TOC NEWS
नई दिल्ली। रिलायंस ने जब से बाजार में अपना 4जी सिम जियो लांच किया है तब से चारो तरफ इसी के चर्चे हैं। आज हर युवा की पहली पसंद जिओ बन गया है। कहीं लोग इसकी टर्म्स एंड कंडीशंस को समझने की कोशिश में लगे हैं तो कहीं लोग जियो सिम खरीदने के लिए जुगाड़ कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपको आम के आम और गुठलियों की दाम वाली कहावत याद आयेगी। यानी कि आप हर महीने जियो से 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।
टेलिकॉम ऑपरेटर कुछ प्राइवेट कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने का ठेका देता है। इसमें इंडस टावर, अमेरिकन टावर निगम, भारतीय इंफ्राटेल, एटीसी, जीटीएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। ऐसे में आप अपने घर पर टावर लगवाने के लिए इनमें से किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इन कंपनियों की वेबसाइट के जरिए भी अप्लाई किया जा सकता है।
अपने घर की छत पर टावर लगवाने के लिए कम से कम आपके पास 500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। अगर किसी प्लॉट में ये टावर लगवा रहे हैं तो इसके लिए कम से कम 2000 वर्ग फुट की जगह जरूरी है।
टावर लगाने वाली कंपनी आपके घर पर टावर लगाने के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं लेगी। कंपनी टावर लगाने, लगातार बिजली सप्लाई के लिए जनरेटर लगाने के लिए खुद ये खर्च उठाएगी। इसके लिए बस कंपनी को आपकी छत या फिर प्लॉट चाहिए। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको प्रति माह 25 से 30 हजार रुपए प्रति माह की आमदनी हो सकती है।
No comments:
Post a Comment