![]() |
| छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग : कौन-सा “इंटरटेनमेंट” कर रही है सरकारी खजाने से Event Craft Entertainment नामक कंपनी को कुल 12 करोड़ 61 लाख रुपये का भुगतान |
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच Event Craft Entertainment नामक कंपनी को कुल 12 करोड़ 61 लाख रुपये का भुगतान किया है।
यानि औसतन हर महीने 1 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि।
अब सवाल यह है कि यह कंपनी ऐसा कौन-सा “इंटरटेनमेंट” कर रही है, जिसके लिए सरकारी खजाने से हर महीने करोड़ों रुपये लुटाए जा रहे हैं?
हालांकि, सूत्रों की मानें तो यह “इंटरटेनमेंट” आम जनता के लिए नहीं, बल्कि जनसंपर्क विभाग के कुछ अफसरों के लिए किया जा रहा है। यह भी चर्चा में है कि इस कंपनी के पीछे एक प्रभावशाली आईएएस अधिकारी का मुख्य संरक्षण बताया जाता है।
अगर यह सच है, तो यह मामला सिर्फ खर्च का नहीं, बल्कि सत्ता, अफसरशाही और सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर प्रश्न बनता है।


No comments:
Post a Comment