TOC NEWS
श्रीनगर: अभी देश के दिल से उड़ी हमले में जवानों की शहादत की टीस पूरी तरह से मिटी भी नहीं थी कि इस आतंकियों ने एक बार फिर सेना पर दो बड़े हमले कर दो महीने पहले लगे जख्म को कुरेद दिया है। मंगलवार को आतंकियों द्वारा किये गए इस हमले में एक मेजर समेत सात जवान शहीद हो गए। जबकि बीएसएफ के डीआईजी समेत आठ जवान घायल हो गए हैं। हालांकि, जवानों ने इन आतंकियों के इस हमले पर पलटवार करते हुए छह आतंकियों को मार गिराया।
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पहला हमला नगरोटा आर्मी यूनिट पर सुबह 5.30 बजे किया। आर्मी के जवानों को चमका देते हुए ये आतंकी पुलिस वर्दी पहनकर कैम्प में दाखिल हुए। उन्होंने जवानों पर फायरिंग की और ग्रेनेड से हमला किया। फायरिंग करते हुए टेररिस्ट ऑफिसर्स मेस में घुस गए। आतंकियों ने ऑफिसर्स मेस में 16 को बंधक बना लिया।
आर्मी के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑफिसर्स मेस में घुसे आतंकियों ने 2 महिलाओं, 2 बच्चों और 12 जवानों को बंधक बना लिया था। उन्होंने बताया कि कई घंटे तक चले एनकाउंटर के दौरान महिलाओं और बच्चों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया। आर्मी ने 3 टेररिस्ट को मार गिराया। रात के वक्त कॉम्बिंग ऑपरेशन को रोक दिया गया है। कॉम्बिंग बुधवार सुबह फिर से शुरू की जाएगी।
No comments:
Post a Comment