दुर्गा माता मंदिर से पानी की टंकी की ओर बन रही सड़क में हो रही धांधली, घटिया निर्माण से वार्डवासियों में रोष |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। नगर के नेहरू वार्ड में दुर्गा माता मंदिर से लेकर पानी की टंकी की ओर बन रही सड़क निर्माण में भारी धांधली होने से वार्डवासियों में भारी रोष व्याप्त है। ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्र्य नहीं किया जा रहा है।
हालात यह है कि सड़क की डीएलसी बिना सीमेंट के डाल दी गई है। वार्डवासियों ने तुरंत मामले की शिकायत सीएमओ राहुल शर्मा से की, सीएमओ ने मौके पर तुरंत इंजीनियर को बुलवाया और रिपोर्ट तलब की, सीएमओ ने ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त कार्य करने के आदेश दिए हैं, काम में धांधली होने पर भुगतान नहीं करने की चेतावनी भी दी है।
सालों की मांग के बाद नेहरू वार्ड दुर्गा माता मंदिर से लेकर जेल की ओर सड़क बन रही है। वार्डवासियों द्वारा लंबे समय से इस सड़के के निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसके बाद अब सड़क निर्माण का कार्य प्रांरभ हो पाया है, लेकिन इस निर्माण में भारी धांधली बरती जा रही है। हालात यह है कि सड़क निर्माण के लिए पहली लेयर डीएलसी डाली जा रही है, लेकिन इसमें सीमेंट का नाममात्र को इस्तेमाल किया जा रहा है। कम सीमेंट और रेत का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
डीएलसी डालने में डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा हैै। वार्डवासियों ने सीएमओ राहुल शर्मा को घटिया निर्माण की शिकायत की। शिकायत मिलते ही सीएमओ ने उक्त मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने मौके पर इंजीनियर एस धुर्वे को भिजवाया और रिपोर्ट तलब की। सीएमओ ने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि यदि काम घटिया किया गया तो भुगतान नहीं किया जाएगा, उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य करने के आदेश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment