Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Wednesday, July 22, 2020

बरमकेला टी.आई. चमन सिन्हा की कार्यवाही से शराब तस्करी विफल, वैन से 14 पेटी शराब जप्त

बरमकेला टी.आई. चमन सिन्हा की कार्यवाही से शराब तस्करी विफल, वैन से 14 पेटी शराब जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ पुलिस की जुआ एवं अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही
  • ● उड़ीसा से मारुति वैन में लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जप्त
  • ● कोसीर क्षेत्र में जुआ फड से 43,350 एवं 5 बाईक की जप्ती
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह एवं एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर जहां एक ओर जिला पुलिस लूट, चोरी, डकैती जैसे अपराधों का खुलासा कर रही है । वहीं सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध भी अभियान के तहत कार्यवाही जारी है ।
इसी क्रम में दिनांक 20.07.2020 को सारंगढ़ अनुभाग के थाना बरमकेला एवं कोसीर क्षेत्र में जुआ व अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की गई है । बरमकेला थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर, मिनकेतन पटेल, कन्हैया चौहान, सुरेश टोप्पो एवं दिनेश कुमार के द्वारा मुखबीर सूचना पर दिनांक 20.07.2020 के रात्रि करीब 10:30 बजे झनकपुर चौक बरमकेला के पास नाकेबंदी कर ओडिशा की ओर से आ रही मारुति वैन OR 02-K/ 5430 को रोक कर चेक किया गया ।
चालाक दिलीप चौहान पिता स्वर्गीय बिहारी चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी कनकबीरा थाना सारंगढ़ से पूछताछ कर उसके वाहन की तलाशी ली गई। वाहन अंदर 11 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बियर तथा 03 पेटी मैकडॉवॉल नंबर वन अंग्रेजी शराब मिला । आरोपी से पूछताछ करने पर शराब ओडिशा से लेकर आना तथा सारंगढ़ क्षेत्र में बिक्री करना बताया है । आरोपी से उसकी वाहन एवं कुल शराब मात्रा 132 लीटर 720ml कीमती ₹40,200 एवं सफेद मारुति वैन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(2)59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।
वहीं एसडीओपी सारंगढ़ श्री जितेन्द्र खुंटे के नेतृत्व में कोसीर पुलिस कल दिनांक 20.07.2020 के शाम ग्राम मचलाडीह तालाब के पास जुआ फड में घेराबंदी कर कार्यवाही किया गया । फड पर जुआ खेलते जुआडियान 1- होरी लाल साहू S/o रामधीन साहू उम्र 30 वर्ष रक्शा, 2- गौरव दुबे S/o मुरारी दुबे उम्र 24 वर्ष सरसींवा, 3- दिनेश भारद्वाज S/o आशाराम भारद्वाज उम्र 23 वर्ष रक्सा, 4- कांति शरण ठाकुर S/o पाहूराम ठाकुर उम्र 41 वर्ष सारंगढ, 5- चैतन भारद्वाज S/o अच्छेलाल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष रक्सा, 6- ज्ञान मोहन तम्बोली S/o मदनमोहन तम्बोली उम्र 48 वर्ष सारंगढ़, 7- प्रहलाद अग्रवाल S/o रामकिशन अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी सारंगढ पकड़े गये, जिनके फड एवं पास से नगदी ₹43,350, 52 पत्ती तास, बोरी एवं 05 नग मोटर सायकल जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोसीर में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

Monday, July 20, 2020

मादक पदार्थ के परिवहन पर कार्यवाही, मोटर सायकल से गांजा लेकर आते दो युवकों को सारंगढ़ पुलिस ने पकड़ा

मादक पदार्थ के परिवहन पर कार्यवाही, मोटर सायकल से गांजा लेकर आते दो युवकों को सारंगढ़ पुलिस ने पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
दिनांक 19.07.2020 के सुबह थाना प्रभारी सारंगढ़ आशीष वासनिक को सूचना मिली कि बरमकेला की ओर से एक मोटर सायकल में 02 व्यक्तित गांजा लेकर सारंगढ़ की ओर आ रहे हैं ।
सूचना पर भोर 05:00 बजे से थाना सारंगढ़ के सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोय हमराह स्टाफ के साथ ग्राम मल्दा तिराहा बरमकेला रोड पर नाकेबंदी किया गया था ।सुबह करीब 06:30 बजे एक मोटर सायकल में 02 व्यकि्त बरमकेला की ओर से आते मिले जिन्हें रोककर उनकी तलाशी ली गई, जिनके पास से करीब 02 किलो गांजा मिला है ।
आरोपी- 1 अजित चौहान पिता श्यामलाल चौहान उम्र 30 वर्ष सा. बनहर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ 2. सुधीर चौहान पिता रामू चौहान उम्र 24 वर्ष सा. बनहर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं उनकी बाईक यमाहा मोटर सायकिल क्रमांक CG 12 ZP 2556 को जप्त कर थाना सारंगढ़ में आरोपियों पर धारा 20(B)NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया गया है।

Sunday, July 19, 2020

क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों को समझाईश देने पहुंचे कलेक्टर श्री भीम सिंह

क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों को समझाईश देने पहुंचे कलेक्टर श्री भीम सिंह

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के दिए निर्देश
रायगढ़, कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर जिले में क्वारेंटीन में रह रहे लोगों की हाइटेक तरीके से एप के द्वारा सर्विलांस किया जा रहा है। किन्तु कुछ लोगों के द्वारा क्वारेंटीन नियमों की अनदेखी करते हुये बाहर घूमने की जानकारी एप के मॉनिटरिंग सिस्टम में दर्ज होने कलेक्टर श्री सिंह ऐसे लोगों को खुद समझाईश देने पहुंचे। इस दौरान जहां अत्यंत लापरवाही दिखी वहां कानूनी कार्यवाही के निर्देश भी उन्होंने दिये।
शहर में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित होटल शिवम में पेड क्वारेंटीन में रहे पुरी उड़ीसा निवासी सूरज विश्वाल के क्वारेंटीन सेंटर से बाहर निकलने की सूचना एप में दर्ज हुई थी। कलेक्टर श्री सिंह ने वहां पहुंचकर जानकारी ली तो पाया गया कि होटल शिवम को पेड क्वारेंटीन सेंटर बनाने हेतु प्रशासन द्वारा अधिकृत ही नहीं किया गया था, फिर भी वहां अवैध रूप से लोग पेड क्वारेंटीन में रह रहे थे। अत: कलेक्टर श्री सिंह ने होटल संचालक अभिषेक अग्रवाल तथा क्वारेंटीनरत सूरज विश्वाल पर मामला दर्ज करने के निर्देश एसडीएम रायगढ़ को दिये।
इसी प्रकार ढिमरापुर स्थित दीनदयाल पुरम में रंजीत वर्मा को उसके घर पहुंचकर कलेक्टर श्री सिंह ने समझाईश दी कि सभी की सुरक्षा के लिये क्वारेंटीन नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है, इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह जूटमिल इलाके में हाकिम अंसारी के घर भी पहुंचे जिसके आज सुबह क्वारेंटीन स्थान से बाहर निकलकर जाने की सूचना मिली थी। उसे भी समझाईश दी गयी कि क्वारेंटीन अवधि तक घर से बाहर न जाये अन्यथा उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि क्वारेंटीन दिए गए लोगों पर निगम कर्मियों के माध्यम से भी निगरानी बनाये रखे। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की चेन रोकने के लिये क्वारेंटीन किए गए लोगों के ऊपर सतत् निगरानी के लिये मोबाइल सर्विलांस किया जा रहा है जिसका उल्लंघन करने पर विगत दिनों दो लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, उपायुक्त श्री पंकज मित्तल सहित नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे।

Saturday, July 18, 2020

रायगढ़ के तमनार व सारंगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह से किये 34 दुपहिया जप्त

रायगढ़ के तमनार व सारंगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह से किये 34 दुपहिया जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • सारंगढ़ पुलिस की अभिरक्षा में 04 अपचारी बालक
  • अपचारी बालकों से करीब ₹5,00,000 के 10 दुपहिया जप्त
  • तमनार पुलिस की पकड़ में इंटर स्टेट मोटर सायकल चोर गिरोह के 06 सदस्य
  • तमनार पुलिस अब तक गिरोह के 09 सदस्य से 24 चोरी की दुपहिया कर चुकी है बरामद
रायगढ़ । सारंगढ़ थाना क्षेत्र के पढ़ने वाले 4 बालकों ने अपनी बड़ी-बड़ी ख्वाहिशें पूरी करने गलत रास्ता अख्तियार किया, जिसका परिणाम यह है कि वे सारंगढ़ पुलिस की अभिरक्षा में है, जिन्हें आज किशोर न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा ।
वहीं तमनार पुलिस पिछले 06 दिनों में 24 चोरी की दुपहिया 09 बाईक चोरों से जप्त किया गया है, ये बाईक चोर जिले की बाईक ओडिसा क्षेत्र में बेच रहे थे ।
गत दिनों से संपत्ति संबंधी अपराधों में वृद्धि देखी जा रही है, साथ ही बहुतायत मामलों को ट्रेस करने में जिला पुलिस कामयाब रही है । वर्तमान अनलॉक फेज व लंबे लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को सचेत किया गया था कि इस दौरान लूट, चोरी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत किया जावे ।
साथ ही सभी थाना, चौकी प्रभारियों को वर्तमान में सूचना तंत्र मजबूत कर , संदिग्धों की जांच, पेट्रोलिंग, गस्त सुदृढ़ करने निर्देशित किया गया है । सभी थाना, चौकी प्रभारी अपने सूचना तंत्र को बेहतर किये हैं, जिसका परिणाम भी नजर आ रहा है ।
कल दिनांक 17.07.2020 को थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक के नेतृत्व में सारंगढ़ स्टाफ द्वारा रानीसागर में मुखबिर द्वारा बताये संदेही के मकान में दबिश दिया गया, जहां से एक किशोर बालक चोरी की बाइक घर में छिपा कर रखा है । अपचारी बालक को सारंगढ़ पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य 03 साथियों के साथ चंद्रपुर, सराईपाली, सरिया दुर्ग-भिलाई में 06 बाइक और 02 स्कूटी तथा दिनांक 15.07.2020 के दरमियानी रात सारंगढ़ के दुबे कॉलोनी से 01 लाल रंग की पल्सर व 01 ग्रे रंग का एक्टिवा चोरी किए है ।
इस प्रकार चारों अपचारी बालकों ने कुल 10 नग दुपहिया कीमती ₹4,85,000 की चोरी कर किए थे । अपचारी बालकों ने चोरी की बाइकों को आपस में बंटवारा कर लिये थे जिसे उनके मेमोरेंडम पर सभी 10 दुपहिया वाहनों को उनके घरों से बरामद किया गया है । थाने में चोरी की बाइकों के संबंध में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही किया गया है ।
वहीं तमनार पुलिस द्वारा दिनांक 11.07.2020 को क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 1-भोलेशंकर कैवर्त, जांजगीर-चाम्पा, 2-पुन्नी लाल खाडिया लैलूंगा 3- परमेश्वर उर्फ राजा सुन्दरगढ़ ओडिसा को गिरफ्तार कर 12 चोरी की मोटर सायकलों को बरामद किया गया था । आरोपियों ने अपने साथी एवं इस गैंग के मास्टर माईंड नित्यानंद खडिया निवासी सुन्दरगढ़ ओडिसा का नाम बताये थे जो चोरी की बाइक को उड़ीसा एवं रायगढ़ के बार्डर के गांवों में बेचा करता था ।
तमनार टी.आई. अभिनव कांत सिंह थाने के आरक्षक अरविंद पटनायक को गिरोह के मास्टर माईंड पर निगाह रखने तैनात किया गया । आरक्षक अरविंद पटनायक की सूचना पर कल एक अपचारी बालक सहित गिरोह के 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे कल 12 दुपहिया जप्त किया गया है ।
इस प्रकार तमनार पुलिस द्वारा दिनांक 11.07.2020 को 12 एवं दिनांक 17.07.2020 को 12 कुल 24 तथा सारंगढ़ पुलिस द्वारा 10 बाईक जुमला 34 दुपहिया बरामद किया गया है । आरोपी नित्यानंद खाडिया राजेश किसान को बाइक चोरी के अप.क्र. 236, 242/2020 एवं 4 अन्य के विरुद्ध धारा 41(1+4)जाफौ/379 ताहि की कार्यवाही की गई है ।
नाम आरोपी
1. नित्यानद खडिया पिता त्रिनाथ खडिया उम्र 26 वर्ष सा0 तुमाजोर थाना हिमगीर जिला सुंदरगढ उडीसा
2. राजेश किसान पिता अखे किसान उम्र 19 वर्ष सा 0 ग्राम झरना
3. रामकुमार सिदार पिता नंदलाल सिदार उम्र 28 वर्ष सा0 नागरामुडा थाना तमनार
4. संजय किसान पिता सुखराम किसान उम्र 24 वर्ष सा0 शारदा मंदिर चौंक ग्राम झरना थाना तमनार
5. दारा सिंह पिता जशपाल सिंह उम्र 27 वर्ष सा0 नागरामुडा थाना तमनार
6. बाल अपचारी तमनार ।

Friday, July 17, 2020

पारिवारिक कलह में पिता ने कुल्हाडी से ली बेटे की जान, आरोपी गिरफ्तार

पारिवारिक कलह में पिता ने कुल्हाडी से ली बेटे की जान, आरोपी गिरफ्तार 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अन्तर्गत ग्राम ढोढागांव डोमीखोल में रहने वाले बुधसाय खलखो (उम्र 58 वर्ष) ने अपने बेटे मुनेश्वर खलखो (35 साल) की टांगी से बांये कनपटी के पास मारकर हत्या कर दिया, आरोपी को चौकी रैरूमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक बुधसाय खलखो शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति है । शराब पीकर अपने लडका मुनेश्वर खलखो से झगडा करता था । अपने पिता के झगडे से तंग आकर मुनेश्वर माह जनवरी 2020 में अपने छोटे लडका के साथ काम करने कर्नाटक चला गया था, लाकडाउन होने के कारण
मुनेश्वर खलखो अपने लडका के साथ कर्नाटक से करीब 15 दिन पहले गांव वापस आया । क्वारेन्टाईन सेन्टर में रहा और कल दिनांक 16.07.2020 को क्वारेन्टाईन सेन्टर से अपने लडका के साथ घर गया । घर में बुधसाय खलखो और मुनेश्वर खलखो शराब पीकर पुरानी बातों को लेकर कर एक-दुसरे से झगड़ा विवाद करने लगे ।
झगड़ा इतना बढा कि बुधसाय खलखो अपने लड़के मुनेश्वर खलखो को टांगी (कुल्हाड़ी) से बांए कनपटी के पास मारकर हत्या कर दिया है । गांव के लौरेन्स मिंज उम्र 40 वर्ष द्वारा पुलिस चौकी रैरूमा में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर धारा 302 भादंवि के तहत बुधसाय खलखो के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

Thursday, July 16, 2020

शहर में जागरूकता फ्लैग-मार्च, कलेक्टर-एसपी की अगुवाई में शहर में किया गया फ्लैग-मार्च

शहर में जागरूकता फ्लैग-मार्च, कलेक्टर-एसपी की अगुवाई में शहर में किया गया फ्लैग-मार्च

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
आमजन को मास्क पहनने तथा व्यवसायियों को नो-मास्क नो-गुड्स का संदेश
रायगढ़. अमूमन पुलिस फ्लैग-मार्च का प्रदर्शन अपनी शक्ति, मौजूदगी दर्शाने के लिए करती है, किन्तु वर्तमान समय में सभी विभागों की तरह जिला पुलिस का भी प्रथम दायित्व जन सामान्य को इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाना है, इसके लिये आवश्यक है कि आमजन जागरूक रहें, सावधावी बरर्ते तथा शासन/प्रशासन के गाईड लाइन का पालन करें ।         
जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा लगातार लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने के साथ लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही कर रही है, पिछले दिनों कलेक्टर रायगढ़ श्री भीम सिंह द्वारा जिले के व्यवसायियों को अपील किया गया था कि अपने प्रतिष्ठानों में संचालक एवं ग्राहकों के लिए मास्क अनिवार्य होगा तथा संस्थान में फिजीकल दूरी का पालन हो । इस नियम का पालन कराने नगर निगम, नगर पंचायत एवं स्थानीय पुलिस टीम द्वारा दुकानों को निरंतर चेक किया जा रहा है तथा समझाईश के साथ चालानी कार्यवाही भी की जा रही है ।           
वहीं एक ओर मास्क मार्शल की टीम प्रमुख चौंक-चौराहों में बिना मास्क के लोगों का चालन कर मास्क वितरण कर रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 16.07.2020 के शाम 06.00 बजे रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एसपी कार्यालय से शहर में पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लेग-मार्च में निकाला गया । फ्लेग र्माच के जरिए लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील कर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क का वितरण किया गया ।       
कलेक्टर एवं एसपी रायगढ़ इस दौरान दुकानों में जाकर संचालकों को “नो-मास्क नो-गुड्स” का पालन करने की हिदायत दिये और बताये कि आने वाले दिनों में नियम और सख्त होंगे । नियमों का उल्लंघन करते प्रतिष्ठानों में खरीददारी करते पाये जाने पर संस्थान पर कार्यवाही की जावेगी  । 
फ्लेग मार्च एसपी कार्यालय से निकलकर सुभाष चौक -थाना रोड़- घड़ी चौक - सत्तीगुडी चौंक-राजीव नगर कोतरारोड दशरथ पानठेला से मुड़कर सत्तीगुड़ी चौक -स्टेशन चौक से एसपी कार्यालय पहुंची । फ्लैग मार्च में नगर निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पांडे, एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा, एडिशनल एसपी ट्रैफिक श्री आर.के. मिंज, डीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह ठाकुर, रायगढ़ एसडीएम श्री उर्वशा, डीएसपी ट्रैफिक श्री पुष्पेंद्र बघेल तथा नगर के सभी निरीक्षक अपने स्टाफ व नगर सैनिकों के साथ शामिल हुए।

Wednesday, July 15, 2020

गांजे की अवैध खेती पर कार्यवाही, सरिया पुलिस ने खेत में लगे गांजे के 17 पौधें किये जप्त

गांजे की अवैध खेती पर कार्यवाही, सरिया पुलिस ने खेत में लगे गांजे के 17 पौधें किये जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
आरोपी पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही
रायगढ़ . सारंगढ़ अनुविभाग में रायगढ़ पुलिस द्वारा समय-समय पर अवैध शराब भट्टी के नष्टीकरण के साथ अभियान चलाकर महुआ शराब के बिक्री, परिवहन एवं संग्रहण पर कार्यवाही कर रही है ।
गत दिनों दिनांक 11.07.2020 को थाना प्रभारी सरिया प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अंजू कुमारी एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम साकरा के जंगल भीतर बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाने के लिए रखी हुई महुआ पास करीब 100 बोरियों को नष्ट किया गया था ।
आज सुबह प्रशिक्षु डीएसपी अंजू कुमारी, थाना प्रभारी सरिया को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सुरसी में रहने गरीब विशाल पिता रामचंद्र विशाल उम्र 45 वर्ष अपने पडियातारा खेत सुरसी में करेला और मिर्ची के पौधों के बीच गांजे (कैनेबिस) का पौधा लगाया हुआ है जो पेड़ का रूप ले चुका है । सूचना पर सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव एवं हमराह स्टाफ के साथ ग्राम सुरसी संदेही के घर एवं खेत में एक साथ दबिश दिया गया ।
संदेही को खेत ले जाया गया जहां गवाहों के समक्ष खेत में लगे करीब 5-6 फीट लंबे 17 गांजा के पौधों को आरक्षक, महिला आरक्षक द्वारा उखाड़कर एकत्र किया गया, जिसका वजन करीब 15 kg 200g कीमती ₹60,800 है ।
आरोपी गरीब विशाल के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 20 क,ख(1) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । सरिया थाना प्रभारी अंजु कुमारी द्वारा गांव के लोगों को इस प्रकार के अवैध एवं गैर कानूनी कार्यों से दूर रहने की हिदायत दिया गया है ।

Monday, July 13, 2020

बाईक में महुआ शराब परिवहन करता युवक आया सरिया पुलिस के हाथ

बाईक में महुआ शराब परिवहन करता युवक आया सरिया पुलिस के हाथ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
आरोपी से 20 लिटर महुआ शराब व बजाज AVENGER मोटर सायकल जप्त
रायगढ़ . दिनांक 12/07/2020 के शाम प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अंजु कुमारी थाना प्रभारी सरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भकुर्रा तरफ से मोटर सायकल में बडे आमाकोनी तरफ महुआ शराब लेकर आने वाला है । सूचना पर कार्यवाही करने गई पुलिस टीम द्वारा बडे आमाकोनी के स्कुल पास छिप कर संदेही का इंतजार किये।
शाम करीब 17.30 बजे मुखबीर के बताये हुलिये के बाईक चालक को पुलिस टीम ने रोका पूछताछ किया तो संदेही अपना नाम बजरंग कोडाकु पिता गंगाधर कोडाकु 28 वर्ष सा0 बरमकेला इंदिरा चौक कोडाकु पारा थाना बरमकेला का रहने वाला बताया जिसके बाईक के पीछे प्लास्टिक पन्नी में भरा 20 लीटर कच्ची महुआ शराब पाया गया । आरोपी से महुआ शराब एवं बाईक को जप्त कर उस पर थाना सरिया में आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

ATM लूटपाट के आरोपियों को पकड़ने चलाये गए ऑपरेशन में पुलिस के सहयोगी रहे ग्रामीणों एवं सिक्युरिटी गार्ड का सम्मान

ATM लूटपाट के आरोपियों को पकड़ने चलाये गए ऑपरेशन में पुलिस के सहयोगी रहे ग्रामीणों एवं सिक्युरिटी गार्ड का सम्मान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
सम्मान समारोह में इन्द्रधनुष पुरस्कार का भी वितरण
रायगढ़. दिनांक 03.07.2020 को किरोडी मलनगर के SBI ATM में लूटपाट बाद रायगढ़ पुलिस द्वारा 10 घंटे का ऑपरेशन चलाकर लूट की पूरी मशरूका एवं हथियारों के साथ 02 आरोपियों को पकड़े ।
दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेस में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा घटना का खुलासा करते हुए ऑपरेशन में जिलेवासियों की प्रशंसा किये तथा ऑपरेशन दौरान ग्राम डोंगाढकेल, केराझर के ग्रामीणों तथा जिंदल कम्पनी में कार्यरत SFSS सिक्युरिटी गार्डस को सहयोग प्रदान करने पर सम्मानित करना बताये थे ।
आज सुबह पुलिस कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस वारदात के बाद रायगढ़ के जागरूक जनता ने जिस प्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाई वह कबिले तारीफ है । उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम करना पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों, संस्थानों की भी जिम्मेदारी है ।
जिस प्रकार इस वारदात के बाद सूचनाओं का अदान-प्रदान हुआ तथा जिन्दल कम्पनी द्वारा लगाये गये CCTV कैमरों के फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई एवं ऑपरेशन के लिए गांव पहुंचे ग्रामीणों द्वारा पुलिस पार्टी को भरपुर सहयोग किया गया जिससे ऑपरेशन सफल रहा । उन्होंने कार्यक्रम से जिलेवासियों को इसी प्रकार पुलिस को आगे भी सहयोग प्रदान करने का आग्रह किये ।
कार्यक्रम में जेएसपीएल में कार्यरत सिक्युरिटी कम्पनी SFSS के 05 सिक्युरिटी गार्ड तथा ग्राम दर्रामुड़ा के 05 नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
घटना को शीघ्र उजागर करने पर पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 09.07.2020 को रायपुर में कोर ग्रुप के 33 सदस्यों में आईजी बिलासपुर, एसपी रायगढ़ सहित 16 अधिकारी एवं कर्मचारियों को इन्द्रधनुष पुरस्कार प्रदाय किया गया था, किसी कारणवश शेष अधिकारी व जवान रायपुर नहीं पहुंच पाये थे ।
उनके इन्द्रधनुष पुरस्कार का वितरण पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में किया गया । कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, डीएसपी ट्रैफिक श्री पुष्पेंद्र बघेल, आर.आई. अमरजीत खूंटे, निरीक्षक युवराज सिंह, अमित शुक्ला, अमित सिंह समेत पुरस्कार पाने वाले जवान तथा जेएसपीएल के अधिकारी, कर्मचारी एवं कार्यालयीन स्टॉप मौजूद रहे ।

Sunday, July 12, 2020

प्लेसमेंट कैम्प लगाकर प्रवासी श्रमिकों के लिए किया जा रहा है रोजगार का प्रबंध दो दिनों में 26 लोगों को मिला काम

प्लेसमेंट कैम्प लगाकर प्रवासी श्रमिकों के लिए किया जा रहा है रोजगार का प्रबंध दो दिनों में 26 लोगों को मिला काम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुसार कोरोना संकट के बीच अपने गृह राज्य लौटे प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाना है।
जिसके लिए कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में जिले में संचालित औद्योगिक इकाइयों से समन्वय कर श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए रोजगार विभाग द्वारा प्लेसमेंट कैम्प भी लगाए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से इन इकाईयों में कुशल व अकुशल श्रमिक के रूप में 26 लोगों को रोजगार मिला।
मिली जानकारी अनुसार आज रायगढ़ विकासखंड के जामगांव में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से एमएसपी स्टील में 12 लोगों को तथा गत दिवस आयोजित कैम्प में सदगुरू इस्पात में 08, अजय रोलिंग मिल में 06 लोगों को अपॉइंटमेंट दिया गया। पूर्व में ही 06 श्रमिक विभिन्न संस्थानों में कार्य करना प्रारंभ कर चुके हैं।
जिला पंचायत, उद्योग और रोजगार विभाग आपसी समन्वय से वापस लौटे लोगों को काम उपलब्ध करवाने हेतु कार्य कर रहे हैं। क्वारेंटीन सेंटर्स में निवासरत लोगों की जनपद पंचायत के माध्यम से स्किल मैपिंग कर जानकारी जिला पंचायत के माध्यम से उद्योग व रोजगार विभाग के साथ साझा की जा रही है। उक्त जानकारी के आधार पर जिले में संचालित उद्योगों में रोजगार के अवसर तलाश कर जरूरतमंदों को काम मुहैया करवाने का कार्य उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें से मुख्यत: राज मिस्त्री, इलेक्ट्रीकल, मेक्निकल, वेल्डर, फिटर सुपरवाईजर, इंजीनियर, टेलर, ड्राईवर एवं अकुशल श्रमिक शामिल है। जिले के औद्योगिक इकाईयों में प्रवासी श्रमिकों को उनकी योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन सतत् प्रयासरत है।

Saturday, July 11, 2020

तमनार पुलिस के हाथ आए मोटर सायकल चोर गिरोह के 03 सदस्य, लम्बे समय से क्षेत्र में सक्रिय

तमनार पुलिस के हाथ आए मोटर सायकल चोर गिरोह के 03 सदस्य, लम्बे समय से क्षेत्र में सक्रिय

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • चोरी की बाइक को ओडिशा व आसपास के क्षेत्र में करते थे बिक्री
  • आरोपियों से 12 चोरी की बाइक हुई बरामद, 02 आरोपी फरार
तमनार पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.07.2020 को क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले के 03 सदस्यों को 12 चोरी की मोटर सायकलों के साथ पकड़कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया हैं, आरोपियों के 02 साथी फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 08.07.2020 को सीएचसी तमनार में लैब टेक्नीशियन का काम करने वाले कमलेश कुमार पटेल की सुपर स्प्लेंडर बाइक CG 13 F/3715 को अस्पताल परिसर से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिस की पतासाजी की जा रही थी ।
गत दिनों जिला मुख्यालय में ए.टी.एम. कैशवैन लूट की बड़ी वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को चोरी, लूट, डकैती जैसे सम्पधत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया है । इस क्रम में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को मुखबिर ने सूचना दिया कि शारदा मंदिर तमनार के पास आकर रुकने वाले कुछ लोग लगातार नई-नई बाइक में घूमते हैं, इनकी गतिविधियां संदिग्ध है। सूचना पर थाना प्रभारी तमनार एवं स्टाफ द्वारा शारदा मंदिर के पास रहने वाले सुखराम खाडिया के मकान पर दबिश दिये ।
जहां भोलेशंकर कैवर्त एवं पुन्‍नीलाल खाडिया मिले जिनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें मौके पर मिली । सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने साथी परमेश्वर उर्फ राजा का नाम बताया जो चोरी की बाइक को उड़ीसा बार्डर के गांवों में बेचा करता था । साथ ही इसके साथ चोरी में तमनार क्षेत्र के दो युवक भी शामिल है जो घटना दिनांक से फरार है ।
आरोपियों की निशादेही पर कुल 12 मोटरसाइकिल जप्त की गई है, जिनमें 02 बाइक थाना तमनार के अपराध क्रमांक 236, 242/2020 धारा 379 ता.हि. से संबंधित है तथा जप्त अन्य 10 बाइक के संबंध में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही की गई है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अभिनव कांत सिंह, एएसआई आशिक रात्रे, आरक्षक अरविंद पटनायक, कमलेश्वर सिंह एवं अश्वनी सिदार की सक्रिय भूमिका थी । जप्त मोटर साइकलों के थाना क्षेत्र चक्रधरनगर, पूंजीपथरा, घरघोड़ा एवं लैलूंगा से चोरी होने की जानकारी मिली है ।
गिरफ्तार आरोपी
1- भोलेशंकर कैवर्त पिता जीवन प्रकाश कैवर्त उम्र 29 वर्ष साकिन पनघट पारा गली डभरा थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0)
2- परमेश्वर उर्फ राजा पिता देवशंकर मांझी उम्र 32 वर्ष साकिन मुढहर खेत थाना हिमगीर जिला सुन्दरगढ (उड़िसा)
3- पुन्नीलाल खड़िया पिता धनीराम खड़िया उम्र 25 वर्ष साकिन नारायणपुर मुड़ापारा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छ0ग0)

Thursday, July 9, 2020

13 जुआरी पकड़ाए, 20 हजार नगद, 15 मोबाईल एवं 6 बाईक जब्त, मासोद क्षेत्र में चल रहे जुंए में मुलताई एवं पट्टन के युवक भी शामिल

13 जुआरी पकड़ाए, 20 हजार नगद, 15 मोबाईल एवं 6 बाईक जब्त, मासोद क्षेत्र में चल रहे जुंए में मुलताई एवं पट्टन के युवक भी शामिल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। मासोद क्षेत्र में लंबे समय से बड़ा जुंआ संचालित हो रहा है, जहां पूर्व में एसडीओपी द्वारा जुंआ पकड़ा गया था, लेकिन इसके बावजूद जुंआ चालू रहने पर पुलिस द्वारा बुधवार फिर एक बार बड़ी कार्यवाही करते हुए बोरगांव के पास 13 जुंआरियों को पकड़ा जिनके पास से 19 हजार 400 रूपए नगद, 15 मोबाईल एवं 6 मोटर सायकलें भी जब्त की गई।
एसडीओपी नम्रता सोंधिया के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम की एक बड़ी कार्यवाही से पूरे क्षेत्र के जुंआरिया एवं सटोरियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार मासोद क्षेत्र में ग्राम बोरगांव में अंभोरा नदी के पास एक खंडहर मकान में जुंआ संचालित होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई वहां बड़ी संख्या में लोग जुंआ खेलते मिले।
पुलिस ने जुंआ खेलते पकड़ाए नीतेश पिता रामराव लोखंडे 36 वर्ष प्रभात पट्टन, नीलेश पिता गणपति साहू 27 वर्ष बोरगांव, सुंदरसिंह पिता भैयालाल धुर्वे 26 वर्ष काशीढाना, राजकुमार पिता जगदीश चौहान 23 वर्ष चंदोराकला, मदन पिता नत्थू कापसे 30 वर्ष देवडोंगरी, अजय पिता श्रीचंद कापसे 30 वर्ष बोरगांव, देवानंद उर्फ देवा पिता गुलाब कापसे 37 वर्ष बोरगांव, अफसर पिता इब्राहिम मंसूरी 25 वर्ष प्रभात पट्टन, शरद पिता मदन सोनी 36 वर्ष शास्त्री वार्ड मुलताई, कमलेश पिता गब्बू साहू 30 वर्ष बोरगांव, शंभा पिता श्रीचंद कापसे 40 वर्ष भगतसिंह वार्ड मुलताई, प्रवीण पिता बंडू जाधव 21 वर्ष प्रभात पट्टन तथा भावेन्द्र पिता कमलेश झरबड़े 18 वर्ष बोरगांव हैं। पुलिस के अनुसार जुंआरियों के पास से 15 मोबाईल सहित 6 बाईक भी जब्त कर जुंआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। प्रभारी थाना प्रभारी एसआई रमेश पिपलोदिया के नेतृत्व में एएसआई अरविंद दीक्षित, आरक्षक नीलेश सोनी, रोहित, नीतेश, रामानंद, रामचंद्र एवं विशाल शामिल थे। 

रायगढ़ एटीएम कैश वैन लूट कांड सरगना वरूण सिंह समेत 4 गिरफ्तार, अंचल साप्ताहिक का पत्रकार एवं एक न्यूज पोटर्ल का रिपोर्टर निकला मुख्य सरगना

रायगढ़ एटीएम कैश वैन लूट कांड सरगना वरूण सिंह समेत 4 गिरफ्तार, अंचल साप्ताहिक का पत्रकार एवं एक न्यूज पोटर्ल का रिपोर्टर निकला मुख्य सरगना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • रायगढ़ एटीएम कैश वैन लूट कांड सरगना वरूण सिंह समेत 4 गिरफ्तार
  • रायगढ़ अंचल साप्ताहिक का पत्रकार एवं एक न्यूज पोटर्ल का रिपोर्टर के साथ नेटवर्किंग का कर्मचारी है मुख्य सरगना
  • घटना को अंजाम देने बिहार से बुलाया गया 03 शूटर
  • बाद में गिरफ्तार रजनीश पाण्डे को भी शूटर के रूप में इस्तेमाल किया जाना था
  • वरूण ही पिछले साल यूनाईटेड बैंक लूटपाट का था मास्टर माईंड, उसी बैंक से लिया ऋण व कर्ज में डूब चुका था वरूण...
दिनांक 07.06.2020 को थाना कोतरारोड़ के अप.क्र. 125/2020 धारा 302, 307, 397, 201, 34 IPC 25, 27 Ams Act. में 02 आरोपी वरूण सिंह एवं रजनीश पाण्डे को गिरफ्तार किया गया जिससे इस लूटपाट कांड में नये तथ्य सामने आये है ।
घटनाक्रम में जब दिनांक 04.07.2020 को आरोपी सुधीर सिंह एवं पिन्टु वर्मा की गिरफ्तारी की सूचना सुधीर सिंह के बड़े भाई वरूण सिंह को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा उसके मोबाईल पर दिया गया । तब सूचना पाने के बाद वरूण अपना मोबाईल बंद कर दिया जिससे उस पर संदेह हुआ । पुलिस की एक टीम CCTV फुटेज तथा आरोपियों के मोबाईल कॉल डिटेल को एनालिसिस कर रही थी । घटना के कुछ समय पहले घटनास्थल के पास लगे CCTV के फुटेज में वरूण सिंह एक लड़के के साथ दिखा तथा घटना के कुछ मिनट पहले वरूण सिंह, आरोपी पिन्टु वर्मा के मोबाईल पर बात किया था और मैसेज भी भेजा था ।
पुलिस इस बड़े साजिश को भांप चुकी थी और घटना के मास्टर माईंड और उसके पूरे गिरोह तक पहुंचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से वरूण को पहले गिरफ्तार नहीं किया गया । वहीं प्रारंभिक पूछताछ में भी आरोपी सुधीर और पिन्टु ने वरूण और उसके साथी/नौकर रजनीश पाण्डे का नाम छिपाये । कोतरारोड़ पुलिस लगातार 2 दिनों तक वरूण सिंह और रजनीश पाण्डे को थाना लाकर पूछताछ कर छोड़ रही थी । अलग-अलग तरीकों से पूछताछ पर आखिरकार वरूण सिंह अपने साथी/नौकर रजनीश पांडे के साथ इस अपराध में शामिल होना एवं पूर्व में यूनाईटेड बैंक लूटपाट में शामिल होना कबूल किया है ।
RAIGAD ANI NEWS ATM LOOT
रायगढ़ अंचल साप्ताहिक का पत्रकार एवं एक न्यूज पोटर्ल का रिपोर्टर के साथ नेटवर्किंग का कर्मचारी है मुख्य सरगना
पूछताछ में जानकारी मिली कि वरूण सिंह पिछले 14 साल से रायगढ़ में रहता है, उसका लगातार गांव घर सिवान (बिहार) आना जाना था तथा सुधीर भी रायगढ़ आकर उसके यहां रूकता था । वरूण सिंह ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्रा0लिमि0 का फ्रेंचाईजी मेसर्स भवानी ट्रेडर्स के नाम से आजाद चैंक किरोडीमलनगर में संचालित करता है । इस कम्पनी में युवक, युवतियों को दिगर प्रांत/जिलों से लाकर कम्पनी का खाद, फर्टिलाइजर, कास्मेटिक प्रोडक्ट बिक्री करता था। वरूण का यूनाईटेड बैंक रायगढ़ में एकाउंट था, बैंक में कम्पनी होल्डर एवं रायगढ़ अंचल साप्ताहिक प्रेस का पत्रकार होने की जानकारी दिया था और बैंक से 17 लाख रूपये का लोन लिया हुआ था ।
मार्केट में वरूण का करीब 34 लाख रूपये उधारी था । वरूण बिहार में बैंक लूटपाट के लिए शूटर एवं अपने भाई समेत गैंग बनाया था । जून 2019 में सुधीर सिंह उसका दोस्त पिन्टू वर्मा और यू0पी0 बलिया का रहने वाला संजय भारद्वाज तीनो किरोडीमलनगर आये थे, जिनके लिए किराये कमरे की व्यवस्था वरूण ने किया । उसी किराये कमरे में वरूण और सुधीर ने यूनाईटेड बैंक में लूट करने का प्लान बताये, जिसमें चारों राजी हुये फिर बैंक लूट के लिए वरूण सिंह के रूपयों से संजय भारद्वाज के माध्यम से यू0पी0, बिहार बार्डर से 02 नग पिस्टल, लगभग 20 नग कारतूस, 02 नग कट्टा कारतूस खरीदा गया ।
वरूण सिंह अपने पास रायगढ़ अंचल साप्ताहिक रजिस्टर्ड प्रेस का अलग-अलग आई. कार्ड रखा था तथा गाडी में प्रेस भी लिखवाया था । वरूण गले में आई कार्ड लटकाकर पत्रकार बनकर बे-रोक टोक के आसानी से बैंक मे घुसकर रेकी करता था । जून में लगातार 03-04 दिन यूनाईटेड बैंक की रेकी के बाद घटना के दिन शाम करीब 05:00 बजे संजय भारद्वाज के मोबाईल पर मैसेज कर बताया कि बैंक अभी खाली है, पर उस शाम लूट का प्लान सक्सेस नहीं हुआ ।
वरूण उसके किरोडीमल आफिस के सामने SBI ATM में कैश भरने आये CMS कम्पनी के कैशवेन को देखकर अपने भाई के साथ प्लान बनाया था । जनवरी माह 2020 में सुधीर, वरूण खम्होरी गांव जाकर फिर संजय भारद्वाज और पिन्टू के साथ रायगढ़ एटीएम कैश वैन लूटने की बात बताये, जिस पर संजय भारद्वाज बोला कि आधा हिस्सा लेगा और आधा हिस्सा तीनों लोगों का, इस पर सुधीर नही माना और संजय भारद्वाज को प्लानिंग से हटा दिये ।
18 मार्च 2020 की साउथ बिहार ट्रेन से 19 मार्च को वरूण सिंह, सुधीर सिह, उसका पिता झूलन राय, पिन्टू वर्मा और वरूण अपने गांव के पास रहने वाले रजनीश कुमार पाण्डे को कम्पनी में काम दिलाने और अपने ATM कैशवैन लूटपाट में शूटर के रूप में उपयोग करने रायगढ़ लाया । पुलिस रेल्वे से इनके टिकट रिकार्ड निकलवा रही है । मार्च 2020 को लॉकडाउन होने से इनका कैशवेन लूटने का प्लान कुछ समय के लिए आगे बढ़ गया। जून महिने में एटीएम कैश वैन लगातार आने से उनके लूट के प्लान में गति आयी ।
घटना के करीब दो सप्ताह पहले वरूण, पिन्टू और सुधीर मो0सा0 से ट्रेक शूट खरीदने रायगढ एस0पी0 आफीस के पास स्पोटर्स दुकान में नेवी ब्लू रंग का 02 नग ट्रेक शूट खरीदे और वरूण अपने लोकल एवं प्रेस का होने का फायदा उठाकर उसी दिन ग्राम डोंगाढकेल (केराझर) जाकर एक कमरा सुधीर और पिन्टु के लिये उपलब्ध कराया । वरूण सिंह और रजनीश प्रेस मोटर सायकल में लगातार कैशवैन की रैकी कर रहे थे, प्लान के मुताबिक दिनांक 03.07.2020 को लगभग 01:35 बजे कैशवैन सीएमओ तिराहा से गुजरी तब तुरंत वरूण सिंह, पिन्टू के मोबा0 में C टाईप करके भेजा, उसके आधा घण्टे बाद वरूण और रजनीष एक्टीवा से आजाद चैक किरोडीमलनगर पहुंचे काफी भीड लगी थी तो समझ गये काम हो गया ।
उसके बाद वरूण डोंगाढकेल गांव सुधीर और पिन्टू के पास पहुंचा । वहां उनसे 25,000 रूपये और CMS कम्पनी का बैग फेंकने के लिए मांगा । 25 हजार से 5 हजार रूपये उसने रजनीश को दिये और एक कट्टा वरूण अपने पास रखा था । कट्टा को अपने किराये मकान के नीचे निर्माणधीन कमरे के पास रेत मे छुपाकर रखा था और सफेद एक्टिवा क्र0 सीजी 13 यूए 9413 को घर के नीचे खड़ा था तथा अपाचे मो0सा0 क्र0 जेएच 03 एम 3091 अपने परिचित के घर गणेशचौक किरोड़ीमल नगर में खड़ा किया था जिसे पुलिस इनके मेमोरेंडम पर बरामद की है ।
JOB
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सभी जिले एवं तहसील स्तर पर ब्यूरो चीफ एवं रिपोर्टरों की नियुक्ति करना है
आरोपियों का घटना के बाद ओडिसा के बरगढ़ जाने का प्लान था तथा घटना शांत होने पर वापस बिहार जाते । कई जगहों के CCTV फुटेज एवं टावर डम्प डाटा में पुलिस को आरोपी वरूण सिंह और रजनीश पांड के घटना में शामिल होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद दोनों को कल गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया गया । शातिर आरोपियों द्वारा नया सिम का प्रयोग किया गया उसकी तथा साऊथ बिहार ट्रेन का रिकार्ड एवं बिहार पुलिस से आरोपियों के पूर्व अपराध की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है । साथ ही चारों आरोपियों के हुलिया, वारदात के तरीकों की जानकारी राज्य एवं राज्य के बाहर ईश्तहार तैयार कर प्रसारित किया गया है ।
आरोपी वरूण सिंह से जप्ती - (i) 01 नग देशी कट्टा मय कारतूस, (ii) 20 हजार रूपये नगदी (iii) प्रेसकार्ड -रायगढ़ अंचल, रायगढ़ रिपोर्टर व अन्य 02 (iv) 1 नग विवो कम्पनी का मोबाईल (v) अपाचे मो0सा0 क्र0 जेएच 03 एम 3091 (vi) एक्टिवा क्र0 सीजी 13 यूए 9413 ।
आरोपी रजनीश कुमार पांडे से जप्ती - (i) 5 हजार रूपये नगद (ii) एक MI कम्पनी का मोबाईल ।

Monday, July 6, 2020

उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने मुनगा का पौधा लगाकर किया 'मुनगा महाभियान' का शुभारंभ

उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने मुनगा का पौधा लगाकर किया 'मुनगा महाभियान' का शुभारंभ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
जिले में शीघ्र प्रारंभ होगी फूड प्रोसेसिंग इकाई
रायगढ़, उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने आज खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-चपले के हाईस्कूल परिसर में मुनगा का पौधा लगाकर रायगढ़ जिले में मुनगा महाभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उच्चशिक्षा मंत्री श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज प्रदेश भर में मुनगा का पौधा लगाकर इस वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति है कि पूरे राज्य से कुपोषण हटाना है मुनगा का पौधा इसमें बहुत कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि मुनगा के पेड़ लगाने के पीछे उद्देश्य है कि इसमें सर्वाधिक आयरन पाया जाता है, यह प्रोटीन से भरपूर, बच्चे में कुपोषण दूर करने में अति प्रभावी, खून की कमी को दूर करने वाला तथा किडनी रोग के इलाज में भी प्रभावी है।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुनगा पौधा पूरे छत्तीसगढ़ की पहचान है। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा आश्रमों में इन पौधों का रोपण किया जायेगा और आम नागरिक भी अपने रिहायसी स्थल पर मुनगा पेड़ अधिक से अधिक संख्या में लगावे तथा इनका संरक्षण करें। इस दौरान उन्होंने आये अन्य अतिथियों तथा अधिकारियों को एक-एक पौधे वितरित किये।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने भी चपले के हाईस्कूल परिसर में मुनगा का पौधा लगाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुपोषण से मुक्ति दिलाने में मुनगा अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने जिले के सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को शासकीय कार्यालयों के परिसर में रिक्त स्थानों पर मुनगा पौधा लगाये जाने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रायगढ़ जिले में शीघ्र ही फूड प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना की जायेगी, जिसमें मुनगा पावडर सहित अन्य वनोपजों का प्रोसेसिंग कर मार्केटिंग किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री अवधराम पटेल और महिला सरपंच ने भी पौधा रोपड़कर अभियान के शुभारंभ में भाग लिया। इस अवसर पर माध्यमिक शाला के प्रचार्या सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन वनमंडलाधिकारी श्री मनोज पाण्डेय ने किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक रात्रिकालीन ड्यूटी भी करें-कलेक्टर श्री भीम सिंह

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक रात्रिकालीन ड्यूटी भी करें-कलेक्टर श्री भीम सिंह  
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर श्री भीम सिंह ने अपने प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में ओपीडी तथा प्रसव वार्ड, एमबीएसयू वार्ड एवं जनरल वार्ड का अवलोकन करते हुए इलाज के लिए भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल के शौचालयों सहित पूरे परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से उन्हें प्राप्त होने वाले भोजन की जानकारी ली। वार्ड के बेड पर फटी हुई चादरों को बदलने और मरीजों के बेड पर तकिया उपलब्ध कराने और शौचालय सहित पूरे परिसर की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल के सभी स्टॉफ को अस्पताल मुख्यालय में रहने तथा चिकित्सकों को रात्रि के समय अस्पताल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये, ताकि रात्रि के दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों तथा पहले से भर्ती मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सके। 

Sunday, July 5, 2020

सभी पुलिसकर्मियों के वर्दी के बांयी बांह में लगेगी यह प्रतीक चिन्ह

सभी पुलिसकर्मियों के वर्दी के बांयी बांह में लगेगी यह प्रतीक चिन्ह

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
जिले के पुलिस अधिकारियों ने वर्दी में लगाया राज्य पुलिस का गठन संकेत
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 29.05.2020 को छत्तीसगढ़ पुलिस के गठन संकेत/प्रतीक का प्रतीकात्मक विश्लेषण करते हुए शासन स्तर से अनुमोदन कर छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गठन संकेत को लागू करने का प्रस्ताव पर सहमति दी थी.
जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को अपना गठन संकेत/प्रतीक चिन्ह प्राप्त हुआ जो गहरे नीले रंग के ढाल में सुनहरे बॉर्डर, अशोक चिन्ह, सूर्य प्रगति चक्र एवं बाइसन हॉर्न से बना हुआ है जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का मूल वाक्य ‘‘परित्राणाय साधुनाम’’ एवं राज्य गठन वर्ष 2000 अंकित है ।
आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, ए.एस.पी. ट्राफिक श्री आर.के. मिंज, सीएसपी श्री अविनाश सिंह ठाकुर एवं डीएसपी ट्राफिक श्री पुष्पेन्द्र बघेल द्वारा अपने वर्दी के बांयी भुजा पर राज्य पुलिस के गठन संकेत को लगाकर एक प्रकार से जिले में इसे धारण करने शुरूवात की गई ।
शीघ्र की जिले के सभी पुलिसकर्मी राज्य पुलिस के आन, बान और शान के इस प्रतीक चिन्ह को अपनी वर्दी के बांए बांह पर धारण करेंगे ।

खरसिया कॉलेज के लिये 6 अतिरिक्त कक्ष का उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने किया शिलान्यास

खरसिया कॉलेज के लिये 6 अतिरिक्त कक्ष का उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने किया शिलान्यास

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया के 6 अतिरिक्त कक्ष का शिलान्यास उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल द्वारा 4 जुलाई 2020 को किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिक परिषद खरसिया के अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा ने की एवं विशिष्ट अतिथि खरसिया जनपद अध्यक्ष मेहत्तर उरांव रहे साथ ही पार्षद रेशमलाल गबेल सहित महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं स्थानीय गणमान्यजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययन हेतु छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या न हो व दर्ज संख्या बढऩे पर भी यहां पढ़ाई निर्बाध रूप से हो इसलिए महाविद्यालय परिवार की मांग व अपेक्षा पर 105.32 लाख रुपये की स्वीकृति 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु कराई गई है।
मुझे उम्मीद है कि ये कक्ष पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण होंगे तथा विद्यार्थियों को इसका लाभ शीघ्र मिलेगा। उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने यह भी कहा कि हमारे क्षेत्र में उच्च शिक्षा की व्यवस्था कुशलता पूर्वक संचालित है तथा इसमें किसी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं की कमी न हो हमेशा यह प्रयास है जिससे उच्च शिक्षा के साथ-साथ युवाओं में खेल कला व कौशल विकास हो, उनकी तकनीकी क्षमता बढ़े तथा वे अपनी दक्षता के माध्यम से रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष मेहत्तर उरांव एवं पार्षद रेशमलाल गबेल ने उच्च शिक्षामंत्री द्वारा राशि स्वीकृत किये जाने हेतु उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए इसे महाविद्यालय के लिये एक विशेष सौगात बताया।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news