![]() |
महिला ठेकेदार से रूपये छीनने वाला परिचित 'लुटेरा' अभिषेक सोनी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में गया जेल, छीने हुये नगद 1 लाख 33 हजार 500 रूपये नगद जप्त |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
लेबर पेमेंट हेतु बैग में रूपये लेकर जा रही महिला ठेकेदार से रूपये छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, छीने हुये नगद 1 लाख 33 हजार 500 रूपये नगद जप्त
जबलपुर. थाना कैंट में दिनाँक 25/1/26 को श्रीमति अर्चना मसीह ने लिखित शिकायत की कि वह वेदांत हस्पिटल में ठेकेदार के पद पर काम करती है उसेे लेबर पैमेंट करने हेतु एवं पारिवारिक समस्या के कारण लगभग 2 लाख रुपए की आवश्यकता थी उसने बड़े पिताजी के लड़के कैलाश मौर्या निवासी सप्लाई डिपो के पास एमईएस कलोनी सदर से 2 लाख रुपए उधार मागे थे जिन्होने पैसे दिनाक 24/01/2026 को देने के लिए सदर बुलाया था।
उसने पूर्व के परिचित अभिषेक सोनी निवासी राझी से पैसों के सम्बंध में बात की थी जब उसे भैया का फोन आया तो उसने अभिषेक सोनी को फोन करके बताया कि मेरे भैया ने पैसो की व्यवस्था कर दी है मेैं पैसे लेने सदर ही जा रही हूँ। रात लगभग 8 बजे अपने भैया कैलाश से 2 लाख रुपए लेकर वह मोटर सायकिल होडा शाईन से वापिस घर के लिए निकली तभी एमईएस कालोनी बरगद पेड के पास अभिषेक सोनी मिला जिसने उसे रोका जैसे ही वह रुकी तो अभिषेक सोनी ने उसके पास टंगा कत्थे रंग के बैग को जबरदस्ती छीनकर मुर्गी ग्राउंड के अंदर से होते हुए भाग गया, उसने अपनी मोटर सायकिल से रोड से होते हुए पीछा किया किंतु मेनरोड से अभिषेक सोनी का कुछ पता नहीं चला। बैग में भैया से उधार लिए हुए 2 लाख रुपए नगद और रियलमी कंपनी का मोवाईल था। लिखित शिकायत अवलोकन आरोपी के विरुद्ध धारा 309 (4) बी एन एस का का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कैंट श्री पुष्पेन्द्र पटले के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर रांझी बजरंग नगर में दबिश देते हुये आरोपी अभिषेक सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी बजरंग नगर रांझी को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर अभिषेक सोनी ने घटना कारित करना स्वीकार करते हुये बताया कि अर्चना मसीह द्वारा अधिक रूपये लेकर जाने की जानकारी मिलने पर स्वयं की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने से मन में लालच आ जाने के कारण कैंट स्थित स्पलाई डिपो रोड आटो से पहुंचा एवं श्रीमति अर्चना मसीह को रोककर बैग जिसमे रूपये रखे थे छीनकर तेजी से भाग, भागते समय मुर्गी ग्रांउड में बैग में से रूपयों की गड्डी निकालकर अपनी जेब मे रख ली तथा बैग वहीं ग्राउंड में फेंकर तेजी से भाग कर रोड पर आकर आटो से रांझी स्थित अपने घर आ गया एवं रूपयों को घर में रखे कूलर मे छिपाकर रख दिया है। आरोपी की निशादेही पर घर में कूलर के अंदर छिपाकर रखे हुये नगद 1 लाख 33 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये, आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध किया गया।
नगद रूपये छीनने वाले लुटेरे को पकडने में थाना प्रभारी केण्ट श्री पुष्पेन्द्र पटले, उप निरीक्षक जागेश्वरी, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी बेन, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, जयंत नामदेव, भूपेन्द्र पटेल, आरक्षक संदीप की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment