TOC NEWS
नरसिंहपुर. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सांसद लोकसभा क्षेत्र होशंगाबाद श्री राव उदय प्रताप सिंह की अनुशंसा पर आवंटित राशि में से नरसिंहपुर जिले में 11 कार्यों के लिए 20 लाख 79 हजार 657 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत जिला कलेक्टर ने दी है।
इस सिलसिले में जनपद पंचायत सांईखेड़ा के ग्राम बरहटा में मंच शेड निर्माण हेतु एक लाख 50 हजार रूपये, नगर परिषद चीचली के अंतर्गत मुक्तिधाम की बाउंड्रीवाल हेतु एक लाख 50 हजार रूपये, जनपद पंचायत करेली के ग्राम मिढ़ली में खेल मैदान की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु एक लाख रूपये, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत रीछई (गुड़वारा) के अंतर्गत मृगन्नाथ धाम के पास टीन शेड युक्त सामुदायिक भवन निर्माण हेतु दो लाख 50 हजार रूपये, जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत आमगांव छोटा में तालाब के पास ट्यूबवेल उत्खनन एवं मोटर पंप स्थापना हेतु दो लाख 3 हजार रूपये, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत बरमानकलां में कूड़ा उठाने एवं मल निपटान प्रणाली के तहत स्थानीय निकाय के लिए वाहनों सहित अर्थ मूवर्स हेतु ट्रेक्टर का क्रय करने के लिए 4 लाख 60 हजार रूपये, जनपद पंचायत चांवरपाठा के ग्राम काशीखैरी में शासकीय माध्यमिक शाला के पास सार्वजनिक सी.सी. चबूतरा निर्माण हेतु 50 हजार रूपये, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया (बासादेही) के ग्राम बासादेही में टीन शेड युक्त सामुदायिक भवन निर्माण हेतु दो लाख 50 हजार रूपये, जागृति विद्या मंदिर हाई स्कूल रौंसरा में फर्नीचर क्रय हेतु 50 हजार रूपये, टैगोर विद्या निकेतन गाडरवारा में 63 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर स्थापना हेतु 3 लाख 16 हजार 657 रूपये और परमानंद एजुकेशन सोसायटी गाडरवारा द्वारा संचालित कम्प्युटर सेन्टर हेतु कम्प्युटर क्रय हेतु एक लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
उक्त कार्यों में से आमगांव छोटा में ट्यूबवेल उत्खनन एवं मोटर पंप स्थापना हेतु स्वीकृत दो लाख 3 हजार रूपये की राशि में से सांसद निधि से एक लाख रूपये प्रदाय किये जायेंगे, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा व्यय की जाने वाली राशि एक लाख 3 हजार रूपये है। इसी तरह बरमानकलां में कूड़ा उठाने एवं मल निपटान प्रणाली के तहत ट्रेक्टर का क्रय करने के लिए स्वीकृत 4 लाख 60 हजार रूपये की राशि में से सांसद निधि से 3 लाख 50 हजार रूपये प्रदाय किये जायेंगे, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा व्यय की जाने वाली राशि एक लाख 10 हजार रूपये है।
नरसिंहपुर. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सांसद लोकसभा क्षेत्र होशंगाबाद श्री राव उदय प्रताप सिंह की अनुशंसा पर आवंटित राशि में से नरसिंहपुर जिले में 11 कार्यों के लिए 20 लाख 79 हजार 657 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत जिला कलेक्टर ने दी है।
इस सिलसिले में जनपद पंचायत सांईखेड़ा के ग्राम बरहटा में मंच शेड निर्माण हेतु एक लाख 50 हजार रूपये, नगर परिषद चीचली के अंतर्गत मुक्तिधाम की बाउंड्रीवाल हेतु एक लाख 50 हजार रूपये, जनपद पंचायत करेली के ग्राम मिढ़ली में खेल मैदान की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु एक लाख रूपये, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत रीछई (गुड़वारा) के अंतर्गत मृगन्नाथ धाम के पास टीन शेड युक्त सामुदायिक भवन निर्माण हेतु दो लाख 50 हजार रूपये, जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत आमगांव छोटा में तालाब के पास ट्यूबवेल उत्खनन एवं मोटर पंप स्थापना हेतु दो लाख 3 हजार रूपये, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत बरमानकलां में कूड़ा उठाने एवं मल निपटान प्रणाली के तहत स्थानीय निकाय के लिए वाहनों सहित अर्थ मूवर्स हेतु ट्रेक्टर का क्रय करने के लिए 4 लाख 60 हजार रूपये, जनपद पंचायत चांवरपाठा के ग्राम काशीखैरी में शासकीय माध्यमिक शाला के पास सार्वजनिक सी.सी. चबूतरा निर्माण हेतु 50 हजार रूपये, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया (बासादेही) के ग्राम बासादेही में टीन शेड युक्त सामुदायिक भवन निर्माण हेतु दो लाख 50 हजार रूपये, जागृति विद्या मंदिर हाई स्कूल रौंसरा में फर्नीचर क्रय हेतु 50 हजार रूपये, टैगोर विद्या निकेतन गाडरवारा में 63 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर स्थापना हेतु 3 लाख 16 हजार 657 रूपये और परमानंद एजुकेशन सोसायटी गाडरवारा द्वारा संचालित कम्प्युटर सेन्टर हेतु कम्प्युटर क्रय हेतु एक लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
उक्त कार्यों में से आमगांव छोटा में ट्यूबवेल उत्खनन एवं मोटर पंप स्थापना हेतु स्वीकृत दो लाख 3 हजार रूपये की राशि में से सांसद निधि से एक लाख रूपये प्रदाय किये जायेंगे, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा व्यय की जाने वाली राशि एक लाख 3 हजार रूपये है। इसी तरह बरमानकलां में कूड़ा उठाने एवं मल निपटान प्रणाली के तहत ट्रेक्टर का क्रय करने के लिए स्वीकृत 4 लाख 60 हजार रूपये की राशि में से सांसद निधि से 3 लाख 50 हजार रूपये प्रदाय किये जायेंगे, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा व्यय की जाने वाली राशि एक लाख 10 हजार रूपये है।
No comments:
Post a Comment