TOC NEWS
नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव में 71.25 प्रतिशत मतदाता ने वोट डाले उप-चुनाव के 9 विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक हुआ मतदान
मध्यप्रदेश की शहडोल लोकसभा सीट और नेपानगर विधानसभा सीट के उप-चुनाव के लिये आज मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। शहडोल संसदीय क्षेत्र में मतदान 66 प्रतिशत रहा। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 68.57 एवं महिलाओं का प्रतिशत 65.52 रहा। नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव में मतदान का प्रतिशत 71.25 रहा। नेपानगर में 72.59 प्रतिशत पुरुष एवं 69.84 प्रतिशत महिला मतदाता ने वोट डाले।
शहडोल संसदीय क्षेत्र के शहडोल जिले में मतदान 72.24 प्रतिशत रहा। जिले में 74.04 प्रतिशत पुरुष एवं 70.47 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अनूपपुर जिले में हुए 61.09 प्रतिशत मतदान में पुरुषों का प्रतिशत 64.72 एवं महिलाओं का प्रतिशत 57.21 रहा। उमरिया जिले के 67.73 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। यहाँ पुरुषों का प्रतिशत 69.45 एवं महिलाओं का प्रतिशत 65.99 रहा। कटनी जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़वारा में मतदान का प्रतिशत 63.52 रहा। बड़वारा में 66.07 प्रतिशत पुरुष एवं 69.84 महिलाओं ने मतदान किया।
दोनों उप-निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 6 बजे हुए मॉक-पोल के बाद 7 बजे से सर्द हवाओं के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान-केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गयी थी। मतदान के दौरान 5 मतदान-केन्द्र पर बहिष्कार होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मतदाताओं को समझाइश देकर मतदान करवाया। इनमें उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा के मतदान-केन्द्र रोहणिया, बाँधवगढ़ के भंगड़ा, किरणताल एवं महुरा तथा शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनवर्षा शामिल हैं।
कुल 15 स्थान पर ईव्हीएम के खराब होने पर उन्हें बदलवाया गया। अनूपपुर जिले के 9 मतदान-केन्द्र 69-हर्रा, 183-कस्तूरी, 199-करौंदा टोला, 242-पोंडी, 250-दमगढ़, 115-छिपला, 121 अम्लाई, 49-देवरी एवं 181-सिकारपुर (कोतमा) और शहडोल जिले के 84-बोड़री, 85-जैतपुर (जयसिंह नगर), उमरिया जिले के 57-पुंछी (बाँधवगढ़), 203-रायपुर (मानपुर) तथा नेपानगर के 191-सोनूद और 68-नेपानगर में ईव्हीएम बदली गयी। निर्वाचन क्षेत्रों के 25 क्रिटिकल मतदान-केन्द्रों की वेबकास्टिंग करवायी गयी। इनमें शहडोल के 21 मतदान-केन्द्र शामिल थे।
सुरक्षा की दृष्टि से सीएपीएफ और एसएएफ की 15-15 कम्पनी तैनात की गयी थी। जिला पुलिस बल के 179 अधिकारी, 2431 आरक्षक और 1813 होमगार्ड भी मुस्तैदी से व्यवस्था सम्हाले थे। पिछला चुनाव शहडोल लोकसभा सीट के लिये वर्ष 2014 के आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत 62.2 तथा नेपानगर विधानसभा चुनाव का प्रतिशत 76.98 रहा था।
शहडोल लोकसभा सीट के लिये भारतीय जनता पार्टी के श्री दलपत सिंह परस्ते 55.47 प्रतिशत मत लेकर 2 लाख 41 हजार 301 वोट से विजयी रहे थे। तब उन्होंने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह को पराजित किया था। नेपानगर विधानसभा के लिये वर्ष 2013 में हुए निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के श्री राजेन्द्र दादू इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री रामकिशन पटेल से 22 हजार 178 वोट से जीते थे।
No comments:
Post a Comment