![]() |
| लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने मां नर्मदा प्रकटोत्सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश |
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज मां नर्मदा प्रकटोत्सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये। जिसमें विगत वर्ष आयोजित मां नर्मदा प्रकोत्सव में आई कठिनाईयों के साथ उनके समाधान पर चर्चा की गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरिमामय रूप से मां नर्मदा का प्रकटोत्सव मनाया जायेगा।
बैठक में उत्सव के दौरान भंडारों के लिए समुचित जगह, आवागमन को व्यवस्थित करने, एम्बुलेंस, अस्थायी स्वास्थ्य शिविर, फायर ब्रिगेड, सीसीटीव्ही, कंट्रोल रूम, विद्युत व्यवस्था, निर्धारित मात्रा में ध्वनि, वन-वे व्यवस्था, पार्किंग, नर्मदा तट पर विगत वर्ष की भांति वॉच टावर लगाने के साथ तट पर कोई भी दुकान नहीं लगाने के संबंध में चर्चा की गई।
इस दौरान विशेष रूप से कहा गया कि पर्व के दौरान नर्मदा तट की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, मोबाईल टॉयलेट, घाटो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साज-सज्जा करने व अस्थायी अतिक्रमण को समझाइश से दूर करने पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा तट पर मदिरा सेवन पूर्णत: बंद की जाये।
उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए माता वैष्णो देवी यात्रा दल द्वारा वॉकी-टॉकी के साथ तैनात करेंगे। इसमें समरसता सेवा संगठन का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा पर्याप्त मात्रा में रहे और उनकी नंबरिंग की जाये। ई रिक्शा नि:शुल्क रहेंगें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि बिना भुगतान के ई-रिक्शा न लगायें। साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये।


No comments:
Post a Comment