जुटमिल पुलिस दो युवकों को मोटर सायकल पर दो कार्टून बियर ले जाते पकड़ी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ की पूंजीपथरा पुलिस ने माह फरवरी में SECL के अधिकारियों की मिलीभगत का की थी भंडाफोड़
रायगढ़ . पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर कोल माफियाओं पर हुई एक के बाद एक कार्यवाही इस अवैध कारोबार पर अकुंश लगाया गया है । बहुमूल्य खनिजों की अफरा-तफरी में बड़ी कम्पनियों के अधिकारियों के सांठगांठ का खुलासा भी एसपी श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर गत फरवरी माह में पूंजीपथरा क्षेत्र में पकड़ाये 2 ट्रेलर वाहनों की जांच पर से हुआ । इस गोरखधंधे के सूत्रधार फरार ट्रांसपोर्टर को आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार थाना क्षेत्रा से गिरफ्तार किया गया है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 06.01.2020 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 2 ट्रेलर क्रमांक ऑडी 15 जी 1549 एवं वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 में आरोपी सुमन गुप्ता तथा शांतनु दास को अवैध रूप से कोयला परिवहन करते पकड़े जिनके विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)/ 379,34 भादवि के दर्ज कर दोनों को रिमांड पर भेजा गया था ।
मामले की जांच में पता चला कि वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 5001 की मालिक साधना प्रसाद निवासी चरोदा भिलाई की है । इसका वाहन अभी भिलाई में चल रहा है तथा इसके पूर्व उक्त वाहन को त्रिलोचन पटनायक उर्फ बबलू वाहन के कागजात इन दोनों के पास था । आरोपी दिलीप कुमार ने अपने वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 4259 के स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर में साधना के ट्रेलर सीजी 15- एसी 5001 को नंबर लिखा कर चोरी करने के लिए जामपाली कोयला खदान भेजा गया था जो शासन के अधीन एसईसीएल द्वारा संचालित है ।
इन लोगों द्वारा दिनांक 04.02.2020 को खदान में ट्रेलर वाहनों को प्रवेश कराया गया था और चोरी कर कोयला को दोनों ट्रेलर में करीब 60 टन कीमती ₹150000 का निकालकर परिवहन कर रहे थे । दोनों ट्रेलर वाहनों को कोयला सहित जप्त किया गया है तथा दूसरे वाहन का नंबर दूसरे वाहन में लगाकर अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 12 /2020 धारा 420, 467 ,468 ,120 बी, 201, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना की जा रही थी ।
अपराध की विवेचना दौरान पाया गया कि एसईसीएल जामपाली खदान के असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा के सांठगांठ कर शासन के कोयले को चोरी कर अवैध रूप से लाभ कमाया जा रहा है । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा सहित 06 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी है जिनमें किसी का जमानत नहीं हुआ है ।
इस अपराध में मेघा ट्रांसपोर्ट के संचालक त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक की भूमिका बहुत बड़ी है । बब्लू पटनायक ही ट्रेलर वाहनों की व्यवस्था करता था और उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ट्रांसपोटिंग में लगाता था । अपराध पंजीयन के बाद से बब्लू पटनायक फरार हो गया था जिसे आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर तमनार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लायी । आरोपी त्रिलोचन उर्फ बब्लू पटनायक पिता पूरन्दर पटनायक 21 साल ग्राम बासनपाली थाना तमनार को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
No comments:
Post a Comment