ATM लूटपाट के आरोपियों को पकड़ने चलाये गए ऑपरेशन में पुलिस के सहयोगी रहे ग्रामीणों एवं सिक्युरिटी गार्ड का सम्मान |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
सम्मान समारोह में इन्द्रधनुष पुरस्कार का भी वितरण
रायगढ़. दिनांक 03.07.2020 को किरोडी मलनगर के SBI ATM में लूटपाट बाद रायगढ़ पुलिस द्वारा 10 घंटे का ऑपरेशन चलाकर लूट की पूरी मशरूका एवं हथियारों के साथ 02 आरोपियों को पकड़े ।
दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेस में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा घटना का खुलासा करते हुए ऑपरेशन में जिलेवासियों की प्रशंसा किये तथा ऑपरेशन दौरान ग्राम डोंगाढकेल, केराझर के ग्रामीणों तथा जिंदल कम्पनी में कार्यरत SFSS सिक्युरिटी गार्डस को सहयोग प्रदान करने पर सम्मानित करना बताये थे ।
आज सुबह पुलिस कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस वारदात के बाद रायगढ़ के जागरूक जनता ने जिस प्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाई वह कबिले तारीफ है । उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम करना पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों, संस्थानों की भी जिम्मेदारी है ।
जिस प्रकार इस वारदात के बाद सूचनाओं का अदान-प्रदान हुआ तथा जिन्दल कम्पनी द्वारा लगाये गये CCTV कैमरों के फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई एवं ऑपरेशन के लिए गांव पहुंचे ग्रामीणों द्वारा पुलिस पार्टी को भरपुर सहयोग किया गया जिससे ऑपरेशन सफल रहा । उन्होंने कार्यक्रम से जिलेवासियों को इसी प्रकार पुलिस को आगे भी सहयोग प्रदान करने का आग्रह किये ।
कार्यक्रम में जेएसपीएल में कार्यरत सिक्युरिटी कम्पनी SFSS के 05 सिक्युरिटी गार्ड तथा ग्राम दर्रामुड़ा के 05 नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
घटना को शीघ्र उजागर करने पर पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 09.07.2020 को रायपुर में कोर ग्रुप के 33 सदस्यों में आईजी बिलासपुर, एसपी रायगढ़ सहित 16 अधिकारी एवं कर्मचारियों को इन्द्रधनुष पुरस्कार प्रदाय किया गया था, किसी कारणवश शेष अधिकारी व जवान रायपुर नहीं पहुंच पाये थे ।
उनके इन्द्रधनुष पुरस्कार का वितरण पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में किया गया । कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, डीएसपी ट्रैफिक श्री पुष्पेंद्र बघेल, आर.आई. अमरजीत खूंटे, निरीक्षक युवराज सिंह, अमित शुक्ला, अमित सिंह समेत पुरस्कार पाने वाले जवान तथा जेएसपीएल के अधिकारी, कर्मचारी एवं कार्यालयीन स्टॉप मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment