ग्राम पंचायत अंतर्वेद के ग्राम कुसमी लंका डाही सार्वजनिक हनुमान मंदिर में सामग्री कक्ष का ताला तोड़कर की गई चोरी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
कटनी. जिला-जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंतर्वेद के ग्राम कुसमी लंका डाही हनुमान मंदिर के कक्ष में लगे ताला को तोड़कर हॉल के अंदर रखी सामग्री को चोरों ने किया सफाया। विरान ग्राम कुसमी क्षेत्र मैंन रोड के बाजू में पूर्व से लंका डाही के पास हनुमान जी का मंदिर स्थापित है।
सभी ग्रामवासियों के दान राशि सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ एवं प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाता है व बची हुई सामग्री सार्वजनिक ग्राम वासियों की जानकारी मैं हनुमान मंदिर के कक्ष पर रख दी जाती थी एवं ताला लगा दिया जाता था।
वीडियो ख़बर इनका कहना है :-
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...
ग्राम वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम के ही टीका राम साहू द्वारा हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर रखी हुई कक्ष में सामग्री 5 बोरी सीमेंट, 30 किलो लोहा, बची हुई भंडारे की सामग्री, सोना,चांदी के छत्र,मुकुट, हार की चोरी कर ली गई है एवं कक्ष में स्वयं का ताला लगा दिया गया है।
ग्राम वासियों को जब मालूम होता है कि ताला दूसरा लगा है तो सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली की टीका साहू द्वारा सामग्री पर कब्जा कर लिया गया है।
आन फान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय थाना पान उमरिया में एक लिखित शिकायत देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की गई। उपस्थित ग्रामवासी पूरनलाल पटेल, द्वारका रजक, छोटेलाल आदिवासी, महेश रजक, रमेश रजक, भद्दी आदिवासी, जवाहर, भक्ति पटेल, अन्य लोगों ने न्याय की गुहार लगाई।
No comments:
Post a Comment