![]() |
ई रिक्शा चुराने वाला आरोपी पकडा गया चुराया हुआ ई रिक्शा कीमती करीबन 2,40,000/- रूपये का जप्त |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नकबजनी, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये. चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रितेश पाण्डेय के नेतृत्व में थाना गोहलपुर पुलिस द्वारा चोरी की एक ई रिक्सा कीमती करीबन 2,40,000/- रूपये का बरामद कर कार्यवाही की गई ।
घटना का विवरण
थाना गोहलपुर में दिनांक 28-1-26 को शेख तौसीफ उम्र 40 वर्ष निवासी अमखेरा तालाब के पास गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी तबियत खराब होने से अपना आटो लेकर शासकीय अस्पताल मनमोहन नगर शांति नगर अपने ई रिक्शा क्रमांक एमी 20 जेड के 0210 से उपचार कराने गया था तथा अपना ई रिक्शा अस्पताल के बाहर खड़ा कर दिया था लगभग 1-30 बजे इलाज कराकर वापस आकर देखा उसका ई रिक्शा नहीं था, ईरिक्शा की तलाश आसपास की पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान तलाश पतासाजी के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं विश्वसनीय मुखबिरो को लगाया गया। दौरान तलाश पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर लेमा गार्डन के पास दबिश दी जहॉ चोरी गया ई रिक्शे को एक व्यक्ति लिये हुये दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम आरिफ अली उम्र 35 वर्ष निवासी आयशा नगर थाना अधारताल बताया जिसे अभिरक्षा में लेकर वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात न होना बताया सघन पूछताछ पर पर थाना गोहलपुर अतर्गत मनमोहन नगर शांति नगर क्षेत्र से चुराना स्वीकर करते हुये बताया कि वह नशे का आदि है तथा नशा करने के लिये अपराध को अंजाम देता है।
आरोपी के कब्जे से चुराया हुआ ई-रिक्शा कीमती करीबन 2,40,000/- का जप्त कर आरोपी को थाना गोहलपुर में दर्ज अपराध कमांक 66/2026 धारा 303 (2) बीएनएस के प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को चुराये हुये ई रिक्शा सहित रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रितेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, जितेन्द्र तिवारी, आरक्षक समरेन्द्र सिंह, लालजी यादव, आरक्षक दिनेश दुबे, जयकिशोर की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment