TOC NEWS
80 के दशक में टेलिविजन के सबसे मशहूर सीरियल 'रामायण' में विभीषण की भूमिका के लिए प्रख्यात हुए अनुभवी अभिनेता मुकेश रावल अब नहीं रहे। मुंबई के उपनगर कांदीवली में रेल पटरी पर उनका मृत शरीर पाया गया। पुलिस का कहना है कि पटरी पार करने के दौरान 66-वर्षीय रावल ट्रेन की चपेट में आ गए थे।
इसे भी पढ़ें -‘परंपरा’: शादी के बाद दूल्हे के सामने उसके दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े
रेलवे पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने बताया कि उनका शव मंगलवार सुबह 9:33 बजे पाया गया, लेकिन उनके रिश्तेदारों ने बुधवार सुबह शव की पहचान की। रावल का शव बोरीवली और कांदीवली रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर पड़ा पाया गया था। पुलिस का कहना है कि, 'शुरुआत में हमें शव पर ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके।
रेलवे पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने बताया कि उनका शव मंगलवार सुबह 9:33 बजे पाया गया, लेकिन उनके रिश्तेदारों ने बुधवार सुबह शव की पहचान की। रावल का शव बोरीवली और कांदीवली रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर पड़ा पाया गया था। पुलिस का कहना है कि, 'शुरुआत में हमें शव पर ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके।
No comments:
Post a Comment