हाई रिस्क व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश : कलेक्टर भरत यादव |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण
जबलपुर, कलेक्टर भरत यादव ने आज शाम चाँदनी चौक, सिंधी केम्प, नगीना मस्जिद और रद्दी चौकी कंटेनमेंट क्षेत्र का भ्रमण किया और अधिकारियों को कंटेनमेंट के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कंटेनमेंट के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाये उसपर सख्त कार्यवाही की जाये।
श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट जोन में निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिये । उन्होंने चाँदनी चौक क्षेत्र में राशन वितरण की स्थिति की जानकारी भी ली और सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण के निर्देश दिये । कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट क्षेत्र में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे के दौरान हाई रिस्क चिन्हित व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर लगातार ध्यान रखने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उस परिवार को प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर क्वारेंटीन के लिए भेजा जाये ।
श्री यादव ने इस मौके पर कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा भी लिया । उन्होंने गोहलपुर कंटेनमेंट क्षेत्र में किराये से रहने वाले लोगों से भी चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना । कलेक्टर ने इस क्षेत्र में किराये से रहने वाले सभी परिवारों को राशन का वितरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ।
कंटेनमेंट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित कौशल, एसडीएम ऋषभ जैन, तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी तथा क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment