एटीएम ब्लास्ट कर 20 लाख 32 हजार चोरी करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार, घटना का हुआ पर्दाफाश |
ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्य प्रताप सिंह परमार : 9425167855
पन्ना. दिनांक 6.3.2020 को लगभग रात्रि 9.00 बजे से 9.40 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम देवदोगरा थाना पटेरा के एसबीआई एटीएम में निवास करने वाले व्यक्ति द्वारा 5 लाख। 96 हजार रुपए चोरी करने वाले फरार हो गए थे। जिस पर से थाना पटेरा में अप o क्र 0 51/20 धारा 457.380, 481,427 ताहि 3/5 विवेक वि.प. हासिल कर लिया। , 3/5 सार्वजनिक संपत्ति अर्जित 0 1984 का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
थाना गैसाबाद के ग्राम हिनौताकला में दिनांक 17.5.2020 की रात्रि 09.05 बजे एसबीआई बैंक के एटीएम में विस्फोट कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लोगों को 20 लाख 32 हजार 500 रुपये के बारे में फरार हो गए थे। जिस पर से थाना गैसाबाद में अप ० क्र ० १४५/२० धारा ४५80,३46०,४६१,४२ ता ताहि ३/५ विवेक वि.पा. अधि .. 3/5 सार्वजनिक संपत्ति अधिक 1984 कायम कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 19.7.2020 को थाना सिमरिया जिला पन्ना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एसबीआई अटम में बलास्ट का लगभग 23 लाख रूपये लूट कर ले गये थे जिस पर से थाना सिमरिया में अप ० क्र 0 0 0 334-20 धारा 394 ताहि का प्रतिच्छेद किया गया है।
घटना की शुद्धता को देखते हुए अज्ञात आरोपियो की पतरसी पर पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर द्वारा 30-30 हजार रूपये का इनाम उदघोषित किया गया अज्ञात आरोपियों की पतरसी के लिए पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा एस.आई.टी. का गठन उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक राज छतरपुर की बढ़त में किया गया था जिसके सदस्य पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी है। उक्त प्रकरण की शुद्धता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री आर.एस. डेहरिया द्वारा लगातार एपिसोड की समीक्षा कर पतरसी हेतु निदेर्शित किया जा रहा था। एसआईटी द्वारा सम्लित प्रयासों के साथ कार्य कर रही थी इसी तरह टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दविश देकर निम्नलिखित आरोपीगणो को गिर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक दमोह श्री हेमंत चौहान द्वारा गठित एस.आई.टी. लगातार घटना की पतरसी कर रही थी एसआईटी, दमोह को ए। टी.एम. ब्लास्ट के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई जिस पर से अति ० पुलिस अधीक्षक दमोह श्री शिवकुमार सिंह द्वारा टीम गठित की गई जिसमें 1 थाना प्रभारी दमोह देहात संधीर चौधरी 2 थाना प्रभारी हटा राजेश बंजारी 3. थाना प्रभारी नोहटा सत्येन्द्र सिंह राजपूत 4. सिमरिया पुलिस उप अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) श्री अभिषेक गौतम 5. थाना प्रभारी पटेरा उप निरीक्षण ० अभिषेक चौबे 6, थाना प्रभारी गैसाबाद उप निरीक्षण 0 संदीप दीक्षित की टीम द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गई जिसमें -
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण: 1. देवेन्द्र पटेल पिता बलीराम पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना दमोह देहात 2 जागे उर्फ जागेश्वर पिता गुड्डा उर्फ संतोष पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना दमोह देहात 3. छोटू उर्फ बिल्लश पिता सुदामा पटेल उम्र वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना दमोह देहात 4. जयराम पिता मुन्ना लाल पटेल आयु 32 वर्ष निवासी खारी थाना दमोह देहात 5. राकेश पिता गनेश पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी खारी थाना दमोह देहात 6. परम पिता सूरत लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी खारी थाना दमोह देहात को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगणो से सधन योग्यता में उनके द्वारा बताया गया कि - पूर्व में कारित घटना जो आरोपी द्वारा की गई: 1. नुनसर जिला जबलपुर घटना दिनांक 6.6.2019 2. बहोरीबंद जिला कटनी घटना दिनांक 25.10.2019 3. बाकल कटनी घटना दिनांक 24.11। 2019 4. मझौली जिला जबलपुर घटना दिनांक 22.1.2020 5. देवदोगरा जिला दमोह घटना दिनांक 6.3.2020 6. हिनौताकला जिला दमोह घटना दिनांक 17.5.2020 7. सिमरिया जिला पन्ना घटना दिनांक 19.7.2020 एटीएम, ब्लास्ट कर रुपया लूट / चोरी करना भर्ती कराया गया।
आरोपीगण देखते थे कि कैश वेन किस ओर एटीएम में कैश डालने जा रहा है जिसका रेकी आरोपी करले थे व अनुमान के आधार पर इस ए.टी.एम. मशीन में कैश डाला जाएगा। रात्रि में गार्ड के आने के पूर्व एटीएम कक्ष में प्रवेश कर कैश ट्रे के पास जिलेटिन राड व डेटोनेटर लगा देते थे बाद में मोटर साईकिल की बैटरी से विस्फोट कर एटीएम मशीन को चालू कर देते थे बाद में कैश लेकर फरार हो जाते थे और आपस - बराबर - बराबर रुपया बांट लेते थे।
वीडियो ख़बर यह रही घटना :-
एक आरोपी देवेन्द्र उर्फ बलीराम पटेल नि ० खरी सिविल इंजीनियर डिग्री धारक है और पूर्व में यूपीएससी जैसी बड़ी परी कथा दे चुकी है और निरंतर क्राईमसभा जैसे टी.व्ही पर कार्यक्रम देखने नई - नई पद्धति से अपराध करने की विधि तलाशता है इसके कब्जे से तीन लाख पचार हजार रूपय के नकली नोट व नकली नोट बनाने की सामग्री जप्त की गई। ३ २ ४ ६। ।। जप्तशुदा मशरूका: तीन मोटर साईकिल घटना में प्रयुक्त 1 25,57,000 / - (पच्चीस लाख सन्तावन हजार रुपए) हथियार - 02 देशी पिस्टल, 08 जिन्दा राउन्ड 02 नग मोबाईल 5।
डेटोनेटर जिलेटिन राड 7 3 लाख 50 हजार रुपए (नकली नोट 500 रुपए) लेपटाप - एच.पी. कंपनी ९। कलर प्रिंटर (एप्सन कंपनी) अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी - निरीक्षण 0 संधीर चौधरी, निरीक्षक अरविंद कुजुर थाना प्रभारी अजयगढ़ जिला पन्ना निरीक्षण 0 राजेश बंजारे, उप निरीक्षक। सत्येन्द्र राजपूत, उपनिदेशक अभिषेक चौबे, उपनिदेशक संदीप दीक्षित, उ.पुरा (परिमित ०) थाना प्रभारी अभिषेक गौतम, उपनिदेशक (२) ऋषभ सिंह ठाकुर उपनिदेशक सविता राजक उप निरीक्षण। विकास चौहान, उपनिरीक्षक मनोज यादव, सिद्धार्थ शर्मा थाना प्रभारी बिलासपुर उप निरीक्षक अभिषेक पांडे सिविल लाइन चौकी प्रभारी जिला पन्ना उपनिरीक्षक सुधीर बेगी थाना प्रभारी धर्मपुर जिला पन्ना आरक्षक राकेश अठ्या, आर, सौरभ टंडन आर। अजित दुवे, राजेश गौर, आर। मदीवालेप्पा आर, मनीष गंधर्व, आरक्षक आईमात , सर्वेंद्र व साईबर सेल पन्ना से नीरज रैकवार, धर्मेंद्र आशीष व सैनिक राकेश दुवे।
No comments:
Post a Comment