छोटी सी बात पर हुए विवाद के कारण 6 माह से अलग रह रहे थे पति-पत्नि परिवार परामर्श केन्द्र में सुलह कराके पौधे भेंट किए |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई । विवाह के बाद छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नि के बीच में विवाद होना आम बात है जो सभी घरों में होते हैं लेकिन कभी कभी यही छोटी-छोटी बाते इतने बड़े विवाद का रूप ले लेती है कि पति-पत्नि में अलगाव की नौबत आ जाती है।
एैसे ही एक मामले में शनिवार परिवार परामर्श केन्द्र में छोटी छोटी बातों से उपजे विवाद के कारण माह से अलग रहे रहे पति-पत्नि की सुलह कराई गई तथा दोनों को ही एसडीओपी नम्रता सोंधिया की उपस्थिति में पौधे भेंट किए गए जिससे पुन: एक बार अब पति-पत्नि सारे विवादों को भुलाकर एक साथ रहेगें। परिवार परामर्श के एम के वर्मा ने बताया कि तिवरखेड़ निवासी दंपत्ति का विवाह लगभग 6 माह पूर्व हुआ था लेकिन छोटी-छोटी बातों के कारण विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों अलग रहने लगे।
उक्त प्रकरण जब परिवार परामर्श केन्द्र में आया तो सभी के द्वारा दोनों को समझाईश दी गई तथा उन्हें बताया गया कि कभी-कभी एैसी स्थिति में पूरा पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। इस पर पति-पत्नि द्वारा पुराने विवादों को भुलाकर साथ रहने का वादा किया गया और भविष्य में भी विवाद नही करने का आश्वासन दिया गया।
सुलह के बाद पति-पत्नि को इस सुलह को यादगार बनाने के लिए पौधें भेंट किए गए ताकि वे जीवन भर बिना विवाद के साथ रह सकें। एमके वर्मा ने बताया कि शनिवार 6 प्रकरणों एक में सुलह कराई गई है तथा बाकि के प्रकरणों में दंपत्तियों को साथ रहने की समझाईश दी गई है।
No comments:
Post a Comment