TOC NEWS
पुखरायां। कानपुर के पास पुखरायां में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में 91 लोगों के मौत की खबर है जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कानपुर के अकबरपुर मोर्चरी में अब तक 62 शव पहुंचाए गए हैं। मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। हादसा सुबह करीब 3 बजकर 10 मिनट पर हुआ। ट्रेन दुर्घटना झांसी मंडल के पुखरायां-मलासा स्टेशनों के बीच हुई है। हादसा इतना बुरा था कि एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर चढ़ गई।
बताया जा रहा है कि इंदौर से पटना जा रही इस ट्रेन में 14 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें तीन बोगियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। रेलवे के मुताबिक, सिटिंग/लगेज कम्पार्टमेंट, GS, GS, A1, B1/2/3, BE, S1, S2, S3, S4, S5, S6 में ज्यादा नुकसान हुआ है। दुर्घटना के बाद ट्रेन नंबर 12107, 11124, 19167, 11015, 11016, 12104, 12511 को डायवर्ट किया गया है जबकि ट्रेन नंबर 11123 रद्द कर दी गई है।
एसी बोगियों में 71, स्लीपर बोगियों में 161 मौजूद थे। वहीं, जनरल बोगी में 100 से ज्यादा लोग थे। रेलवे अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। दुर्घटनास्थल पर मेडिकल टीम, पुलिस टीम, एनडीआरएफ की टीम मौजूद है।घटनास्थल पर राहत बचाव का काम युद्ध स्तर पर जारी है। घायलों को इलाज के लिए कानपुर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। कानपुर से ज्यादा से ज्यादा एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को अस्पतालों पर नजर रखने को कहा है। दुर्घटनागस्त रेलवे में फंसे लोगों गैस कटर के माध्यम से निकाला जा रहा है।
वहीं, एनडीआरएफ के आलोक कुमार सिंह ने बताया है कि चार बोगी अभी भी हैं जिनमें कुछ लोग फंसे हैं। हम उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
हादसे की एक ताजा तस्वीर आई है, जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दुर्घटना कितनी जबर्दस्त थी। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि क्षतिग्रस्त बोगी के डिब्बे में एक महिला फंसी हुई है। उसका हाथ दिख रहा है। उसे निकालने की कोशिश हो रही है।
स्वास्थ्य सचिव को अस्पतालों पर नजर रखने को कहा गया है। कानपुर-झांसी रूट की ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं। कानपुर रेंज के पुलिस महानिदेशक जकी अहमद ने कहा है कि हादसे में जनहानि की संख्या बताने में हमें समय लगेगा। तुरंत कार्रवाई की गई है। ज्यादातर लोग कानपुर शहर भेजे गए हैं। 30 लोगों की बॉडी निकली गई हैं। 4-5 बोगी पलटी हैं। एक बोगी दूसरी बोगी पर चढ़ गई है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:
भारतीय रेलवे ने लोगों की मदद हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 0755- 4001608- पश्चिम मध्य रेलवे, 05101072- झांसी, 05321072- इलाहाबाद, 05131072- कानपुर, 05113-270239- पुखरायां, 051621072- ऊरई, 056121072- टुंडला, 05711072- अलीगढ़, 056881072- इटावा और 051801072 फतेहपुर के लिए ये नंबर हैं।
No comments:
Post a Comment