Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Saturday, May 16, 2020

घरघोड़ा टेण्डा नवापारा डकैती मामले में 02 और आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से स्कार्पियो वाहन, नगदी एवं चोरी का माल बरामद

घरघोड़ा टेण्डा नवापारा डकैती मामले में 02 और आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से स्कार्पियो वाहन, नगदी एवं चोरी का माल बरामद

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ जिले के थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 06-07.05.2020 के दरम्यानी रात उड़ीसा की विद्युतीकरण प्रोजेक्ट कम्पनी न्यू मार्डन टेक्नोमेक प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के गार्ड बसंत राठिया तथा ग्राम बरभौना, घरघोड़ा निवासी राकेश झरिया द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से 02 स्कार्पियो और एक मोटर सायकल में प्रोजेक्ट आफिस आकर वहां के गार्डों को बंधक बनाकर कम्पनी का कापर वायर ड्रम, A.C., तीन डेस्कटाप कम्प्युटर, एक कलर प्रिंट आदि लूट कर भाग गये थे ।
घटना के संबंध में दिनांक 07.05.2020 को अज्ञात आरोपियों पर अप.क्र. 98/2020 धारा 395, 323, 342, 457, 506 IPC दर्ज कर विवेचना दरम्यान दिनांक 09.05.2020 को आफिस के गार्ड 03 आरोपी बसंत राठिया निवासी टेण्डा नवापारा थाना घरघोड़ा, नीरज यादव निवासी जवाहरनगर वार्ड नं. 03 खरसिया एवं गंगाराम यादव निवासी टेण्डा नवापारा को गिरफ्तार कर आरोपी बसंत राठिया के मेमोरेण्डम पर कापर वायर ड्रम कीमती 13,95,660 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो वाहन CG 04 MR-4967 जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था ।
घटना में शामिल आरोपियों के साथियों की पतासाजी हेतु गठित टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था कि आज मुखबिर सूचना पर घटना में संलिप्त रहे दो आरोपी आनंद पटेल एवं रोहित राठिया को गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी 1- रोहित राठिया पिता स्व. जनकराम राठिया निवासी कुकरीचोली थाना छाल एवं आरोपी 2- आनंद पटेल पिता मनहरण पटेल उम्र 23 साल निवासी पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा के मेमोरेण्डम पर घटना में प्रयुक्त एक और स्कार्पियो वाहन CG 13UC/5200 एवं आफिस से लूटी गई UPS, कम्प्युटर मॉनिटर, CCTV सिस्टम एवं नगद रूपये 3,000 जप्त किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी रोहित राठिया एवं आनंद पटेल ने बताया कि ताम्बा बंडल को बेचने पर 28,000 रूपये मिला था जो गिरफ्तारी के भय से फरार रहने दौरान, खाने-पीने में खर्च हो गया । प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी की कार्यवाही जारी है । शीघ्र ही अन्य आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

गोदाम में अवैध रूप से रखा 09 क्विंटल गुडाखू व 850 लिटर डीजल जप्त

गोदाम में अवैध रूप से रखा 09 क्विंटल गुडाखू व 850 लिटर डीजल जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • एसडीओपी सारंगढ़ के नेतृत्व में सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही
  • अवैध तरीके से डीजल संग्रहण पर ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही
सारंगढ़ के पुलिस चौकी कनकबीरा अन्तर्गत ग्राम सालर में रहने वाले व्यवसायी संजय अग्रवाल अपने गोदाम पर भारी मात्रा में चोरी की सम्पत्ति रखे होने की सूचना पर एसडीओपी सारंगढ़ श्री जितेन्द्र खूंटे के नेतृत्व में दिनांक 15.05.2020 के रात्रि थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक, चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक एम.डी.जायसवाल के हमराह स्टाफ द्वारा छापेमारी किया गया । पुलिस को सूचन मिली थी कि व्यवसायी संजय अग्रवाल गोदाम में भारी मात्रा में चोरी की गुडाखू छिपाकर रखा है । पुलिस द्वारा गोदाम में दबिश देने पर गोदाम अंदर एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 13 Y 0560 में पैकेट बंधे हुआ 09 क्विंटल गुड़ाखू तथा 200-100 लीटर क्षमता वाली ड्रम में रखा हुआ 850 लिटर डीजल मिला ।
गुडाखू के संबंध में व्यवसायी संजय अग्रवाल को नोटिस दिया गया, व्यवसायी द्वारा गुडाखू खरीदी के कागजात पेश नहीं करने पर चोरी की सम्पत्ति के संदेह पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर वाहन छोटा हाथी वाहन समेत 09 क्विंटल गुड़ाखू की जप्ती की गई है तथा भारी मात्रा में अवैध रूप से डीजल रखने के संबंध में व्यवसायी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत थाना सारंगढ़ में कार्यवाही किया गया है ।

Friday, May 15, 2020

रूके न राहत के कार्य, प्रवासी मजूदरों के प्रति दिखाये संवेदनशीलता : एसपी रायगढ़

रूके न राहत के कार्य, प्रवासी मजूदरों के प्रति दिखाये संवेदनशीलता : एसपी रायगढ़ 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
थाना प्रभारीगण पूरे सेवाभाव से राहत के कार्यों में जुटे
रायगढ़. काफी लम्बे समय से लॉक डाउन में जिलेवासियों को संक्रमण से मुक्त रखने तैनात किए गए सुरक्षाबल इन दिनों अपनी ड्यूटी के साथ प्रवासी मजदूर व आवागमन कर रहे लोगों की मदद के लिए बनाये गए कर्मवीर सहायता केन्द्रों में झुलसा देने वाली गर्मी में सेवाएं दे रहे हैं ।
ऐसे में इन जवानों की हौसला अफजाई के लिए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को कर्मवीर सहायता केन्द्रों का नियमित भ्रमण कर अपने जवानों को मोटिवेट करने का निर्देश दिया गया है ।
रायगढ़ पुलिस के जवान सुबह बाजार व्यवस्था से लेकर देर रात्रि तक आवागमन कर रहे व्यक्तियों की मदद में लगे है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को राहत के कार्य ऐसे ही अनवरत चलाने को कहा गया है । उन्होने थाना/चौकी प्रभारियों को पैदल गमन कर रहे व्यक्तियों को वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है । इस काम को सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पूरी सेवाभाव से किया जा रहा है । राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा भी ड्यूटी में तैनात जवानों का मनोबल बढाने ड्यूटी पाईंट में पहुंचकर उनके राहत के कार्यों की साहना कर रहे हैं ।

आज एसडीओपी खरसिया पलगड़ा चेक पोस्ट पर पहुंचे वहां की व्यवस्था एवं जवानों द्वारा जरूरतमन्दों को खाद्य , पेय पदार्थ व दवाईंयां उपलब्ध कराते देख उन्हें प्रोत्साहित किये । आज दोपहर तक पलगड़ा चेक पोस्ट से नासिक(महाराष्ट्र) से पश्चिम बंगाल, ठाणे से झारखंड, पुणे से पटना, रायपुर से रांची, मुम्बई से झारखंड जा रहे करीब 220 मजदूर अपनी यात्रा को आगे बढाये जिन्हें चेक पोस्ट पर स्टाफ द्वारा बिस्किट, पानीऔर मुर्रा का पैकेट वितरण किया गया ।
थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा डॉयल 112 के माध्यम से जांजगीर चांपा पैदल जा रहे 21 लोगो को नाश्ता करवा कर CEO जनपद पंचायत से बात कर उनके लिए पिकअप वाहन की व्यवस्था करवाये।
थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा रायगढ़ से गोरखपुर साइकिल में जा रहे 15 मजदूरों को पानी, बिस्किट, मुर्रा देकर उनको ट्रक में बिठाकर आगे रवाना किया गया । थाना प्रभारी तमनार द्वारा हमीरपुर चेक पोस्ट पर गुजर रहे मजदूरों को बिस्किट पानी एवं इलेक्ट्राल पाउडर देकर आगे रवाना किया गया ।

Thursday, May 14, 2020

जुटमिल पुलिस दो युवकों को मोटर सायकल पर दो कार्टून बियर ले जाते पकड़ी

जुटमिल पुलिस दो युवकों को मोटर सायकल पर दो कार्टून बियर ले जाते पकड़ी 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ की पूंजीपथरा पुलिस ने माह फरवरी में SECL के अधिकारियों की मिलीभगत का की थी भंडाफोड़
रायगढ़ . पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर कोल माफियाओं पर हुई एक के बाद एक कार्यवाही इस अवैध कारोबार पर अकुंश लगाया गया है । बहुमूल्य खनिजों की अफरा-तफरी में बड़ी कम्पनियों के अधिकारियों के सांठगांठ का खुलासा भी एसपी श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर गत फरवरी माह में पूंजीपथरा क्षेत्र में पकड़ाये 2 ट्रेलर वाहनों की जांच पर से हुआ । इस गोरखधंधे के सूत्रधार फरार ट्रांसपोर्टर को आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार थाना क्षेत्रा से गिरफ्तार किया गया है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 06.01.2020 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 2 ट्रेलर क्रमांक ऑडी 15 जी 1549 एवं वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 में आरोपी सुमन गुप्ता तथा शांतनु दास को अवैध रूप से कोयला परिवहन करते पकड़े जिनके विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)/ 379,34 भादवि के दर्ज कर दोनों को रिमांड पर भेजा गया था ।
मामले की जांच में पता चला कि वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 की मालिक साधना प्रसाद निवासी चरोदा भिलाई की है । इसका वाहन अभी भिलाई में चल रहा है तथा इसके पूर्व उक्त वाहन को त्रिलोचन पटनायक उर्फ बबलू वाहन के कागजात इन दोनों के पास था । आरोपी दिलीप कुमार ने अपने वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 4259 के स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर में साधना के ट्रेलर सीजी 15- एसी 5001 को नंबर लिखा कर चोरी करने के लिए जामपाली कोयला खदान भेजा गया था जो शासन के अधीन एसईसीएल द्वारा संचालित है ।
इन लोगों द्वारा दिनांक 04.02.2020 को खदान में ट्रेलर वाहनों को प्रवेश कराया गया था और चोरी कर कोयला को दोनों ट्रेलर में करीब 60 टन कीमती ₹150000 का निकालकर परिवहन कर रहे थे । दोनों ट्रेलर वाहनों को कोयला सहित जप्त किया गया है तथा दूसरे वाहन का नंबर दूसरे वाहन में लगाकर अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 12 /2020 धारा 420, 467 ,468 ,120 बी, 201, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना की जा रही थी ।
अपराध की विवेचना दौरान पाया गया कि एसईसीएल जामपाली खदान के असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा के सांठगांठ कर शासन के कोयले को चोरी कर अवैध रूप से लाभ कमाया जा रहा है । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा सहित 06 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी है जिनमें किसी का जमानत नहीं हुआ है ।
इस अपराध में मेघा ट्रांसपोर्ट के संचालक त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक की भूमिका बहुत बड़ी है । बब्लू पटनायक ही ट्रेलर वाहनों की व्यवस्था करता था और उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ट्रांसपोटिंग में लगाता था । अपराध पंजीयन के बाद से बब्लू पटनायक फरार हो गया था जिसे आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर तमनार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लायी । आरोपी त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक पिता पूरन्दर पटनायक 21 साल ग्राम बासनपाली थाना तमनार को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

शासकीय कोयले की अफरा-तफरी कराने वाला ट्रांसपोर्टर आया पूंजीपथरा पुलिस के हाथ

शासकीय कोयले की अफरा-तफरी कराने वाला ट्रांसपोर्टर आया पूंजीपथरा पुलिस के हाथ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ की पूंजीपथरा पुलिस ने माह फरवरी में SECL के अधिकारियों की मिलीभगत का की थी भंडाफोड़
रायगढ़ . पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर कोल माफियाओं पर हुई एक के बाद एक कार्यवाही इस अवैध कारोबार पर अकुंश लगाया गया है । बहुमूल्य खनिजों की अफरा-तफरी में बड़ी कम्पनियों के अधिकारियों के सांठगांठ का खुलासा भी एसपी श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर गत फरवरी माह में पूंजीपथरा क्षेत्र में पकड़ाये 2 ट्रेलर वाहनों की जांच पर से हुआ । इस गोरखधंधे के सूत्रधार फरार ट्रांसपोर्टर को आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार थाना क्षेत्रा से गिरफ्तार किया गया है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 06.01.2020 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 2 ट्रेलर क्रमांक ऑडी 15 जी 1549 एवं वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 में आरोपी सुमन गुप्ता तथा शांतनु दास को अवैध रूप से कोयला परिवहन करते पकड़े जिनके विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)/ 379,34 भादवि के दर्ज कर दोनों को रिमांड पर भेजा गया था ।
मामले की जांच में पता चला कि वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 की मालिक साधना प्रसाद निवासी चरोदा भिलाई की है । इसका वाहन अभी भिलाई में चल रहा है तथा इसके पूर्व उक्त वाहन को त्रिलोचन पटनायक उर्फ बबलू वाहन के कागजात इन दोनों के पास था । आरोपी दिलीप कुमार ने अपने वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 4259 के स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर में साधना के ट्रेलर सीजी 15- एसी 5001 को नंबर लिखा कर चोरी करने के लिए जामपाली कोयला खदान भेजा गया था जो शासन के अधीन एसईसीएल द्वारा संचालित है ।
इन लोगों द्वारा दिनांक 04.02.2020 को खदान में ट्रेलर वाहनों को प्रवेश कराया गया था और चोरी कर कोयला को दोनों ट्रेलर में करीब 60 टन कीमती ₹150000 का निकालकर परिवहन कर रहे थे । दोनों ट्रेलर वाहनों को कोयला सहित जप्त किया गया है तथा दूसरे वाहन का नंबर दूसरे वाहन में लगाकर अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 12 /2020 धारा 420, 467 ,468 ,120 बी, 201, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना की जा रही थी ।
अपराध की विवेचना दौरान पाया गया कि एसईसीएल जामपाली खदान के असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा के सांठगांठ कर शासन के कोयले को चोरी कर अवैध रूप से लाभ कमाया जा रहा है । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा सहित 06 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी है जिनमें किसी का जमानत नहीं हुआ है ।
इस अपराध में मेघा ट्रांसपोर्ट के संचालक त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक की भूमिका बहुत बड़ी है । बब्लू पटनायक ही ट्रेलर वाहनों की व्यवस्था करता था और उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ट्रांसपोटिंग में लगाता था । अपराध पंजीयन के बाद से बब्लू पटनायक फरार हो गया था जिसे आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर तमनार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लायी । आरोपी त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक पिता पूरन्दर पटनायक 21 साल ग्राम बासनपाली थाना तमनार को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

'सीख' की प्रगति देखने पहुंची यूनिसेफ की टीम, तमनार विकासखण्ड में चलाया जा रहा है 'सीख' कार्यक्रम

RAIGAD SHIKH ANI NEWS
'सीख' की प्रगति देखने पहुंची यूनिसेफ की टीम, तमनार विकासखण्ड में चलाया जा रहा है 'सीख' कार्यक्रम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, रायगढ़ जिले के तमनार विकासखण्ड में चलाये जा रहे 'सीख ' कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए यूनिसेफ की टीम रायगढ़ पहुंची। यूनिसेफ के अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर बच्चों के पालकों तथा शिक्षकों से कार्यक्रम के संचालन का फीडबैक लिया।
जिसके पश्चात यूनिसेफ की टीम द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को कार्यक्रम के प्रगति के बारे में बताते हुए भविष्य में इसे और सघनतापूर्वक लागू करने के लिए बनायी गयी कार्ययोजना के विषय में अवगत कराया गया।
यूनिसेफ की टीम ने सराईपाली एवं गौरमुड़ी के पालकों एवं बच्चों से वाट्सअप के द्वारा की जाने वाली पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। गौरमुड़ी में इस कार्यक्रम के प्रति बच्चों के साथ माताओं ने भी उत्साह दिखाया। माताएं अपने बच्चों के लिए लर्निंग कार्नर बनाकर उन्हें मोबाइल से आने वाले सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार के वीडियो एवं ऑडियो सामग्री से बच्चों को अवगत कराती है।
गौरमुड़ी की प्रधान पाठिका श्रीमती अनुपमा भोय ने उसी विडियो संदेश में बच्चों को होमवर्क करने के लिए भी प्रेरित किया। इसी कड़ी में प्राथमिक शाला सराईपाली में पदस्थ प्रधान पाठिका श्रीमती रामबाई भगत एवं श्रीमती सुरूचि सिदार ने स्मार्ट फोन की सुविधा विहीन बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें स्मार्ट फोन की सुविधा वाले बच्चों के घरों में मोबाइल से पढऩे की व्यवस्था करवायी है। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री अरूण कुमार भोय ने पालको के फीडबैक सहित दैनंदिनी प्रस्तुत किया गया, जिसे यूनिसेफ की टीम द्वारा सराहा गया।
सराईपाली के प्राथमिक शाला के भवन में स्थापित लर्निंग कक्ष में बैठकर श्री सैयद परवेज तथा शेषगिरि मधुसुदन के द्वारा पालकों एवं शिक्षकों से इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किया गया। पालकों ने इसे नियमित तथा समयबद्ध तरीके से चलाये जाने हेतु आग्रह किया। जमीनी स्तर पर पालकों को जागरूक करने एवं अपने बच्चो को शैक्षिक कार्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गांव में मोबाइल वालेन्टियर्स बनाने की चर्चा की गयी।
बैठक में बेहतर कार्य करने वाले बच्चों, पालको तथा शिक्षकों को यूनिसेफ के द्वारा प्रमाण-पत्र दिए जाने की जानकारी दी गई। वर्तमान में लॉकडाउन की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विकासखण्ड के 4 अन्य शैक्षिक समन्वयकों सहित उन संकुलों के पालकों से फोन से संपर्क कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी लेकर यूनिसेफ के अधिकारी प्रगति पर आश्वस्त हुए। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक श्री रमेश देवांगन, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री सूर्य कुमार पण्डा एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री विकास रंजन सिन्हा भी उपस्थित रहे।

Wednesday, May 13, 2020

नमक की मुनाफाखोरी व जमाखोरी करने वालों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही 6 दुकानों की सीलबंदी के साथ 1 लाख 5 हजार रुपए का लगा जुर्माना

नमक की मुनाफाखोरी व जमाखोरी करने वालों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही 6 दुकानों की सीलबंदी के साथ 1 लाख 5 हजार रुपए का लगा जुर्माना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, लॉक डाउन के बीच पिछले कुछ दिनों से नमक के बाजार से खत्म हो जाने जैसे अफवाहों के चलते नमक की मुनाफाखोरी तथा जमाखोरी की शिकायतें मिल रही थी। राज्य शासन द्वारा ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर आज प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रायगढ़ में नमक के थोक एवं चिल्हर व्यापारियों के दुकानों व गोदामों में दबिश देकर नमक को अधिक कीमत पर बेचने व इसकी जमाखोरी करने वाले व्यापारियों पर जुर्माने तथा दुकान सीलबंदी की कार्यवाही की गई।
राजस्व, पुलिस, खाद्य, नापतौल विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने रणनीति बनाकर शहर के विभिन्न दुकानों पर नमक की बिक्री से जुड़ी अनियमितताएं पकड़ कर कार्यवाही की। जिसके तहत पहले अधिकारी ग्राहक बनकर अलग-अलग दुकानों में नमक खरीदने पहुंचे। थोक व्यापारी सिंघल टे्रडर्स ने नमक उपलब्ध न होने की बात कही। तब अधिकारियों ने उक्त व्यापारी के गोदाम की जांच की, जहां 200 क्ंिवटल नमक जमा मिला। जिस पर उक्त व्यापारी के ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए दुकान सील कर दी गई।
लालटंकी रोड स्थित संजय प्रोव्हिजन द्वारा नमक उपलब्ध होने के पश्चात भी बेचने से मना करने पर उसके ऊपर 10 हजार रुपए का फाईन लगाकर दुकान सील किया गया। इसके अतिरिक्त कई चिल्हर विक्रेताओं द्वारा नमक को प्रिंट रेट के 50 प्रतिशत से भी अधिक कीमत पर बेचना पाया गया। ऐसा करते पाये जाने पर शहर के नीरज किराना स्टोर्स पर 25 हजार रुपए तथा मनीष किराना स्टोर्स, शारदा टे्रडर्स में प्रत्येक के ऊपर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर उनकी दुकान सील कर दी गई। भवानी टे्रडर्स को भी अधिक कीमत पर नमक बेचते पाये जाने पर दुकान सीलबंदी की कार्यवाही की गई।
अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार आगे भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कोरोना आपदा के बीच आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, सीएसपी श्री अविनाश ठाकुर, तहसीलदार श्री अरूण सोम, नगर निगम उपायुक्त श्री पंकज मित्तल, नायब तहसीलदार श्री विक्रांत राठौर, नायब तहसीलदार रूचिका अग्रवाल, फूड इंस्पेक्टर श्री चितरंजन सिंह तथा नापतौल विभाग के श्री डहरिया तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Tuesday, May 12, 2020

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और जिला इकाई के आवाहन पर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल एवं उनकी सरकार के विरुद्ध जिन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को पूर्ण शराबबंदी एवं किसानों को धान का बोनस दिए जाने का चुनाव के समय आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता एवं मानदेय तथा वृद्धा पेंशन के वृद्धि किए जाने का अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था और आज एक भी वादा उन्होंने अभी तक पूर्ण नहीं किया है.
करोना वायरस के इस महामारी के समय में जब पिछले 40 दिनों से शराब पूर्णरूपेण बंद था तब एकाएक भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा शराब का विक्रय 4 मई से प्रारंभ किया गया है जिससे एक अराजकता की स्थिति पैदा हुई है तथा करोना वायरस के खिलाफ सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का जो आवाहन किया गया है वह भी पूरी तरह विफल हो गया है अतः हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण भूपेश बघेल सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में आज बैठे हैं एवं शासन से मांग करते हैं की जनता को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत शराबबंदी की जाए.
आज के धरना कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 17 नेहरू नगर वार्ड के पूर्व पार्षद अंजना वर्मा एवं मंडल उपाध्यक्ष सुकांत वर्मा वार्ड प्रभारी कार्तिक यादव, जयेश तिवारी ,दिलीप सोनवानी, संतोष कौशिक बुंदेल सिंह एवं पश्चिम मंडल के कार्यकर्ताके सम्मिलित होकर धरना कार्यक्रम को सफल बनाएं।

तेलंगाना से लौटे लोगों ने कहा-मुख्यमंत्री जी मदद के लिए शुक्रिया

तेलंगाना से लौटे लोगों ने कहा-मुख्यमंत्री जी मदद के लिए शुक्रिया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
अन्य राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी का सिलसिला जारी
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर लॉक डाउन में अन्य राज्यों मेंं फंसे लोगों की वापसी का सिलसिला जारी है। आज रायगढ़ जिले के 19 लोग तेलंगाना के सिकंदराबाद से स्पेशल टे्रन द्वारा वापस लौटे है।
जिनमें सारंगढ़ तहसील से 18 तथा रायगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल है। बिलासपुर स्टेशन पहुंचने पर सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसके पश्चात रायगढ़ से पहुंची टीम उनको लेकर गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो गई। वापस लौटे लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटीन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ लौटे इन लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि सभी लोग सिकंदराबाद में काम करते थे और लॉक डाउन होने के कारण वहीं फंसे हुए थे। वापसी के लिए कोशिशे जारी थी, किन्तु कुछ समाधान निकलता नहीं दिख रहा था। हमने अपनी जानकारी छत्तीसगढ़ प्रशासन को दे रखी थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयासों से वापसी के लिए जब टे्रन की सुविधा उपलब्ध हुई तो प्रशासन द्वारा हमें सूचना मिली। जिसके चलते हम टे्रन पकड़कर यहां सकुशल वापस लौट पाये। संकट की इस घड़ी में मदद के लिए हम हमारे प्रदेश के मुखिया और छत्तीसगढ़ सरकार के सदैव आभारी रहेंगे।
रायगढ़ जिला प्रशासन की ओर से इन्हें वापस लाने हेतु बस की व्यवस्था की गई थी। अब सभी लोगों को उनके गृह ग्राम में बने क्वारेंटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा जाएगा। जहां स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य टीमों द्वारा उनकी सतत् मॉनिटरिंग की जाएगी।

Sunday, May 10, 2020

अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए राज्य सरकार द्वारा 11 ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से चलायी जाएंगी, यहां कराये रजिस्ट्रेशन

अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए राज्य सरकार द्वारा 11 ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से चलायी जाएंगी, यहां कराये रजिस्ट्रेशन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े और चिकित्सा की आश्यकता वाले लोगों को मिलेगी सुविधा
ट्रेन में आने के लिए सभी को ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन, राज्य सरकार जारी किया लिंक
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक कुल 11 स्पेशल ट्रेनों चलाने की योजना है। राज्य सरकार ने कहा कि इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी लिंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस का लिंक जारी कर दिया है। इन ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे में छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही सफर की अनुमति होगी।
राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि जो जहाँ पर हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहें। जिन्होंने घर वापसी के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कराया है वो शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। जैसे-जैसे रेलवे और संबंधित राज्यों से अनुमति मिलते जायेगी, ट्रेनों का चरणबद्ध तरीके से संचालन किया जाएगा। जहां ज्यादा लोग हैं वहां अनुमति पश्चात कई चरणों मे ट्रेन चलाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 11 ट्रेनों को चरणबद्ध किया है उनमें पठानकोट पंजाब से चांपा, साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर के लिए दो ट्रेन, विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर, लखनऊ उत्तरप्रदेश से रायपुर के लिए तीन ट्रेन, लखनऊ से भाटापारा के लिए दो ट्रेन, मुजफ्फरपुर बिहार से रायपुर और दिल्ली से बिलासपुर के लिए ट्रेनों को संभावित किया गया है।
राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है . http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx इस लिंक में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-73986 पर संपर्क किया जा सकता है।

फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करने मोबाईल एप्प से कनेक्ट हुये जिले के सभी पुलिस अधिकारी

फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करने मोबाईल एप्प से कनेक्ट हुये जिले के सभी पुलिस अधिकारी


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • एसपी रायगढ़ ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ली सभी थाना, चौकी प्रभारियों की बैठक
  • मीटिंग में दिये निर्देश दूसरे राज्यों, जिलों से श्रमिकों का आना जारी है, राहत के कार्य जारी रखें
  • कम्पलीट लॉक डाउन में भी मनरेगा, कृषि कार्य, आवश्यक सेवाएं बाधित ना हो
  • प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने लाक डाउन 3.0 का पालन कराने के उद्देश्य से शहर में निकाला गया जागरूकता फ्लैग मार्च
रायगढ़ . कोरोना वायरस को लेकर बनायी गई जोन टेबल लिस्ट अनुसार जिला रायगढ़ ग्रीन जोन में है । जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस लोगों को लॉक डाउन के हर फेस में संक्रमण को लेकर जागरूक करने का कार्य कर रही है । लोगों को मास्क लगाने, सोशल/फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लगातार हिदायतें दी जा रही है ।
ऐसे में प्रशासन द्वारा भी सामुहिक कार्यों से परहेज किया जा रहा है, जिसमें फिजीकल डिस्टेंसिंग पालन न हो । ऐसे में एसपी श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर मोबाईल एप्स के जरिए विडियो कांफ्रेसिंग कर समीक्षा बैठक आज सुबह 11.00 बजे पुलिस कार्यालय में एसपी श्री सिंह द्वारा ली गई ।
एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा लॉक डाउन 3.0 में भी पूरी ऊर्जा के साथ अच्छे से कार्य करने की हिदायत देते हुए बताएं कि लॉक डाउन 3.0 में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, पिछले लॉक डाउन दौरान केवल ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों का जिले में आगमन हुआ जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया इसमें सुखद बात यह रही कि कोई पॉजिटिव नहीं मिला । परन्तु अब जब श्रमिक व अन्य लोग विभिन्न जगहों से आ रहे है, कुछ हॉटस्पॉट क्षेत्र से भी आ रहे हैं तो हमारी सावधानी और जिम्मेदारी बढ़ जाती है । प्रत्येक लाक डाउन में पुलिस मुख्यालय व अन्य वरिष्ठ कार्यालयों से निर्देश प्राप्त हुए निर्देशों पर जिला पुलिस द्वारा अपनी विवेक से कार्यवाही किया गया है । परंतु सबसे आवश्यक यह है हमें परिस्थिति अनुसार अपने कार्यों को अंजाम देना है ।
प्रारंभ में सख्ती की जरूरत थी तो सख्ती दिखाई गई साथ ही जागरूकता एवं जरूरतमंदों को राहत दिये जाने का कार्य चला । वर्तमान में देश की जनता पुलिस के कार्य की सराहना कर रही है, पुलिस की छवि अच्छी बनी है इसे बरकरार रखना है । ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे विभाग की नकारात्मक छवि समाज में जावे और उन्होनें कहा कि आप सभी बार-बार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क पहने के लिए कह रहे हैं तो ये सभी चीजें हम पुलिसवालों के आदत में शामिल हो जाना चाहिये ।
उन्होने अचानक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिए जाने के अपने आशय को स्पष्ट कर बताये कि लाक डाउन फेस-3 में पूर्व में जरूरतमंदों को दिए गए राहत कार्यो को आगे बढ़ाना है परंतु अब राहत के कार्य जरूरतमंदों के साथ विशेष तौर पर पलायन कर रहे श्रमिकों तथा ऐसे परिवार जिसमें महिलाएं, बच्चे, वृद्ध काफी संख्या में हमारे जिले के चेक पोस्ट को कोर्स कर रहे हैं, उनके भोजन, पानी, दवाइयों की मदद प्रत्येक चेक पोस्ट पर हो इसका इंतजाम करना है परंतु स्वयं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना है ।
अपनी बात को आगे बढाते हुए उन्होंने सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी चेक पोस्ट पर तत्कालिक रूप से राहत दिए जाने हेतु कम से कम बिस्किट, नमकीन के पैकेट उपलब्ध हो पानी की व्यवस्था हो । अपने क्षेत्र के एनजीओ की मदद से मेडिकल किट बनाकर रखें जिसमें फास्टेड व दर्द निवारक गोलियां हो । हमें यह नहीं देखना है कि मजदूर हमारे जिले का है, हमारे राज्य का है, पलायन कर रहे लोग कोई भी जिले के हो उनकी उसी सहानुभूति से मदद करें जैसा आप किसी अपने के लिए करते हैं । इसे केवल ड्यूटी नहीं बल्कि अपनी संतुष्टि के लिए करें ।
मीटिंग दौरान उन्होंने प्रत्येक थाना, चौकी प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर और कितने लोग बाहर से आए हैं, कितने आना बाकी है । इनकी जानकारी लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया और सभी को आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये ।
एसपी रायगढ़ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा श्रमिकों को लाने के लिए ट्रेन मुहैया कराई जा रही है जिसका स्टॉपेज खरसिया, रायगढ़ होगा वहां से ट्रक, बसों के जरिए भी श्रमिकों को अन्य जगह भेजा जाएगा । इस दौरान पुलिस को व्यवस्था बनानी है, हमें भीड़ अथवा इन्फेक्शन न बढ़े इस पर कार्य करना है । एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा द्वारा प्रत्येक थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र बाहर गए श्रमिकों के डाटा से मिलान कर कितने श्रमिकों के आना बाकी है इस संबंध में तैयारी करने को बताया गया ।
एसपी श्री सिंह ने थाना प्रभारियों को बताया कि चेक पोस्ट के अतिरिक्त लोग जंगलों के रास्ते पगडंडियों से भी जिले में प्रवेश करते हैं । थोड़ी भी ढील दे तो यह गलत होगा लोग बिना पास के, बिना चेक हुए ना जाएं इस ओर ध्यान दिया जाए परंतु श्रमिकों के पास, पास नहीं होंगे पैदल चल रहे लोगों के पास पास नहीं होंगे तो उन्हें बेवजह परेशान ना किया जाए उनकी मदद करें । ऐसे में सीमित बल को देखते हुए गांवों में बनाये गये पुलिस मित्र, सरपंच, सचिव, गांव वालों की मदद ले । गांव में अच्छी छवि के लोगों को वालंटियर बनावे ।
क्राईम को लेकर एसपी बोले लॉक डाउन दौरान अच्छी बात यह भी रही कि क्राइम का डिटेक्शन हो रहा है, कोई सनसनीखेज घटना नहीं हुई परंतु जितने भी छोटे-बड़े मामले हुए सभी डिटेक्ट सभी को डिटेक्ट किया गया है । उन्होंने थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि लंबे समय से लाक डाउन के कारण विवेचना कार्य धीमा है जिससे पेंडिंग बढ़ते जा रहा है ऐसे में लंबित विवेचना कार्य की गति को बढ़ाएं । उन्होनें राजपत्रित अधिकारियों से कहा कि सभी मामले में चालान तैयार हो जावे यह सुनिश्चिात करें तथा लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही करें जिससे अवैध शराब बिक्री की शिकायतें ना आवे अवैध शराब बिकिनी बंद हो इस दिशा में कार्यवाही करें ।
करीब ढाई घंटे चली मीटिंग के अंत में एक-एक कर सभी थाना, चौकी प्रभारियों से राहत के कार्य के संबंध में उनसे सुझाव लिया गया साथ ही सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कंप्लीट लॉक डाउन दौरान लोग अनावश्यक न घूमें ध्यान दिया जावे परंतु कंप्लीट लाक डाउन के दिन मनरेगा, कृषि कार्य, आवश्यक सेवाएं बाधित ना हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए । फिजीकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एसपी एवं एएसपी चेंबर में राजपित्रत अधिकारीगण तथा शहर के थाना, चौकी प्रभारी ऑनलाईन सम्मिलित हुए जबकि मुख्यालय बाहर के पुलिस अधिकारीगण अपने थाना/कार्यालय से कांफ्रेसिंग में जुड़े हुए थे ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मीटिंग में सभी थाना, चौकी प्रभारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर कार्य करना बताया गया था । इसी क्रम में आज शाम प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारी एवं उनके स्टॉफ द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया ।
इस फ्लैग मार्च के जरिए शहरवासियों को लाक डाउन 3.0 में दिए गए नियमों को पालन करने तथा कंप्लीट लॉक डाउन (शनिवार और रविवार) के दिन प्रशासन व पुलिस का सहयोग कर घरों में रहकर संक्रमण के चैन को तोड़ने की अपील की गई है ।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में गए, तबीयत बहुत गंभीर,अगले 48 घंटे अहम

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में गए, तबीयत बहुत गंभीर,अगले 48 घंटे अहम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है। ANI News India ने मुख्यमंत्री के बेटे अमित जोगी से फ़ोन पर चर्चा की उन्होंने बताया कि पापा की तबीयत बहुत गंभीर है, अजीत जोगी कोमा में चले गए हैं, जहां उनके लिए अगले 48 घंटे अहम होने वाले हैं।
रायपुर के श्री नारायण अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में हैं, उनकी हालत गंभीर है। अगले 48 घंटों में पता चलेगा कि उनका शरीर दवाओं पर कैसे प्रतिक्रिया कर रहा है। अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने की वजह से उनको शनिवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा था कि पापा की तबीयत बहुत गंभीर है।
अमित जोगी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, 'ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है। वे एक योद्धा हैं। हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही, एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे। दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।'
अजीत जोगी के बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी ने शनिवार को बताया था कि अजीत जोगी नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। अमित जोगी ने बताया कि इसके बाद अजीत जोगी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जोगी की हालत गंभीर है। शहर के श्री नारायणा अस्पताल जहां अजीत जोगी भर्ती हैं।
राजनीति में आने से पहले अजीत जोगी सिविल सेवा की परीक्षा पास कर कलेक्टर बने थे। करीब 1988 के आसपास वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह मुख्यमंत्री बनने से पहले सांसद भी रह चुके हैं। साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान वह यहां के पहले मुख्यमंत्री बने और साल 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। 
राज्य में कांग्रेस के कई नेताओं के साथ मतभेद के चलते अजीत जोगी ने साल 2016 में कांग्रेस से बगावत कर अपनी अलग पार्टी बना ली, जिसका नाम है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़। 

Saturday, May 9, 2020

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा टेण्डा नवापारा में हुई प्री प्लानिंग डकैती का खुलासा

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा टेण्डा नवापारा में हुई प्री प्लानिंग डकैती का खुलासा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • डकैती में शामिल एक गार्ड व उसके दो साथी हुए गिरफ्तार
  • आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो व लूटी हुई 14 लाख की कापर ड्रम बरामद
रायगढ़ जिले के थाना घरघोड़ा अंतर्गत ग्राम टेण्डा नवापारा में उड़ीसा की विद्युतीकरण प्रोजेक्ट कम्पनी न्यू मार्डन टेक्नोमेक प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में हुई 16 लाख रुपए के सामानों की डकैती के मामले में घरघोड़ा पुलिस को 2 दिन के भीतर सफलता हाथ लगी है ।
मामले में डकैती की प्लानिंग करने वाले ऑफिस के एक गार्ड व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे लूट की गई कॉपर ड्रम कीमती लगभग 14 लाख रुपए एवं एक स्कार्पियो जप्त किया गया है, घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस की अलग-अलग 04 टीमें तलाश कर रही हैं जिनके भी शीघ्र गिरफ्तार होने की संभावना है ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06-07.05.2020 के दरम्यानी रात्रि घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुई डकैती की बड़ी घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसडीओपी धर्मजयगढ़ श्री सुशील कुमार नायक मौके पर पहुंचकर अनुविभाग के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की सघन पतासाजी करने अलर्ट कराया गया । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी लेकर अपराध की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ एवं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को प्रोजेक्ट आफिस में कार्यरत सभी कर्मचारियों की अपराधिक पृष्ठभूमि एवं पिछले सप्ताह इनकी गतिविधियों कैसी रही इस ओर गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाकर कड़ी पूछताछ करने का निर्देश दिया गया ।
डकैती की जांच में लगी पुलिस टीम द्वारा घटना के प्रत्यक्षदर्शी तीनों गार्ड सुरेश चौहान, त्रिम्बक चौहान और बसंत राठिया को मौका वारदात पर लेकर गये और उनसे घटना को रीक्रएट कर दिखाने को कहा गया । इस दौरान तीनों गार्ड ने जो बताया । उस पर पुलिस टीम को गार्ड बसंत राठिया पर संदेह हुआ और उससे पृथक से पूछताछ किया गया, बार बार बयान बदलने पर और संदेह पुख्ता हुआ और आखिरकार गार्ड बसंत राठिया ने अपराध में शामिल होना कबूल किया ।
A guard and two of his accomplices involved in the robbery were arrested
डकैती में शामिल एक गार्ड व उसके दो साथी हुए गिरफ्तार
आरोपी बसंत राठिया ने बताया कि वह और ग्राम बरभौना, घरघोड़ा का राकेश झरिया दोनों इस डकैती को प्लान किए थे । राकेश झरिया कम्पनी में लगी गाडियों की देखरेख करता था जिसका कंपनी में आना-जाना भी था । बसंत राठिया और राकेश झरिया ने प्लान बनाया कि अभी लॉक डाउन में स्टाफ कम हैं, ऐसे में वारदात को अंजाम देना आसान होगा । तब राकेश और बसंत ने मिलकर वारदात को अंजाम देने के लिए दो स्कार्पियो, एक मोटर सायकल और अपने स्थानीय साथियों को इकट्ठा किए और पहले से बनायी योजना के अनुसार घटना दिनांक 07.05.20 के रात्रि 00.40 बजे 02 स्कार्पियो और एक मोटर सायकल में आये थे जिन्हें आते देख बसंत राठिया दो गार्ड सुरेश चौहान, त्रिम्बक चौहान के साथ अपने आप को छिपाने का नाटक किया ।
जब आरोपीगण उन्हें खोज नहीं पा रहे थे तो स्वयं टार्च मारकर छिपे होना बताया । उसके बाद आरोपीगण जब दोनों गार्ड सुरेश चौहान, त्रिम्बक चौहान के हाथ को बांधकर जंगल लेकर गये तो अपने हाथ भी पीछे बंधे होने का नाटक किया । जंगल ले जाकर आरोपियों ने उन्हें रूपए देकर अपने साथ मिलाने की कोशिश किये पर दोनों गार्ड इंकार कर दिये परन्तु बसंत राठिया तुरंत आरोपियों को आफिस में रखे सामान कहां रखे थे , बताया ।
आरोपी राकेश झरिया कम्पनी के पीकअप में कापर ड्रम को लोड कर खरसिया के आडपथरा लेकर गये जहां उनकी योजना कापर ड्रम को डेम पानी अंदर छिपाने की थी पर पानी में गिरा नहीं पाये और वहीं छोड़कर भाग आये । एक स्कापियो में कम्पनी के आफिस से लूटी हुई A.C., तीन डेस्कटाप कम्प्युटर, एक कलर प्रिंट वगैरह रखा था जिसे राकेश और उसके साथी लेकर भाग गये हैं, जिसकी बरामदगी करना शेष है । आरोपी बसंत के मेमोरेण्डम पर कापर वायर ड्रम 3000 मीटर कीमती 13,95,660 रूपये को आडपथरा खरसिया से बरामद किया गया है ।
आरोपियों की धरपकड़ के लिये घरघोड़ा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों में छापेमारी की गई इस दौरान आरोपी नीरज यादव निवासी खरसिया को गिरफ्तार कर उससे वारदात में प्रयुक्त एक स्कार्पियो वाहन जप्त किया गया है । एक आरोपी गंगाराम यादव को भी गांव छोड़ने के पूर्व पकड़ा गया है । घटना में शामिल फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये चार टीमें बनाई गई है जिनकी छापेमारी की कार्यवाही जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी –
  • (1) बसंत राठिया पिता नंदलाल राठिया उम्र 28 साल निवासी टेण्डा नवापारा थाना घरघोड़ा, आरोपी से जप्त कापर ड्रम
  • (2) नीरज यादव पिता धनसाय यादव उम्र 22 साल निवासी जवाहरनगर वार्ड नं. 03 चौकी खरसिया, रायगढ़, आरोपी से जप्त स्कार्पियो वाहन CG 04 MR-4967
  • (3) गंगाराम यादव पिता जेठूराम यादव 28 साल निवासी टेण्डा नवापारा थाना घरघोड़ा ।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट, रायपुर के श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कराया

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट, रायपुर के श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कराया


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
आज छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो श्री अजीत जोगी को उनके रायपुर स्थित बंगले में कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी तवियत खराब हो गई । जिसके कारण उनको रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया ।
उनको स्वास अनियमितता के कारण उनको वेंटिलेटर में रखा गया है । जिसकी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी से फोन में बात करके उनकी तवियत जानी ।
अजीत जोगी के पुत्र व जनता कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने बताया कि उनके पिता की हालत अभी स्थिर है और जल्द ही उनकी स्थिति बेहतर होगी ।

छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री :तंगहाली में शराब से आस, शराब बिक्री से लहूलुहान समाज या सुधरती अर्थ व्यवस्था

छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री :तंगहाली में शराब से आस, शराब बिक्री से लहूलुहान समाज या सुधरती अर्थ व्यवस्था

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
  • विजया पाठक 
दिसंबर 2018 में जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार का गठन हुआ तब सरकार ने घोषणा की थी कि पूरे राज्य में शराबबंदी की जाएगी l लेकिन 16 माह में सरकार ने यूटर्न लेते हुए शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री शुरू कर दी है l देश में लागू लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी तक शुरू कर दी है l सोमवार से प्रारंभ हुई इस व्यवस्था से राज्य सरकार को कई संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है l
गौरतलब है कि सरकार ने 40 दिन से बंद प्रदेश के शराब दुकानों को 4 मई से खोल दिया l लॉकडाउन फेस 3.0 के पहले दिन शराब की जमकर खरीददारी भी हुई है l प्रदेश में 662 शराब की दुकानों से सरकार ने देशी और विदेशी शराब बीयर बेची l छत्तीसगढ़ में सरकार ही शराब की दुकानों का संचालन कर रही है l पहले दिन ही 45 से 50 करोड़ रू की बिक्री l जबकि आम दिनों में या लगभग 20 करोड़ की बिकती है l इसके साथ ही शराब बिक्री में सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी l
यह बात सत्य है कि राज्य सरकार की आज का प्रमुख स्रोत शराब हीं हैं l शराब की बिक्री से सरकार को राजस्व का प्राप्ति होती है l पिछले 40 दिनों से शराब की बिक्री ना होने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है l लेकिन शराब बिक्री का दूसरे पहलू को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है l लॉकडाउन जैसी स्थिति में शराब की बिक्री करना एक नजरिए से गलत हीं है राज्य के जांजगीर-चांपा जिले में मंगलवार को शराब के नशे में एक बेटे ने कथित तौर पर मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी l अब यदि ऐसी घटनाएं घटती हैं तो इनका जिम्मेदार कौन होगा क्या भूपेश बघेल सरकार शराब की बिक्री से होने वाली आमदनी के दूसरे विकल्पों पर विचार कर सकती है l वैसे भी शराब के कारण समाज में असामाजिक कृत्य बहुत होते हैं अब जबकि देश के साथ साथ प्रदेश में लॉकडाउन लगा है केवल शराब की बिक्री को छूट मिली है l शराबी इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ा ही रहे हैं साथ ही नशे में गैरकानूनी कार्यो को अंजाम दे रहे हैं l
छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी शराब की बिक्री शुरू हो गई है और हर एक जगह से सरकार के इस कदम की नकारात्मक खबरें आ रही हैं कहीं वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है तो कहीं नियमों को तोड़ा जा रहा है ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए l पिछले 40 दिन में कोरोना वायरस को लेकर जो कदम उठाए गए हैं उनके सकारात्मक परिणाम आ रहे थे l फिर एक गलती के कारण कहीं पूरे किए कराए पर पानी ना फिर जाये lआज की तारीख में राज्य में देसी शराब के 337 और विदेशी शराब की 313 दुकानें हैं l जिनका संचालन राज्य सरकार ही करती है l
देश में प्रति व्यक्ति शराब की खपत के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल है l अब आंकड़ों में देखें तो 2018-19 में राज्य सरकार को शराब बिक्री से 4700 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व मिला था, छत्तीसगढ़ राज्य में रहा है जिन्होंने केंद्र सरकार के आदेश से पहले लॉकडाउन घोषित कर दिया था l हालांकि इसके बाद भी राज्य में शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई थी l लेकिन जब इसे लेकर विरोध शुरू हुआ तो राज्य सरकार 23 मार्च से शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया l अब जबकि राज्य में सोमवार से सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू किए जा रहे हैं तब से शराब की दुकानों को भी खोला जा रहा है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर शराब की घर पहुंचाने की सेवा को लेकर अभी से सवाल उठने लगे हैं l
असल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी शराबबंदी को लेकर लगातार आवाज उठाती रही है l विपक्ष में रहते हुए भूपेश बघेल ने शराबबंदी को लेकर कई बड़े प्रदर्शन किए थे l यहां तक कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के समय राज्य में शराब बंदी लागू करने की घोषणा भी की थी l लेकिन राज्य में 2018 में सत्ता में आने के बाद से अध्ययन समिति बनाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया अब देखना होगा कि सरकार अपने फैसले पर कब तक अडिग रहती है l
शराब दुकानों को खोलने के पीछे की असली वजह है एक एक डिस्टलरी से मिलने वाली करोड़ों की मोटी रकम। यह रकम प्रदेशों के आलाकमान सहित जिलों के आबकारी विभाग और कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों तक पहुंचती है। शराब चाहे सरकारी दुकानों से बिके या ठेकेदारों की दुकानों से ।सरकारों में बैठे ऊपर से नीचे तक के लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट शराब से और अवैध शराब से करोड़ों की कमाई होती है। इसलिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में शराब बंदी नहीं कर रही है ? यही हाल उन प्रदेशों का जहां शराब की दुकानें और डिस्टलरीज हैं।
एक डिस्टलरी के प्रबंधन के उच्च स्तरीय व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि प्रति वर्ष एक - एक प्रदेश मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री को लगभग 50 - 50 करोड़ रुपए दिया जाता है। चुनावों के समय चुनावी चंदा अतिरिक्त दिया जाता है। यह धन कालाधन होता है। इस काली कमाई को करने के लिए डिस्टलरी मालिक एक ट्रक परिवहन परमिट पर सौ सौ ट्रकों को शराब सप्लाई कर देते हैं। जिससे टैक्स चोरी की जाती है। इसी टैक्स चोरी के पैसों का बटवारा होता है। जो सरकारी अमले के लोगों में बांटा जाता है। अवैध या वैध शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ अगर आम नागरिक अपने इलाके के थाने में जाता है तो उसकी शिकायत नहीं दर्ज की जाती है।
बल्कि शराब माफिया उस शिकायत कर्ता के विरुद्ध एक्सटॉर्शन की शिकायत दर्ज करा देते हैं ।इस पर पुलिस तत्काल प्रभाव से उस शिकायत कर्ता के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लेती है। वैसे ही आम नागरिक इन लफड़ों में नहीं पड़ते हैं इसलिए शराब माफिया के हौसले बुलंद रहते हैं। लेकिन इस कोरोना की कठनाई के दौर में तो सरकारों को ही सोचना चाहिए कि आम नागरिकों की जिंदगी की सुरक्षा कैसे की जाय। सभी सरकारी अमला जानता है कि शराब की दुकानों को खोलने पर भीड़ तो बढ़ेगी और उसे नियंत्रण में रखना कठिन कार्य होगा। 4 मई 2020 का नज़ारा स्पष्ट था।
गरीब और मज़दूर जिनके घरों पैसे नहीं हैं वे घरों में पड़े बर्तन भांडे तक बेच डालेंगे। चोरी छीना झपटी करेंगे। घरों में झगड़ा करेंगे। जिससे घरेलू हिंसा बढ़ेगी। अवसाद भी बढ़ेगा जिससे आत्महत्या के प्रकरण बढ़ेंगे। लोग नशे के लिए लोगों की हत्याएं तक कर सकते हैं। और जब से शराब बिक्री शुरू हुई हैं इससे जुड़े अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा हैं l
सरकारों को पुनः विचार करना चाहिए। शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। अगर सरकारों ने शराब बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो 31 मई तक सरकारों को गंभीर परिणाम दिखाई देने लग जाएंगे। तब हालात को नियत्रंण में लाना मुश्किल हो जाएगा। अभी वक्त है सम्भलने का, सोच विचार करने का। जो सरकारों ने गरीबों के घरों में राशन भेजा है, उसे बेचकर लोग शराब खरीदेंगे। फिर भुखमरी से मौतों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
अब सरकारों को ही तय करना है कि वह समस्या को बढ़ाना चाहती हैं या घटाना चाहती हैं ?
कही ऐसा न हो कि अर्थ व्यवस्था के नाम पर शराब बिक्री ना बना दे भारत को लाशों का ढेर l

पक्की खोली सिंधी कालोनी के दो जुआ फड पर चक्रधरनगर पुलिस की जुआ रेड, 12 जुआरी पकड़ाये, 23,100 रूपये हुए जप्त

Raigad Police Station Chakradharanagar
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बी.एस.डहरिया, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत व स्टाफ द्वारा दो जुआ फड पर रेड कर 12 जुआरियों को 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए पकड़े ।
एक फड से जुआड़ियान क्रमश: (1) जयदीप मोटवानी (2) रवि मोटवानी (3) लखी शोभवानी (4) दिलीप शोभवानी (5) बंटी छबलानी (6) धनराज कस्तुरी (7) त्रिलोक आहुजा जुआ खेलते मिले जिनके पास एवं फड़ से 12,100 रूपये तथा दूसरे फड से जुआड़ियान
(1) रितेश बत्रा पिता मनोहर बत्रा उम्र 35 वर्ष  सा. सिंधी कालोनी कच्ची खोली (2) मोहन छाबड़ा पिता स्व. सेवक राम छाबड़ा उम्र 41 वर्ष सा. सिंधी कालोनी पक्की खोली (3) अमित कुमार सहदेव पिता कृष्ण कुमार सहदेव उम्र 32 वर्ष साकिन सिंधी कालोनी कच्ची खोली (4) मनीष परियानी पिता कैलाश परियानी उम्र 30 वर्ष सा. सिंधी कालोनी पक्की खोली 
(5) विनय बक्षी पिता माधव लाल बक्षी उम्र 34 वर्ष सा. सिंधी कालोनी कच्ची खोली को जुआ फड पर घेराबंदी कर पकड़े जिनके फड एवं पास से 11,000 रूपये जप्त किया गया है । आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही थाना चक्रधरनगर में की गई है।

Friday, May 8, 2020

शक्ति पल्स पेपर मिल्स कांड में आगे..... अपराध में शामिल ऑपरेटर रंजीत सिंह गिरफ्तार, फरार मिल मालिक की सरगर्मी से तलाश जारी

raigad Gas leak in Shakti paper mill hit many workers ani news india
शक्ति पल्स पेपर मिल्स कांड में आगे..... अपराध में शामिल ऑपरेटर रंजीत सिंह गिरफ्तार, फरार मिल मालिक की सरगर्मी से तलाश जारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ पुसौर के तेतला शक्ति पल्स पेपर मिल्स कांड में संजीवनी अस्पताल प्रबंधन को जारी किया गया नोटिस...                 
रायगढ़  दिनांक 07.05.2020 को थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम तेतला के शक्ति पल्स पेपर मिल में विषैले गैस की चपेट के मामले में पुसौर पुलिस द्वारा मिल मैं ऑपरेटर का काम करने वाले आरोपी रंजित सिंह पिता कृष्णसिंह उम्र 30 साल  निवासी कुमचा थाना कोपा जिला झपराबिहार हाल मुकाम  शक्ति पल्स पेपर मिल तेतला को आज गिरफ्तार किया गया है ।               
इस गंभीर प्रकरण में संजीवनी अस्पताल प्रबंधक को पुसौर पुलिस द्वारा मेडिको लीगल की कानूनी जवाबदेही में हुई चूक पर उन्हें नोटिस भेजा गया है कि ऐसे गंभीर मामले की सूचना तत्काल नजदीकी थाना  कोतवाली रायगढ़ को अथवा संबंधित अधिकारियों को मोबाईल द्वारा दिया जाना था किन्तु मेमो भेजकर सूचना विलंब से दिया गया है ।
आगे अस्पताल प्रबंधक का जवाब प्राप्त होने पर विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी । पुसौर पुलिस द्वारा पेपर मिल मालिक के रायगढ़ निवास एवं मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दिया गया आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news