चेहरे की सुन्दरता  निखर जाती है  तथा चेहरा खिला खिला रहता है  

अगर आप पफाउंडेशन का प्रयोग करना चाहती है तो केवल जल आधरित पफांउडेशन का ही प्रयोग करें तथा हल्के कवरेज के लिए एक या दो बूंद पानी प्रयोग मंे ला सकती है। पफांउंडेंशन जितना भी सम्भव है आपकी त्वचा के रंग से मेल जोल खाती होनी चाहिए तथा उसके बाद पाऊडर का उपयोग करें। चेहरे पर प्रकृति आभा के लिए अच्छी तरह ब्लैड करके गालों को ब्लशर से चमकाए।आंखों की सुन्दरता के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाऐं। आंखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडों का प्रयोग करंे तथा इसके बाद मस्कारा का प्रयोग करें जिससे आंखों पर चमक आ जाएगी तथा मेकअप में भारीपन की दिखावट भी नहीं होगी। मस्कारा को एक भारी मुलम्मे की बजाय दो हल्की तहों में करना चाहिए। पहला कोट करने के बाद इसे सूखने दें तथा इसे कंघी या ब्रश  कर लें। इसके बाद दूसरा कोट कीजिए तथा पहली प्रक्रिया को दोहराईये। इसके बाद दूसरा कोट कीजिए तथा पहली प्रक्रिया को दोहराईए।   सबसे बाद में लगाई जाने बाली लिपस्टिक  से पता चलता है की आप का मेक अप सही हुआ है या नहीं /  लिपस्टिक की गलत शेड आपके पुरे लुक को खराब कर सकती है / हमेशा अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही लिपस्टिक की शेड का चयन करें और अगर आपने आई मेक अप डार्क किया है तो हलके रंग की लिपस्टिक का चयन करें   

लिपस्टिक की सुन्दरता के लिए घने गहरे रंगों का उपयोग न करें क्योंकि चमकीली लाईट में यह ज्यादा गहरे दिखाई देते हैं जिससे आपकी आभा पर विपरित असर दिखाई देता है। सौंदर्य पर चार चांद लगाने के लिए गुलाबी, ताम्रवर्णी, कांस्यवर्णी रंगों का प्रयोग करें। नारंगी रंग या नारंगी शेड का प्रयोग पफैशन का नया प्रचलन है। विकल्प के तौर पर आप हल्के बैंगनी तथा गुलाबी रंगों का प्रयोग भी कर सकतेी है लेकिन यह सभ्ीा रंग अत्याध्कि चमकीले नहीं होने चाहिए। बिन्दी करवा चैथ के सौन्दर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है।  अपनी पोशाक से मिलती जुलतें रंग की सजावटी बिन्दी का प्रयोग करें। छोटे चमकीले रत्नों से जडि़त बिन्दी कापफी आर्कषक लगती है।  अपने सौन्दर्य में इत्रा लगाना कभी न भूलें क्योंकि यह सोने पर सुहागें का काम करता है उचित जीवनशैली अपनाने से चहेरे पर चमक तथा उत्साह की झलक मिलती है। तेजस्वी आभा के लिए उचित पोषाहार, व्यायाम पर्याप्त नींद, तथा विश्राम अत्यन्त आवश्यक है। त्यौहार से कुछ हफ्रते पहले हल्का व्यायाम तथा पैदल चलने की आदत डालनी चाहिए। पैदल चलना शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ्य दोनों के लिए अत्यन्त लाभकारी साबित होता है।मन की शान्ति तथा स्वास्थ्य के लिए लम्बी गहरी सांसे सबसे ज्यादा लाभप्रद मानी जाती है।करवाचैथ के त्यौहार के दिन नई दुल्हनें तथा युवा महिलाएं दुल्हनों जैसी पोशाक पहनना पसन्द करती है जिससे उन्हें दुल्हन जैसा अहसास प्रदान होने का दुबारा अवसर मिलता है।

आज के दौर में परम्पारिक लाल रंग के साथ-साथ गहरा गुलाबी रंग, हल्का गुलाबी रंग, हल्का नीला रंग, पिफरोजी नीला रंग, हल्का बैंगनी रंग, स्ट्राबैरी, कांस्य, जामुनी रंग भी कापफी आकर्षक तथा लोकप्रिय माने जाते है। युवा महिलाओं में दो रंगों का मिश्रण भी कापफी लोकप्रिय माना जाता है।डैªस के तौर पर लैहंगा चोली कापफी लोकप्रिय हैं या महिलाएं घने अलंकृत कुर्ते के साथ सलवार - कुर्ते का प्रयोग भी कर सकती है। साड़ी के परम्पारिक तरीके से पहनने की बजाय इस तरीके से पहनना चाहिए ताकि सजावटी चोली तथा सघन आंचल की खूबसरूती सापफ तौर पर झलकती रहे। सिली हुई साडि़यों का नया टैªंड चल पड़ा है जिसे आच्छादित नहीं करना पड़ता।करवाचैथ में विवाह की तरह विभिन्न आर्कषक पौशाकें पहनी जा सकती है। इस त्यौहार में जरदोजी, जाली क्रेप तथा पतली रेशमी कपड़े वाली पौशाकों को उपयोग में लाया जा सकता है। इस त्यौहार में हीरे सहित सपफेद या रंगीन रत्नों से जडि़त आभूषण प्रयोग में लाए जाते हैं।

परम्परा पौशाक में आभूषण भी परम्परागत आकर्षक दिखाई देने चाहिए। लेकिन यदि आध्ुनिक लुक हो तो महिलाऐ प्रभावशाली आध्ुनिक आभूषण भी पहन सकती है।करवाचैथ में मुख्यतः परम्पारिक पोशाको तथा परिधनों को ही पसन्द किया जाता है क्योंकि इनका सम्बन्ध् व्रत तथा पूजा अर्चना से सीध्े तौर पर जुड़ा है। हालांकि बदलते आध्ुनिक परिवेश में पिफल्मों तथा पफैशन का प्रभाव भी कुछ हद तक इस व्रत में दिखने में मिल जाता है।
लेखिका अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय है।

पीसी सिंह के बाद सुरेश जैकब पहुंचे जेल साक्ष्य प्रमाण मिटाने 3 महीने की छुट्टी में रचना सिंह - नितिन लॉरेंस

  


पीसी सिंह के बाद सुरेश जैकब पहुंचे जेल साक्ष्य प्रमाण मिटाने 3 महीने की छुट्टी में रचना सिंह

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

रचना सिंह और संजय सिंह जर्मनी भागने की तैयारी पर!

देश के दुश्मन को अपना दोस्त बनाया था पीसी सिंह दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड रियाज भाटी को देश के गद्दारों के साथ मिलकर संरक्षण देने वालों पर देश विरोधी की कार्रवाई की मांग

पीसी सिंह के जेल जाने के बाद से ही उनके राजदारों के काले राज भी लगातार सामने आ रहे हैं। जिसके बाद उनके गैंग के लोगों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। और इसके सबसे पहले शिकार सुरेश जैकब बने। सुरेश जैकब के जेल जाते ही अब पी सी गैंग के बचे मुख्य राजदार संजय सिंह, रचना सिंह, मास्टरमाइंड बी के नायक जो वर्तमान में मॉडरेटर पद की कुर्सी संभाल रहे हैं, डेनिश लाल, प्रयागराज निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी, जोशुआ रत्नम,अनुराधा अमोस व डेविड लुके की बेचैनी बढ़ती जा रही है। क्योंकि पीसी सिंह के जेल जाने के बाद भी इन सब को सुरेश जैकब से उम्मीद थी कि उनके रहते वह सुरक्षित बच जाएंगे और पीसी सिंह के जेल जाने के बाद भी इनका गैरकानूनी कारनामा जारी था।

इसे भी पढ़े :- बिशप पीसी सिंह का राइट हैंड सुरेश जैकब गिरफ्तार : पीसी सिंह के काले कारनामों में शामिल है बीते दिनों ओडब्ल्यू ने की थी पूछताछ

लेकिन जब इनको हेराफेरी करने की कमांड देने वाले सुरेश जैकब भी जेल चले गए तो सब के तोते उड़ गए। गलत व्यक्ति अक्सर अपने आप को बचाने के लिए ऐसी गलती कर देता है जिससे उसके गलत होने का प्रमाण खुद ब खुद साबित हो जाता है और कुछ ऐसा ही रचना सिंह ने किया। सुरेश जैकब के जेल जाते ही रचना सिंह के ऊपर खुद के जेल जाने और अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति के हाथ से निकल जाने का डर इस हद तक हावी हुआ कि उन्होंने स्कूल से 3 महीने की छुट्टी ले ली।

रचना सिंह नागपुर स्कूलों में जबरदस्ती पैसे देने का दबाव बनाती थी और स्कूलों से लाखों रुपए की वसूली करती थी

यह वही रचना सिंह है जो नागपुर स्कूलों में जबरदस्ती पैसे देने का दबाव बनाती थी और स्कूलों से लाखों रुपए की वसूली करती थी। एक हिसाब से देखा जाए तो गैर व्यापारिक संस्था कहे जाने वाले स्कूल को रचना सिंह ने अपने व्यापार का मुख्य ठिकाना बना लिया था। और इन स्कूलों से मिलने वाले पैसों का उपयोग यह अपनी संपत्ति को बढ़ाने में करते थे इतना ही नहीं रचना सिंह द्वारा इन्हीं पैसों से पीसी सिंह को सोना भी खरीद कर दिया जाता था।

इसे भी पढ़े :- पूर्व बिशप पीसी सिंह गैंग ने पचमढ़ी में किया 300 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा

लेकिन गलत कर्मों का फल भुगतना ही होता है। जब पीसी सिंह सलाखों के पीछे गए तो सुरेश जैकब भी इसी तरह गायब हो गए थे ठीक उसी तरह जैसे ही सुरेश जैकब के इशारों में नाचने वाली रचना सिंह को इस बात का पता चला कि अब उनके दूसरे मास्टरमाइंड भी सलाखों के पीछे पहुंच गए तो वह अपनी सुध बुध खो बैठी और खुद को बचाने के लिए 3 महीने की छुट्टी ले ली ताकि वह अपने खिलाफ साक्ष्य प्रमाण को छुपा कर या नष्ट कर अपने आप को बचा सके। आप सभी को यह बताने की आवश्यकता नहीं की रचना सिंह द्वारा ऐसा करना खुद इस बात का खुला प्रमाण है कि वह भी पीसी सिंह के बड़े से बड़े अपराधी कृतियों में बराबर की भागीदार है। अगर ऐसा नहीं है, यदि वह सच्चाई से अपना काम कर रही हैं तो उन्हें ना ही छुट्टी लेने की जरूरत पड़ती और ना ही अपना मुंह छुपाने की जरूरत पड़ती।

सुरेश जैकब के इशारों में नाचने वाली रचना सिंह को इस बात का पता चला कि अब उनके दूसरे मास्टरमाइंड भी सलाखों के पीछे पहुंच गए तो वह अपनी सुध बुध खो बैठी और खुद को बचाने के लिए 3 महीने की छुट्टी ले ली

लेकिन आपको बताना चाहूंगा की पीसी सिंह के गैंग से जुड़े कोई भी व्यक्ति अपने अपराधों में बराबर की भागीदारी निभाने वाले राजदारों के प्रति समर्पित ही नहीं है और इसका नजारा तो तभी आप सबको देखने को मिल गया जब डेनिस लाल जो स्वयं पीसी सिंह के हर गलत कृतियों के कारगुजारी के साथी थे। बेनामी सम्पतियों के अवैध कागज बनाने का काम करते थे। बेनामी संपत्ति से बनाई गई संपत्ति को फेरबदल कर पीसी सिंह के लिए संपत्ति बनाने में मुख्य भूमिका निभाते थे। उन्होंने स्वयं खुद को बचाने के लिए पुलिस के सामने पीसी सिंह के ही सारे राज उगल दिए। इस समय पीसी सिंह गैंग के इन सभी मुख्य सदस्यों के बीच एक दूसरे के खिलाफ जाकर खुद को बचाने की होड़ मची हुई है।

इसे भी पढ़े :- बिशप पीसी सिंह गोवा में समाज के पैसे को कैसे उड़ाया, फाइव स्टार होटलों पब में दारू डांस अय्याशी फिल्मी गानों में झूमते बिशप और पास्टर देखिए पूरी वीडियो स्टोरी…

इसी कड़ी में इस बात से भी आपको वाकिफ कराना चाहूंगा कि पीसी सिंह और सुरेश जैकब को अपने पद का इतना घमंड था और उसका इस्तेमाल वह इस हद तक अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए करते थे कि दोनों ने मिलकर अपने बेटे पीयूष सिंह और क्षितिज जैकब को कम उम्र में ही जबलपुर स्कूल में प्रिंसिपल बना दिया। बिना उनकी परिपक्वता या इस बात को जाने कि वह इतने बड़े ओहदे में बैठने के लायक है भी या नहीं। सरासर इन लोगों ने मिलकर अपने पद को ही समाज की सेवा के लिए नहीं अपितु अपने व्यक्तिगत लाभ को भुनाने के लिए उपयोग में लाया है। इस स्कूल के भी कारनामे कुछ कम नहीं। यहां भी बहुत से पैसे गबन और हेरा फेरी के मामले सामने आए है। अगर पीसी सिंह और सुरेश जैकब के सगे संबंधियों पर भी कार्रवाई होती है तो इस बात की 100% गारंटी है कि वहां से भी करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का खुलासा होगा।

बिशप पीसी सिंह का राइट हैंड सुरेश जैकब हुआ गिरफ्तार

इसे भी पढ़े :- पीसी सिंह ने कार्यालय की जमीन को कराया अपने नाम, बेटे को प्राचार्य बना कर रहा था घोटाला

और बीके नायक जो वर्तमान में मॉडरेटर पद पर बैठ कर खुद को इन सब का मसीहा समझने लगे थे यह जब पीसी सिंह मॉडरेटर थे उस समय डिप्टी मॉडरेटर के पद पर थे और पीसी सिंह के साथ रहते हुए उनके सारे गलत कारनामों में उनका बराबर साथ देते थे। मानवता विरोधी और विधि विरुद्ध जाकर जो संपत्तियां इन्होंने कमाई है उन सब में बीके नायक भी बराबर के भागीदार है। लेकिन पीसी सिंह के जेल जाने के बाद सुरेश जैकब द्वारा इन्हे मॉडरेटर बना कर दिल्ली सिनेड में बैठा दिया गया ताकि बीके नायक आरोपी पीसी सिंह,आरोपी सुरेश जैकब और उनके लूटपाट वसूली गैंग के सदस्यों के खिलाफ जितने भी साक्ष्य हैं उसमें लीपापोती कर उनके अपराधों को प्रमाणित करने वाले दस्तावेजों को नष्ट कर सकें। सुरेश जैकब की बातों में आकर बिके नायक अपने पद की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हुए ऐसे अपराधियों का साथ निभा रहे है। अब उन्हें भी यह समझ आ गया होगा कि जिस सुरेश जैकब को अपना आका समझ कर उनके इशारों में नाच रहे थे जब वह कानून से नही बच पाए तो फिर वह तो एक मोहरा थे। सुरेश जैकब के जेल जाने के बाद उनकी भी बारी आने वाली है।

अपने पैसों के दम पर कानून को खरीद कर वाकई कानून को अंधा समझने वाले पीसी सिंह व उनके गैंग के इन लोगों को अब इस बात का आभास हो गया होगा कि हमारे देश की कानून इतनी भी सस्ती नहीं कि उनके अवैध पैसों से बिककर देशद्रोहियों का साथ दें।

जबलपुर : विक्टोरिया के रिश्वतखोर बाबू नीरज मिश्रा ने मांगी 8 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों धर दबोचा



Victoria's briber Babu Neeraj Mishra asked for a bribe of 8 thousand, Lokayukta caught red handed

जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल में लोकायुक्त की तुरंत कार्यवाही

जबलपुर // पंकज विश्वकर्मा

जबलपुर. विक्टोरिया अस्पताल में लोकायुक्त द्वारा विनोद अकोटकर नेत्र सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा द्वारा शिकायत दी गई थी कि उनसे अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगी की जा रही है शिकायत मिलते ही लोकायुक्त कार्यालय से तुरंत कार्यवाही कल सीएचएमओ कार्यालय में पदस्थ नीरज मिश्रा को रंगे हाथ पकड़ा लोकायुक्त द्वारा बताया गया की विनोद अकोटकर सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पदस्थ हैं

Victoria's briber Babu Neeraj Mishra asked for a bribe of 8 thousand, Lokayukta caught red handed

जमा पूंजी जीपीएस की राशि ₹678000 6 महीने से पेंडिंग पड़ी थी जिस पर नीरज मिश्रा द्वारा जीपीएफ राशि विनोद अकोटकर को मिल जाने के उपरांत ₹10000 की मांग की थी इस शर्त पर राशि शिकायतकर्ता को प्राप्त हुई जब राशि शिकायतकर्ता को मिल गई तब उसने ₹8000 नीरज मिश्रा को दिए इस पर शिकायतकर्ता द्वारा पहले ही लोकायुक्त को सूचना दे दी गई थी इस पर लोकायुक्त द्वारा नीरज मिश्रा 3 ग्रेड अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा भारतीय दंड विधान के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में जांच चल रही है

लोकायुक्त टीम - निरीक्षक  स्वप्निल दास, निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की, कमल सिंह दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Tuesday, October 11, 2022

बिशप पीसी सिंह का राइट हैंड सुरेश जैकब गिरफ्तार : काले कारनामों में शामिल है बीते दिनों ओडब्ल्यू ने की थी पूछताछ

 


बिशप पीसी सिंह का राइट हैंड सुरेश जैकब गिरफ्तार : 
काले कारनामों में शामिल है बीते दिनों ओडब्ल्यू ने की थी पूछताछ

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर। करोड़पति बिशप पीसी सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने पीसी सिंह के करीबी और राइट हैंड सुरेश जैकब को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों ईओडब्ल्यू ने सुरेश से पूछताछ की थी.

पीसी सिंह के सभी काले कारनामों में सुरेश शामिल है. इसके नाम पर भी बेनामी संपत्ति है. मिशनरी स्कूलों में भी मैनेजर था. मिशनरी स्कूलों के पैसों के गमन और जमीनों की हेराफेरी के आरोप में पीसी सिंह जेल में बंद है.

दरअसल पिछले महीने जबलपुर में मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई की थी. ईओडब्ल्यू की जांच और पूछताछ में भ्रष्टाचार के तहत काली कमाई की परतें भी खुल रही है.

बताया जाता है कि सुरेश जैकब बिशप का राइट हैंड है. जबलपुर में क्राइस्ट चर्च स्कूल का मैनेजमेंट सुरेश जैकब ही देखता है. भ्रष्टाचार के इस पूरे खेल में उसका अहम रोल बताया जाता है. छापे वाले दिन सुरेश जैकब जबलपुर में ही था. उसके पास भी बेतहाशा दौलत है.

बता दें कि ईओडब्ल्यू की रेड में दो करोड़, दो लाख, 95 हजार रुपए की एफडी मिली है. बिशप के 174 बैंक खाते भी मिले है. 174 में से 128 खाते बिशप और परिवार के नाम पर है. 46 खाते स्कूलों के नाम निकले है. बैंक खातों की डिटेल निकाली जा रही है. डी कम्पनी कनेक्शन की भी पूछताछ होगी. रियाज भाटी से दोस्ती के राज भी निकाले जाएंगे. बिशप को मिलने वाली फंडिंग की भी जांच हो रही है.

पूर्व बिशप पीसी सिंह गैंग ने पचमढ़ी में किया था 300 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा


पूर्व बिशप पीसी सिंह गैंग ने पचमढ़ी में किया था 300 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा


खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर । बिशप पद से हटाए गए पीसी सिंह व उसकी गैंग ने पचमढ़ी में तीन सौ करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा किया था। पीसी सिंह ने अपने मुख्य राजदार सुरेश जैकब, रचना सिंह, संजय सिंह व बीके सिंह के साथ फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था। मामला नागपुर डायसिसन ट्रस्ट एसोसिएशन (एनडीटीए) से जुड़ा है।

लारेंस ने पीसी सिंह व उसके गुर्गों के खिलाफ आरोप लगाया है कि एनडीटीए की पचमढ़ी मध्य प्रदेश के क्राइस्ट चर्च एरिया में स्थित एक लाख पांच हजार 837 वर्गफीट जमीन खुर्द-बुर्द किया था, जिसमें करीब तीन सौ करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई थी। नागपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। सैकड़ों करोड़ के इस फर्जीवाड़े में पूर्व बिशप पीसी सिंह, सुरेश जैकब, रचना सिंग, व संजय सिंह मुख्य चेहरे हैं। लारेंस ने बताया कि नागपुर की सदर थाना पुलिस की टीम पूर्व में कई बार जबलपुर पहुंची थी परंतु पीसी सिंह व उसके गुर्गों के कारनामे उजागर किए बगैर लौट गई। लारेंस ने पीसी सिंह पर देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।

पीसी सिंह ही नहीं गुर्गों के पास भी अकूत संपत्ति-

लारेंस ने कहा कि पीसी सिंह ही नहीं बल्कि उसके गुर्गों संजय सिंह, रचना सिंह, सुरेश जैकब, पिंटू तिवारी व डेनिश लाल के पास भी अकूत संपत्ति है। पीसी सिंह, उसके परिवार के सदस्यों व गुर्गों ने सरकार को टैक्स का चूना लगाया है। पीसी सिंह और उसके गुर्गे गैरकानूनी कार्यों को अंजाम देते थे। उससे होने वाले मुनाफा आपस में बांट लेते थे। इसलिए ईअोडब्ल्यू द्वारा अब तक सिर्फ पीसी सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई समझ से परे है। पीसी सिंह समेत उसके गुर्गों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी तमाम चल अचल संपत्ति व कर अपवंचन का पता लगाया जाना चाहिए।

नागपुर में थी छिपने की साजिश-

ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह को नागपुर में पकड़ा था। जर्मनी से लौटने के बाद वह नागपुर में फरारी काटने की फिराक में था। जिसके लिए रचना सिंह ने पूरी तैयारी कर रखी थी। रचना सिंह नागपुर में है तथा उसने वहां एनडीटीए द्वारा संचालित स्कूलों में फीस में करीब 15 करोड़ रुपये का गबन किया था। आडिट रिपोर्ट में भी गबन का खुलासा किया गया है। नितिन लारेंस ने कहा कि पीसी सिंह शैक्षणिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर फीस की राशि में हेरफेर करता था। गुर्गों के सहयोग से इस कार्य को अंजाम देता था। यदि किसी स्कूल के प्राचार्य ने फीस की राशि में हेरफेर करने पर आपत्ति की तो उसे पद से हटा दिया जाता था। पीसी सिंह भले ही जेल में है लेकिन स्वतंत्र घूम रहे उसके गुर्गे संजय सिंह, रचना सिंह, सुरेश जैकब, पिंटू तिवारी, डेनिश लाल उससे जुड़े कई महत्वपूर्ण साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें खुर्द-बुर्द करने में व्यस्त हैं। ताकि उनके व पीसी सिंह से जुड़े अन्य अपराधों का भंडाफोड़ न हो सके।

Monday, September 26, 2022

अर्जुन मुंडा की पहल पर नेशनल गेम्स में भाग लेने हवाई जहाज से गुजरात जाएगी तीरंदाजी टीम


अर्जुन मुंडा की पहल पर नेशनल गेम्स में भाग लेने हवाई जहाज से गुजरात जाएगी तीरंदाजी टीम

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर झारखंड की तीरंदाजी टीम हवाई जहाज से गुजरात जाएगी. गुजरात में नेशनल गेम्स का आयोजन होना है. 

पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों के लेट चलने के कारण तीरंदाजी टीम का समय पर गुजरात पहुंचने में होने वाली समस्या को देखते 24 सदस्यीय तीरंदाजी टीम को हवाई जहाज से भेजने की व्यवस्था मुंडा के स्तर से की गई है. 

अब 28 सितम्बर को अहमदाबाद में 8 अक्टूबर तक चलने वाले नेशनल गेम्स में शामिल होने टीम जहाज से रांची से रवाना होगी. टीम को भेजने का इंतजाम के साथ ही मुंडा ने झारखंड तीरंदाजी टीम से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, जमशेदपुर में भेंट की. सभी तीरंदाजों को किट दिया. 

अच्छा प्रदर्शन करने को उत्साह वर्धन भी किया. खिलाड़ियों ने इसे खास पल बताया. कुछ खिलाड़ियों के लिए अब हवाई जहाज में पहली बार बैठने का मौका भी दिलचस्प बना रहा.

Ankita Bhandari Murder Case : BJP नेता के बेटे पुलकित आर्य के आलीशान रिर्जाट में होते थे कई घिनौने काम, दंपति ने खोले कई राज


Ankita Bhandari Murder Case : BJP नेता के बेटे पुलकित आर्य के आलीशान रिर्जाट में होते थे कई घिनौने काम

श्रीनगर . अंकिता हत्याकांड मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रिजॉर्ट में काम करने वाले पूर्व स्टाफ ने प्रताड़ित होकर यहां से किसी तरह से भागकर जान बचाई। मेरठ में रहने वाले दोनों पति-पत्नी बीते जून महीने तक यहीं काम कर रहे थे। केवल 2 महीनों में वह इतना परेशान हो गए कि उन्हें रातोंरात यहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

पति-पत्नी ने आपबीती मीडिया को बताई । दरअसल देहरादून की रहने वाली इशिता की शादी विवेक से हुई थी। दोनों ही होटल मैनेजमेंट के कोर्स के बाद नौकरी तलाश रहे थे। इसी बीच उन्हें पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर स्टाफ रिक्वायरमेंट की जानकारी मिली। इसके बाद दोनों की नौकरी लग गई।

आरोप है कि लगभग 2 महीनों की नौकरी में ही दोनों पति-पत्नी इतने परेशान हो गए कि उन्हें रातोंरात यहां से भागना पड़ा। पूर्व स्टाफ इशिता बताती हैं कि पुलकित आर्य उन्हें इतना परेशान कर रहा था कि कई बार उन्होंने यहां से भागने की कोशिश की। वह बताती है कि उनके ऊपर चोरी का आरोप लगा दिया था। चोरी का आरोप लगाने के बाद उनसे बाकायदा लिखित में माफी मंगवाई, जबकि उन्होंने चोरी नहीं की थी। प्रताड़ना झेल रहे पति-पत्नी किसी तरह से यहां से निकले।

पति-पत्नी ने इस रिजॉर्ट को लेकर कई प्रकार के आरोप लगाए। आरोप लगाया कि यहां कुछ ऐसी लड़िकयों का आना जाना रहता था, जिसके बारे में हिदायत थी कि उनके नाम और नंबर नोट नहीं करने हैं। जैसे ही कोई स्टाफ यहां से जाने की कोशिश करता था तो उसको किसी तरह से फंसा दिया जाता।

पटवारी को मिलता था विशेष ट्रीटमेंट
दोनों पति-पत्नी में बताया कि वह यहां से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। पुलिस को फोन करने के बाद यह जानकारी पता लगी कि पुलिस तो यहां पर आती ही नहीं। तब हमने पटवारी को फोन किया और पटवारी ने यहां पर आकर उल्टा हमें ही धमकाया और इस बात की भी हिदायत दी कि अगर यहां पर ज्यादा चतुर बनने की कोशिश ही तो अंजाम भुगतने होंगे। पटवारी अमूमन यहां पर कई बार रात और दिन में आया करता था। जब शिकायत पटवारी को दी जाती थी तो उल्टा पटवारी भी ही कर्मचारी को धमकाया करता था 

Ankita Murder Case नदी में फेंकने से पहले अंकिता के साथ की थी दरिंदगी की सारी हदें पार..


नहर में डूबने से पहले छटपटाती रही अंकिता, कहती रही मुझे बचा लो, पर हत्यारे छलकाते रहे जाम


श्रीनगर में पूरे दिन चले हंगामे के बाद शाम छह बजे अंकिता को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अंकिता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद शाम तक शव को मोर्चरी से बाहर नहीं निकालने दिया। इस दौरान कई बार लोगों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। कई बार माहौल बेहद तनावपूर्ण भी हो गया। 

लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने, परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देना और अंकिता के भाई को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। बाद में मुख्यमंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद अंकिता के पिता बीरेंद्र भंडारी ने लोगों से तीसरी बार विरोध-प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। इसके बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार हो पाया।

नहर में डूबने से पहले छटपटाती रही अंकिता, कहती रही मुझे बचा लो, पर हत्यारे छलकाते रहे जाम

अंकिता भंडारी के भाई अजय सिंह भंडारी के आरोप हैं कि अंकिता को नदी में फेंकने से पहले हत्यारोपियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार की थीं। भाई के आरोप हैं कि प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के निशान हैं।  परिजनों का साफतौर से कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।   

मालूम हो कि पुलिस टीम ने अंकिता का शव शनिवार को चीला पावर हाउस की शक्ति नहर से बरामद कर लिया गया था। अंकिता हत्याकांड में उत्तराखंड में उबाल है और प्रदेशभर में शनिवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था। शनिवार को देर शाम अंकिता के शव को  श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।    परिजनों के निर्णय पर रविवार को श्रीनगर में उनके पैतृक घाट पर शव का अंतिम संस्कार होना तय किया गया था। शनिवार को शव के अंतिम संस्कार के लिए एनआईटी घाट पर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी। लेकिन पार्थिव शरीर के यहां पहुंचने में रात होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था।

अंकिता के मौसा एमएस राणा ने बताया था कि अंतिम संस्कार रविवार सुबह किया जाएगा, लेकिन आज परिजनों ने अंतिम संस्कार को मना कर दिया। अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं लेकिन जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती उन्हें न्याय नहीं मिलेगा। 

सीधे कोर्ट में पेश होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया रिपोर्ट संभवतया सोमवार को आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नियमानुसार रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। 

डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों का एक पैनल बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम की कार्रवाई दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई। यह दोपहर 3 बजे तक चली। चार डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा

अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अंकिता भंडारी का व्हाट्सएप चैट सामने आए हैं. जिसमें अंकिता कथित तौर पर अपने दोस्त को पुलकित आर्य की गंदी हरकतों को बता रही है. अंकिता भंडारी अपने दोस्त को बता रही है कि ' उसने मुझे किस करने की कोशिश की. उसने सोचा कि मैं बहुत भोली हूं कुछ नहीं करूंगी. मैंने उसको ढंग से सुना दिया...' बता दें कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि अंकिता और पुलकित के बीच विवाद हुआ था. अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी. हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं. इस दौरान विवाद बढ़ने पर उसे नहर में धक्का दे दिया'. 

मोहाली प्रकरण में जवान गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पंजाब पुलिस ने दबोचा आरोपी


छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पंजाब पुलिस ने दबोचा आरोपी


मोहाली प्रकरण में जवान गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पंजाब पुलिस ने दबोचा आरोपी

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आपत्तिजनक वीडियो मामले में कोर्ट ने लड़की समेत चारों आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एमएमएस मामले में पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है

पंजाब के मोहाली जिला में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं (सीयू) में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पंजाब पुलिस ने असम से सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल गौरव यादव ने यहां बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में चौथी गिरफ्तारी करते हुए पंजाब पुलिस ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में तैनात एक फौजी जवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मुलजिम की पहचान संजीव सिंह के तौर पर हुई है, 

आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था सेना का जवान

सेना के जवान संजीव सिंह को पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से दबोचा. फिर उसे मोहाली की एक अदालत में पेश किया गया. डीजीपी ने ट्वीट कर बताया था कि सेना, असम और अरुणाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले में अहम खुलासा और आरोपी सैन्यकर्मी संजीव सिंह को सेला दर्रे से गिरफ्तार किया गया. डीजीपी ने उस समय बताया था सेना का जवान आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था.

भारतीय सेना ऐसे कृत्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती

दिल्ली में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना ऐसे कृत्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती और जांच में अपना पूरा सहयोग देना जारी रखेगी. सेना के अधिकारी ने कहा, पुलिस प्रशासन से सूचना मिलने के तुरंत बाद से ही सैन्यकर्मी की गिरफ्तारी के लिए पंजाब और अरुणाचल प्रदेश पुलिस को हरसंभव सहयोग मुहैया कराया था.

क्या है मामला

17 सितंबर को आरोपी छात्रा को अन्य छात्राओं ने वीडियो बनाते देखा, जिसकी शिकायत हॉस्टल वार्डन से की गयी. लेकिन आरोपी है कि वार्डर ने मामले को दबा दिया. देर रात अफवाह फैली की छात्रा ने 60 से अधिक लड़कियों का वीडियो बनाया है और उसे लीक कर दिया गया. उसके बाद एक और अफवाह फैली की कुछ छात्राओं ने खुदकुशी कर ली. उसमें बाद पंजाब के मोहाली स्थित विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ था कि छात्रावास के साझा स्नानघर में छात्राओं के कई आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किये गये थे. कुछ छात्रों ने ​​दावा किया था कि वीडियो लीक हो गए थे. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताकर खारिज कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने पहले एक छात्रा को और हिमाचल प्रदेश से दो अन्य पुरुषों को गिरफ्तार किया था.

बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा, ट्रस्ट की जमीन का कर दिया सौदा


बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा, ट्रस्ट की जमीन का कर दिया सौदा

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुरः करोड़ों रुपए की हेराफेरी में फंसे बिशप पीसी सिंह का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल आरोप है कि पीसी सिंह ने ट्रस्ट की जमीन का सौदा कर दिया. हैरानी की बात ये है कि जमीन का सौदा करने से पहले किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति नहीं ली गई. अब मामले का खुलासा होने के बाद जमीन खरीदकर उस पर मकान बनाने वाले 42 लोग मुश्किल में फंस गए हैं. प्रशासन के पास इन 42 लोगों के नाम की सूची है. लोगों को अब अपने आशियाने को लेकर डर लग रहा है. 

क्या है मामला
बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर मिशन कंपाउंड क्षेत्र की जमीन गलत तरीके से बेच दी. अब मामले के खुलासे के बाद मिशन कंपाउंड के पास स्थित एक लाख 70 हजार वर्गफीट जमीन को शासन मद में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. क्षेत्र की नापजोख भी जल्द शुरू होगी और तमाम खसरों की जांच राजस्व विभाग करेगा. इसके बाद यह जमीन सरकारी हो जाएगी. 

जांच में पता चला है कि यह जमीन आवासीय थी लेकिन 26 हजार 700 वर्गफीट जमीन को नियमों के खिलाफ जाकर व्यावसायिक उपयोग में इस्तेमाल किया जा रहा था. साथ ही बिशप पीसी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने करीब 6 हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर उस पर निर्माण शुरू कर दिया था. इस फर्जीवाड़े में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि ट्रस्ट की जमीन की रजिस्ट्री कैसे हो गई और और इसका नामांतरण कैसे हो गया? इस फर्जीवाड़े में मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है. 

हाल ही में जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि बिशप पीसी सिंह की पत्नी कई संस्थाओं में डायरेक्टर और मैनेजर है और हर माह उन्हें संस्थाओं की तरफ से तनख्वाह भी दी जाती है. बिशप पीसी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल, सोसायटी के पैसों और संपत्ति को खुर्दबुर्द कर अपने नाम की. फिलहाल पीसी सिंह जेल में बंद है. बिशप पीसी सिंह के करीबी सुरेश जैकब से भी ईओडब्लू पूछताछ कर रही है. 

पूर्व बिशप पीसी सिंह को पद से न हटाने पत्नी नोरा सिंह ने दिए करोड़ों रुपए


पूर्व बिशप पीसी सिंह को पद से न हटाने पत्नी नोरा सिंह ने दिए करोड़ों रुपए

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर । जबलपुर EOW की जद में आए ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है, ईओडब्ल्यू की सर्च कार्यवाही में एक के बाद एक खुलासे इस मामलें में हो रहे है, हालांकि EOW की रिमांड के बाद पीसी सिंह को अब न्यायिक हिरासत में जेल में है, इसी बीच जानकारी सामने आई है कि पीसी सिंह बिशप के पद पर बने रहे, इसके लिए उनकी पत्नी नोरासिंह ने डायसिस की सभी शैक्षणिक संस्थाओं से करीब पांच करोड़ रुपए चंदा एकत्र कर सीनेट के जनरल सेकेटरी डेनिश लाल व सीनेट की अन्य समितियों को दिए है, 

गौरतलब है कि EOW की कार्रवाई में पीसी सिंह के कई फ्रॉड सामने आए थे जिसके बाद पीसी सिंह को बिशप के पद से हटा दिया गया था, बताया जा रहा है कि पीसी सिंह की पत्नी ने समितियों को करोड़ों रुपये दिए, ताकि पीसी सिंह को बिशप के पद से न हटाकर लम्बी छुट्टी पर भेजने का आवेदन बना दिया जाए।  

आरटीआई कार्यकर्ता नितिन लॉरेंस ने एक लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाए है कि नोरासिंह ने अपने पति पीसी सिंह को बचाने के लिए सुनियोजित तरीके से शैक्षणिक संस्थाओं से पांच-पांच लाख रुपए या उससे अधिक का चंदा एकत्र कर करीब पांच करोड़ रुपए दिए है, इसके पीछे मंशा यह है कि पीसी सिंह जब भी जेल से बाहर आए तो उन्हे बिशप के पद पर बिठाया जाए, 

आरटीआई कार्यकर्ता नितिन लॉरेन्स ने यह भी आरोप लगाया है कि पीसी सिंह के जितने भी अवैध, गैरकानूनी तरीके से खरीदी-बिक्री किए गए संपत्तियों के पेपर हैं उन सब में सीनेट के जनरल सेक्रेटरी डेनिश लाल का महत्वपूर्ण हाथ है, पीसी सिंह के लिए डेनिश लाल गलत तरीके से नकली या कहे की अवैध तरीके से संपत्तियों के पेपर बनाते है, वही डेनिश लाल ने पीसी सिंह की गिरफ्तारी के बाद कूट रचित तरीके से उनके जमीन के पेपर को छुपाने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई, 

आरोप लगाते हुए नितिन लॉरेन्स व समाज के अन्य लोगों ने सीएनआई भवन का घेराव कर मामले की जांच कर डेनिशलाल को सेकेटरी के पद से हटाने की मांग की है।

जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जमानत के लिए HC में दी अर्जी, EOW ने किया विरोध, सुनवाई 30 को


जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जमानत के लिए HC में दी अर्जी, EOW ने किया विरोध, सुनवाई 30 को

जेल में बंद पीसी सिंह ने जमानत के लिए HC में दी अर्जी, EOW ने किया विरोध

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

जबलपुर । ईओडब्ल्यू की कार्रवाई और जांच में फंसने के बाद जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर हाई कोर्ट में अर्जी की, इसपर EOW ने विरोध जताया है।ध्यप्रदेश। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई और जांच में फंसने के बाद जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर हाई कोर्ट में अर्जी की, इसपर EOW ने विरोध जताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर जेल में बंद बिशप पीसी सिंह की शरण ली है, सोमवार को हाई कोर्ट में बिशप ने जमानत अर्जी दायर की। बिशप पीसी सिंह की ज़मानत अर्जी पर प्रारम्भिक सुनवाई हुई। इस पर ईओडब्ल्यू ने पूर्व बिशप को जमानत देने का विरोध किया।EOW ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि, अगर बिशप को जमानत दी जाती है तो वे साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं।

जमानत दिए जाने पर पूर्व बिशप साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं : EOW

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कहा है कि, जमानत दिए जाने पर पूर्व बिशप साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बाद हाई कोर्ट ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) से केस डायरी तलब की। इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

ये था पूरा मामला :

चेयरमैन पद का दुरुपयोग करने का आरोप

ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी, जिसमें बिशप पीसी से चेयरमैन द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस द्वारा दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसाइटी का नाम परिवर्तन कर उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरुपयोग करते हुए सोसाइटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली स्टूडेंट्स की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लाकर गबन किया गया है।

ये भी पढ़ें - बिशप पीसी सिंह गोवा में समाज के पैसे को कैसे उड़ाया, फाइव स्टार होटलों पब में दारू डांस अय्याशी फिल्मी गानों में झूमते बिशप और पास्टर देखिए पूरी वीडियो स्टोरी…

पीसी सिंह के ठिकानों से जब्त संपत्ति

गौरतलब है कि 8 सितंबर को EOW की टीम ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर पर छापा मारा था। ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स ना चुकाने के मामले सामने आए। स्कूल से आए बच्चों की फीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च कर दिए। छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 चार पहिया वाहन बरामद हुए।

ये भी पढ़ें- बिशप पीसी सिंह का घोटाले का सहयोगी चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का बिशप मनोज चारण छुट्टी लेकर के गायब

जांच में हुआ गबन का खुलासा

ईओडब्ल्यू द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि बिशप पीसी सिंह ने शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर इसका दुरुपयोग किया है। इसके साथ ही स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news