मप्र में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की घोषणा करने पर अधिवक्ताओ में खुशी की लहर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
अब निर्भय होकर अधिवक्ता कर सकेगें कार्य-यादव
मुलताई। अधिवक्ताओं को अपने कार्य के दौरान जहां कई बार विवाद तो कभी धमकी सुनना पड़ता था, वहीं अब अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने पर अधिवक्तागण निर्भय होकर अपना कार्य कर सकेगें। इसके लिए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने की जुलाई माह तक घोषणा कर दी है ।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गिरधर यादव ने बताया कि लंबे समय से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग अधिवक्ता कर रहे थे जिसके लिये अधिवक्ताओ ने कई बार हड़ताल भी की थी। म.प्र. देश का पहला राज्य बन जायेगा जिसमे अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागु होगा ,अगर अब कोई अधिवक्ताओ को धमकी देता है तो वह गैर जमानतीय अपराध कहलायेगा अब अधिवक्ता निर्भय होकर न्यायालय में काम करेंगे।
जिसे अधिवक्ताओ में खुशी की लहर है, इसके लिए मुलताई के अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आभार माना । गिरधर यादव ने बताया कि जिस दिन प्रोटेक्शन एक्ट म.प्र में लागू हो जायेगा, उस दिन अधिवक्ता संघ द्वारा उचित शारारिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम मनाया जायेगा। इस अवसर पर अधिवक्ता रमेश सूर्यवंशी,एल.के.श्रीवास्तव, रवि यादव , सी.एस. चंदेल, जी.जी.घोड़े , टी.आर.डाहरे, सुरेश घोरेसे, सुरेश माकोड़े सहित अन्य अधिवक्ताओं ने आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment