![]() |
धारदार हथियार से हमला कर युवती की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार |
जबलपुर. थाना अधारताल में दिनांक 8-1-26 की कोकाकोला कम्पनी के पीछे युवती के साथ मारपीट होने की सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा घायल युवती को विक्टोरिया अस्स्पताल ले जाया गया जहॉ से रिफर करने पर मेडिकल कालेज ले जाया गया, मेडिकल कॉलेज में कुछ देर में कु. रिचा रजक उम्र 19 वर्ष की मृत्यु हो गयी ।
श्रीमति राजकुमारी रजक उम्र 40 वर्ष निवासी इमलिया प्रेमनगर नई बस्ती अधारताल ने बताया कि वह अंशुल नमकीन फैक्ट्री मे काम करती है दिनांक 8-1-26 की शाम लगभग 6-21 बजे उसकी बेटी रिचा रजक के मोबाइल से कॉल कर उसके मोहल्ले की पूजा ठाकुर ने बताया कि कोका कोला कम्पनी के पीछे वाली रोड़ में मै और पूजा कोल तथा रिचा साथ में घर आ रहे थे।
शाम लगभग 6-20 बजे साहिल और अजय दिखे, अजय मोटर सायकल लेकर खड़ा था साहिल ने रिचा की हत्या करने की नियत चाकू से हमलाकर रिचा के गले, पेट, हाथ में चोट पहॅुचा दी, तथा दोनों मोटर सायकिल से भाग गये, वह तुरंत पूजा ठाकुर द्वारा बताये स्थान कोका कोला कम्पनी के पीछे पहुची तो देखी उसकी बेटी रिचा घायल अवस्था में बेहोश थी। उसकी बेटी रिचा की साहिल रजक एवं अजय ने मिलकर चाकू से हमलाकर हत्या कर दी है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल सुश्री राजेश्वरी कौरव एवं वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. नीता जैन पहॅुचे, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी साहिल रजक एवं अजय के विरूद्ध धारा 103(1), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल सुश्री राजेश्वरी कौरव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगाई गई।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी साहिल रजक उम्र-22 वर्ष एवं अजय भूमिया उम्र-22 वर्ष हाल निवासी नेहरु नगर पहाडी, पवार हाऊस के पीछे आई.सी.एम.आर. के सामने थाना गढा को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकण विवेचना में लेते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 10-1-26 को मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुम्हरे, उप निरीक्षक दीपक मण्डलोई, शशिकांत, सुरजीत, अनिल शर्मा महेश की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment