सहमा-सहमा सा रहा बाजार, बाहर से नहीं आए ग्रामीण, फिर नगर में दो रिपोर्ट पाजेटिव आने से मचा हड़कंप |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई । नगर में लगभग एक सप्ताह बाद व्यापारियों की मांग पर शनिवार गुमाश्ता एक्ट को शिथिल करते हुए लाक डाऊन तो खुल गया लेकिन बाजार में बाहर से ग्रामीण नही आए जिससे बाजार में अपेक्षित ग्राहक भी नजर नही आए। इसका कारण शनिवार बाजार खुलते ही नगर के भगतसिंह वार्ड में दो कोरोना पाजेटिव का निकलना भी माना जा रहा है।
एक बार फिर नगर मे दो कोरोना पाजेटिव निकलने से नगरवासियों में हड़कंप है जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पाजेटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है जो चिंतनीय है। शनिवार बाजार 10 बजे खुल तो गया लेकिन ग्राहकी नदारद रही इसलिए दुकानदार भी मात्र दुकान खोलने की औपचारिकता करते ही नजर आए। इधर सब्जी बाजार में कुछ ग्राहकी रही तथा किराना दुकानों में पहुंचकर लोगों ने जरूरत का सामान लिया।
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलने की छूट के दौरान दोपहर में अपेक्षित ग्राहक बाजार में नही दिखे इसके अलावा रिमझीम बारिश ने भी पूरी तरह बाजार सुस्त कर दिया। इधर मास्क तथा उचित शरारिक दूरी की हिदायत के साथ बाजार खुलने की छूट दी गई थी लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करते रहे जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार में घूमकर नियमों की अव्हेलना करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बिना मास्क पहने लोगों का चालान भी बनाया गया।
भगतसिंह वार्ड में मिले दो कोरोना पाजेटिव
इधर शनिवार सुबह भगतसिंह वार्ड में दो कोरोना पाजेटिव निकलने से हड़कंप मच गया इसके पूर्व भी दो कोरोना पाजेटिव भगतसिंह वार्ड में ही मिल चुके हैं जिससे उक्त वार्ड के रहवासियों में भय व्याप्त है। बीएमओ पल्लव के अनुसार कोरोना पाजेटिव में एक महिला तथा दूसरा युवक है। ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार वार्ड निवासी 33 वर्षीय महिला स्वास्थ्य विभाग से ही संबन्धित है जो जो भोपाल से विगत 15 मई को ट्रेनिंग से लौटी थी। उक्त महिला का सेंपल लेकर होम क्वारंटीन किया गया था जिसके बाद 18 जुलाई को उसकी रिपोर्ट पाजेटिव आई है। दूसरा पाजेटिव भी भगतसिंह वार्ड निवासी 24 वर्षीय युवक है जो माईक्रोफायनेंस बैंककर्मी के संपर्क में आया था जिसका भी सेंपल 15 जुलाई को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट भी शनिवार पाजेटिव आई है, उक्त युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है।
अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों सहित 15 लोगों के लिए सेंपल
शनिवार कोरोना पाजेटिव निकली महिला स्वास्थ्य विभाग से संबन्धित होने से उक्त महिला के संपर्क में आए लोगों स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य लोगों के भी सेंपल लिए गए। स्वास्थ्य महकमें के अनुसार सुबह से दोपहर तक कुल 15 सेंपल लिए गए हैं तथा प्रतिदिन सेंपल लिए जा रहे हैं। इधर बीएमओ पल्लव ने बताया कि विगत 15 जुलाई को कुल 19 लोगों के सेंपल लिए गए थे जिसमें 2 पाजेटिव तथा 19 लोगों के सेंपल नेगेटिव आए हैं।
No comments:
Post a Comment