TOC NEWS
केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसला के बाद अब सोना जमाखोरों को यह बात डरा रही है कि कहीं सरकार सोना आयात को कम करने की कोशिश न करे।
भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई बताते हुए केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया था। वहीं अब सोना व्यापारियों के बीच एक नई अफवाह ने जोर पकड़ लिया है जिसकी वजह से वह सोना आयत करने की फिराक में लगे हैं। इन अफवाहों के मुताबिक सोना व्यापारियों को यह डर सता रहा है कि नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार विदोशों से आयात किए जाने वाले धातुओं जिनमें सोना में पहले नंबर पर है, के आयात को कम करने की कोशिश करेगी।
सोना आयात करने में भारत दुनियाभर के देशों के मुकाबले में दूसरे नंबर पर है और एक अनुमान के मुताबिक सालाना 1000 टन तक के सोने की एक-तिहाई रकम का भुगतान काले धन के जरिए किया जाता है। इसके अलावा कई एक्सपर्ट्स का भी अनुमान है कि सोने की खरीद-फरोख्त में बड़े पैमाने पर काले धन का इस्तेमाल होता है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले के बाद काला धन रखने वालों को चेताया था कि आगे और भी बड़ी कार्रवाई होंगी। इसी चेतावनी के डर से बड़े व्यापारी सोने की खरीद में लग गए हैं जिससे कि जरूरत पड़ने पर काम ले सके। सोना व्यापारियों के बीच यह अफवाह आम है कि मोदी सरकार अगले साल की शुरुआत से घरेलू इस्तेमाल वाले सोने के आयात पर बैन लगा दे।
ऐसी कोई अफवाह अगर सच निकली तो शादियो के सीजन में यह सोना व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
No comments:
Post a Comment