toc news
भोपाल। प्रदेश में लाखों बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिया जाने वाले पोषण आहार में भारी घोटाला होने के बाद अब विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को विधानसभा में घेरने की रणनीति तैयार कर रहा है। 5 से 9 दिसम्बर तक चलने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पोषण आहार घोटाले को लेकर जमकर घमासान होगा। गौरतलब है कि विपक्ष के युवा विधायक जयवर्धन सिंह ने पोषणा आहार व्यवस्था और उसकी गुणवत्ता में गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए पिछले विधानसभा सत्र में चर्चा के लिए सवाल लगाया था, लेकिन उस पर चर्चा नहीं हो सकी। लेकिन अब फिर से आगामी विधानसभा सत्र में घटिया पोषण आहार सप्लाई होने मुद्दे को लेकर विपक्ष जमकर हंगामा करने वाला है। पोषण आहार घोटाले में चर्चा को लेकर कई विधायकों ने विधानसभा में सवाल लगाए हैं और इस मुद्दे को लेकर विधानसभा फिर से गरमाएगी।
139 के तहत चर्चा
बताया जा रहा है कि विपक्ष विधानसभा में नियम 139 के तहत पोषण आहार घोटाले पर चर्चा कराने की मांग करने वाला है। विपक्ष के विधायकों ने माना है कि घटिया क्वालिटी का पोषण आहार सप्लाई करने वाली कंपनियों के खिलाफ सीबीआई की जांच होनी चाहिए।
अरबों रुपए का घोटाला
प्रदेश में नवनिहालों के लिए दिए जाने वाले पोषण आहार की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनियों द्वारा अरबों रुपए का घोटाला किया गया है। इसके वितरण व्यवस्था पर लंबे समय से सवाल उठाए जा रहे थे और सरकार पर शिकायत होने के बाद सरकार ने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास को शामिल कर राज्य स्तरीय कमेटी का गठन भी किया है जो सीएम को इस मामले की रिपोर्ट सौंपेगी।
मासूमों के साथ छलावा
पोषण आहार में अरबों रुपए का घोटाला हुआ है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। हमने विधानसभा में पोषण आहार घोटाले में चर्चा को लेकर सवाल लगाया है और विपक्ष इस मुद्दे को लेकर चर्चा कराएगा। सरकार नीति बनाने की बात करती है, लेकिन अभी भी घटिया पोषण आहार आंगनबाड़ी केन्द्रों में भेजा जा रहा है।
-रामनिवास रावत, सचेक वरिष्ठ विधायक कांग्रेस पार्टी
दलालों ने डाला डाका
पूंजी पतियों को माला लोगों को गरीब, महिलाओं और बच्चों के निवाले में डाका डाला है। दलाला लोग खा गए बच्चों का पोषण आहार, सरकार ने ठेके पर दिया, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन या है। दालों ने ठेका लेकर प्रदेश की जनता को लूटा है। यह जनता पोषण आहार घोटाला करने वालों को माफ नहीं करेगी। हम सीबीआई जांच की मांग फिर करेंगे।
-गोविंद सिंह, वरिष्ठ विधायक कांग्रेस पार्टी
No comments:
Post a Comment