TOC NEWS
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वाले पर निशाना साधा है।
शाह ने कहा, ‘नोटबंदी के फैसले से राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव और मायावती को पीड़ा क्यों हो रही है? क्या वे आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं?
क्या कालाबाजारियों को बढ़ावा देना चाहते हैं?
मोदी सरकार के इस फैसले से कालाधन और नकली नोटों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। इससे किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। देश के लोग नोटबंदी के फैसले के समर्थन में हैं। इससे काले धन वालों को सदम लगा है।
ईमानदार और टैक्स भरने वालों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। जहां से शिकायत आ रही है। वहां सरकार तुरंत कार्रवाई कर रही है। जहां एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं, वहां भी सरकार तुरंत समस्या का समाधाना कर रही है।
इससे आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। आम लोगों को थोड़े समय के लिए दिक्कत जरूर होगी, लेकिन बाद में सब सही हो जाएगा। इससे महंगाई कम होगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।’
No comments:
Post a Comment