ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट । कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों और प्रतिष्ठानों में मास्क पहनकर जाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है । जिसे लेकर प्रशासन सख्ती दिखाता है फिर भी कुछ लोग इनका पालन नहीं करते जिन पर चालानी कार्यवाही की जाती है ।
इसी कड़ी में नगर परिषद बैहर के सीएमओ ने राजस्व तथा पुलिस अमले की संयुक्त कार्यवाही में बगैर मास्क पहने घूमने वालों पर चालानी कार्यवाही कर एक सप्ताह में 35 हजार 700 रु वसूले ।
वीडियो ख़बर, इनका कहना है :- वीकेश कुमरे ( सीएमओ, नगर परिषद, बैहर )
सीएमओ निकेश कुमरे ने बताया कि जिले के बैहर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है जिसे ध्यान में रखते हुए बगैर मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है तथा आमजनों को भी समझाइश दी जा रही है कि नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें ।
No comments:
Post a Comment