TOC NEWS @ www.tocnews.org
साली से एकतरफा प्रेम और शादी रचाने की जिद में युवक ने ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात गांव चतुरीपुर में एक माह पूर्व लूट के बाद हत्या की घटना का पर्दाफाश किया है। साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने के बाद जेल भेजा है।
शनिवार को प्रेसवार्ता में एसपी ने टीम की कामयाबी पर पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
थाना किशनी क्षेत्र के गांव चतुरीपुर निवासी ब्रह्मकांत ने 26 अक्तूबर की रात थाने में एक नामजद सहित पांच के विरुद्ध लूट के बाद पत्नी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि देर शाम वह पत्नी राजवाला की विदा कराने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। तभी दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने टक्कर मारकर बाइक को गिरा दिया। पत्नी से जेवर गहने लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही पत्नी की हत्या करने के बाद घटना को लूट दिखाने की कोशिश की थी। वह साली से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। मगर पत्नी रास्ते में रोड़ा बन रही थी। इसीलिए उसने घटना के दिन गांव मकोया से एक तमंचा खरीदा और पत्नी को ससुराल से घर लाते समय गोली मार दी। शनिवार को एसपी सुनील कुमार सक्सेना प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शुरू से ही पति के बयान संदिग्ध लग रहे थे। मृतका के पिता की ओर से भी तहरीर मिल गई है। आरोपी से आला ए कत्ल बरामद करने के बाद उसे जेल भेजा गया है।
मामले में एसपी सुनील सक्सेना ने बताया कि आरोपी ब्रहम्मकान्त के अवैध सम्बन्ध अपनी साली से थे। ये अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था, जिसके लिए उसने ये साजिश रची थी, हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हो गया है, जिस जगह से ये तमंचा खरीदकर लाया था, उस व्यक्ति के यहां असलाह बनाने की फैक्ट्री भी पुलिस ने पकड़ी है, साथ ही फैक्ट्री संचालक प्रदीप यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment