महाराष्ट्र के युवक का सोमगढ़ में पुलिया के नीचे मिला क्षत-विक्षत शव 5 दिन से था लापता, हत्या की आशंका |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। महाराष्ट्र के धानोड़ी गांव के लापता युवक का क्षत-विक्षत शव मुलताई थानातंर्गत ग्राम सोमगढ़ के पास स्थित पुलिया के नीचे मिलने से सनसनी है। युवक की हत्या की आशंका होने से पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के शेंदूरजना घाट थानातंर्गत ग्राम धामोड़ी निवासी विक्रम पिता उत्तमराव गायकी उम्र लगभग 28 वर्ष विगत 24 जुलाई से अपने घर से निकलने के बाद पांच दिनों से लापता था जिसकी सूचना उसके परिजनों द्वारा शेंदूरजना घाट थाना में दर्ज कराई गई थी। महाराष्ट्र पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही थी वहीं परिजन भी उसका पता लगा रहे थे तथा इसी सिलसिले में वे सोमगढ़ पहुंचे तो वहां उन्हे सात मोड़ पुलिया के नीचे रात्री 8 बजे विक्रम का क्षत-विक्षत शव नजर आया।
परिजनों द्वारा तत्काल इसकी सूचना मुलताई पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया गया है। इस संबन्ध में प्रधान आरक्षक आठवले ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना होने से क्षत-विक्षत हो चुका था इसलिए फिलहाल मर्ग कायम कर पूरा मामला जांच में लिया गया है।
उन्होने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा शव की पहचान कपड़े सहित बेल्ट एवं चप्पलों से की गई है। उन्होने बताया कि मृतक जहां का निवासी है उक्त गांव सोमगढ़ से मात्र 25 किलोमीटर दूरी पर है। पुलिस के अनुसार हत्या की संभावना के दृष्टिगत पूरे मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment