वीडियो ख़बर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में नहीं है उपलब्ध कुत्ते काटने के इंजेक्शन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
कटनी जिला-ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में लावारिस कुत्तों के काटने वाले इंजेक्शन लगभग एक महीन से उपलब्ध नहीं है।
ग्रमीण क्षेत्रों में यह चर्चा का विषय है । स्वास्थ्य केंद्र शासकीय अस्पताल में दवा न होने के कारण क्षेत्रीय जन चक्कर लगा रहे हैं । इसी से संबंधित एक मामला सामने आया ग्राम पंचायत खाम्हां निवासी राजकुमार की बेटी साक्षी जो सातवीं कक्षा की छात्रा है उसे लावारिस कुत्ते ने काटा जैसे ही उसके घरवालों को पता चला आन फान बच्ची को शीघ्र बिना देर लगाये लेकर नजदीक शासकीय अस्पताल पान उमरियापान लेकर पहुंचा लेकिन रिजल्ट शून्य बटा सन्नाटा।
बतादे जब पीड़ित बच्ची को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर नियमों को ध्यान में रखते हुए पर्ची कटाया और डॉक्टर के पास पहुंचा तो डॉक्टरों का एक ही जवाब वर्तमान में कुत्ते के काटने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है दो दिन बाद आना इसके बाद पीड़ित पिता डॉक्टरों के कहने के अनुसार दो बार अस्पतालों के चक्कर काटते काटते थक हार कर भगवान भरोसे घर में बैठ गया है।
आज भी कुत्ते काटने की दवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में उपलब्ध नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment