टी.आई. ढीमरखेड़ा एन के पांडे लेनाटच के विरोध में ग्राम सगौना के आदिवासियों ने एसपी कटनी को सौंपा ज्ञापन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
कटनी । ग्रामीण आदिवासियों ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए चर्चा के दौरान में कहा गया कि यदि ढीमरखेड़ा टीआई का स्थानांतरण या लाइन अटैच किया गया तो हम समस्त आदिवासी लोग करेंगे आत्मदाह।जमीनी विवाद के कारण लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा के द्वारा न्याय किया जाता है जिस दबाने के लिए उनके ऊपर कार्रवाई हो सकती है और गरीबों के साथ अन्याय किया जा सकता है।
आपको बता दें कि एक ऑडियो वायरल करके टी आई साहब को निपटाने की कोशिश की जा रही हैं। टीआई साहब के मुताबिक इस मामले में वे पूरी तरह से जांच करके आश्वस्त हो चुके हैं - कि वह जमीन सरकारी है
और सरकारी हुक्मरानों ने उस जमीन को खुर्द बुर्द करने की योजना बनाई है। जाहिर तौर पर करोड़ों की शासकीय भूमि को लाखों में बंदरबांट करने वाले शासकीय अधिकारी और बीच के दलाल नहीं चाहते कि एक ईमानदार अधिकारी इस इलाके में बचे जो उनके मंसूबों को कामयाब ना होने दें।
.
No comments:
Post a Comment