फिल्म अभिनेत्री खुशबु सुन्दर ने कहा नई शिक्षा नीति का समर्थन करते हुए राहुल गाँधी से मांगी माफ़ी की रोबोट नहीं हूँ |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुंबई // गुणवंत सिंह बघेल : 99670 86023
मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति के एलान होते हुए बहुत लोगों ने स्वागत तो बहुत लोग ने विरोध भी कर रहे है
सबसे बड़ी बात देखने को मिली फिल्म अभिनेत्री खुशबु ने पार्टी से ऊपर उठकर मोदीजी की शिक्षा नीति का स्वागत तो किया और साथ साथ राहुल गाँधी से माफ़ी भी मांग ली पार्टी लाइन से बहार जाने के लिए।
खुशबु ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा की मोदीजी द्वारा जो नई शिक्षा नीति २०२० आई है वो स्वागत योग्य है इसलिए एक नागरिक बहादुरी से अपनी सोच और अपने विचार प्रगट करने को फ्री है। मेरा निर्णय पार्टी लाइन से अलग है इसलिए राहुल से माफ़ी मांगनी हूँ मगर में कठपुतली ( रोबोट) की तरह सर शरीर हिलाने के अलावा अपनी बात तथ्यों में बात करती हूँ।
खुशबु ने अगले ट्वीट में कहा राजनीति शोर मचने के लिए नहीं है मिलके साथ काम करना है इसलिए विपक्ष इसको विस्तार से देखने के बाद इसकी कमिया को बताएँगे और भारत सरकार को इस शिक्षा नीति की जुडी कमियों को लेकर हर किसी को विश्वाश में लेना चाहिए।
खुशबु ने अगले ट्वीट में कहा की में सकारात्मक पहलु देखना पसंद करती हूँ और नकारात्मक चीजों पे काम करना , हम्हे समस्याओं के समाधान में ध्यान देना चाहिए नाकि केवल आवाज़ बुलंद करना चाहिए क्योंकि विपक्ष का मतलब देश के भविष्य के लिए काम करना होता है।
खुशबु ने ये भी कहा संघ के जुड़े लोग रिलैक्स हो सकते मगर आनन्दित नहीं होना चाहिए क्योंकि में बीजेपी में नहीं जा रही हूँ , मेरी राय पार्टी से अलग हो सकती है लेकिन अपनी सोच के साथ एक व्यक्ति भी हूँ ये बात सच है की नई शिक्षा नीति में कुछ कमी है अभी लेकिन मुझे लगता है की सकारात्मक के साथ बदलाव को भी देख सकते है।
मोदी सरकार ने ३४ साल बाद बुधवार को नई शिक्षा निति में मुहर लगा दी। २ लाख सुझाव के बाद नई शिक्षा निति को तैयार किया गया है। अब १०+२ को एक अलग ही फ़ॉर्मेट में ५+३+३+४ के फ़ॉर्मेट में बदल दिया गया है।
मोदी सरकार स्कूल के पहले ५ साल प्री -प्राइमरी स्कूल के ३ साल फिर कक्षा १ और २ सहित फ़ाउंडेशन स्टेज में जोड़ा गया। उसके बाद अगले ३ साल को कक्षा ३-५ की तैयारी के चरण में विभाजित किया जायेगा। और भी कई परिवर्तन किये गए है नई शिक्षा निति में और सभी इंस्टिट्यूट के एक एंट्रेंस एग्जाम होगा। इसके साथ साथ क्षेत्रीय भांषाओ में भी ऑनलाइन कोर्स होंगे।
KhushbuSundar Red heart
@khushsundar
·
11h
My stand on #NEP2020 differs from my party n I apologize to
@RahulGandhi
ji for that, but I rather speak the fact than be a head nodding robot or a puppet. Everything is n cannot be about agreeing to ur leader, but about being courages to voice ur opinion bravely as a citizen ..
No comments:
Post a Comment