टी ओ सी न्यूज़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नोटबंदी को लेकर हमला तेज करते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और PayTM से उनके रिश्तें को लेकर हमला बोला हैं.
केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा है कि नोटबंदी से PayTM के धंधे में जबरदस्त बढ़ोतरी, मोदी जी ने PayTM के लिए AD किया, मोदी जी बताए की उनमें और PayTM में क्या संबंध है? याद रहें कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी का ऐलान का किया था, जिसके अगले दिन PayTM पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ एक विज्ञापन लगा था, जिसमें कैश न होने से PayTM इस्तेमाल की सलाह दी गई थी.
नोटबंदी से PAYTM के धंधे में ज़बरदस्त बढ़ोतरी। मोदी जी ने PAYTM के लिए AD किया। मोदी जी बताए की उनमें और PAYTM में क्या सम्बन्ध है?
वहीँ नोटबंदी के विरोध करने वाले को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से ‘राष्ट्र विरोधी’ करार दिए जाने पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो लोग नोटबंदी के कदम के समर्थन में हैं वे देश और नागरिकों के खिलाफ हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल , हमेशा से मोदी पर उद्योगपतियों के साथ सम्बन्ध होने का आरोप लगाते आये है. केजरीवाल ने एक बार फिर ,प्रधानमंत्री मोदी पर उधोगपतियों के साथ उनके संबंधो को लेकर हमला बोला है. केजरीवाल ने मोदी पर पेटीएम् के साथ उनके संबंधो को लेकर सवाल किया है.
मंगलवार को एक ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा की नोट बंदी से पेटीएम् के धंधे में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गयी है. मोदी जी पेटीएम् के लिए एड करते है. मोदी जी बताये की उनका और पेटीएम् का क्या सम्बन्ध है? इससे पहले भी केजरीवाल मोदी पर पेटीएम् को लेकर हमला कर चुके है. दरसल नोट बंदी के अगले दिन पेटीएम् ने अखबारों में एक एड दिया था जिस पर पीएम मोदी की तस्वीर थी.
इस एड से विपक्ष के निशाने पर आये मोदी से केजरीवाल ने उस समय भी पुछा था की आपके निर्णय से सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम् को हुआ है, आप पेटीएम् के एड में भी है. आखिर क्या डील है पीएम जी . उस एड में पेटीएम् ने लिखा था की आपके पास कैश नही है तो कोई बात नही , इस बार एटीएम नहीं पेटीएम् करो. नोट बंदी के बाद पेटीएम् के कारोबार में जबरदस्त उछाल देखा गया है.
No comments:
Post a Comment