अर्जुन मुंडा की पहल पर नेशनल गेम्स में भाग लेने हवाई जहाज से गुजरात जाएगी तीरंदाजी टीम
अर्जुन मुंडा की पहल पर नेशनल गेम्स में भाग लेने हवाई जहाज से गुजरात जाएगी तीरंदाजी टीम
खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें
विनय जी. डेविड 9893221036
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर झारखंड की तीरंदाजी टीम हवाई जहाज से गुजरात जाएगी. गुजरात में नेशनल गेम्स का आयोजन होना है.
पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों के लेट चलने के कारण तीरंदाजी टीम का समय पर गुजरात पहुंचने में होने वाली समस्या को देखते 24 सदस्यीय तीरंदाजी टीम को हवाई जहाज से भेजने की व्यवस्था मुंडा के स्तर से की गई है.
अब 28 सितम्बर को अहमदाबाद में 8 अक्टूबर तक चलने वाले नेशनल गेम्स में शामिल होने टीम जहाज से रांची से रवाना होगी. टीम को भेजने का इंतजाम के साथ ही मुंडा ने झारखंड तीरंदाजी टीम से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, जमशेदपुर में भेंट की. सभी तीरंदाजों को किट दिया.
अच्छा प्रदर्शन करने को उत्साह वर्धन भी किया. खिलाड़ियों ने इसे खास पल बताया. कुछ खिलाड़ियों के लिए अब हवाई जहाज में पहली बार बैठने का मौका भी दिलचस्प बना रहा.
No comments:
Post a Comment