सीबीआई ने बैंक कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार पूछताछ जारी, सीसी लिमिट बढ़ाने के नाम पर किया भ्रष्टाचार |
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // राजीव कटारे : 94249 97412
नरसिंहपुर : यूं तो आए दिन बैंकों की शिकायतें मिलती रहती हैं पर व्यक्ति को सही मार्गदर्शन ना मिलने पर शिकायत नहीं कर पाते जिसके तहत कई बैंकों में भ्रष्टाचार उजागर नहीं हो पाता इसी तरह गोटेगांव के शिकायतकर्ता ने किसी भी तरह सीबीआई से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई.
सीबीआई ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए नरसिंहपुर: जिले के गोटेगांव सेंट्रल बैंक की कृषि शाखा के मैनेजर सहित तीन लोगों को सीबीआई ने आज कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने सोमवार तक की रिमांड ली है. गोटेगांव के सेंट्रल बैंक से कृषि शाखा के ब्रांच मैनेजर अनुराग बसेडिया, तथा कर्मचारी पराग नंदनवार और बीसी मोहन लोधी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
.
आरोपियों ने बैंक की सीसी लिमिट बढ़ाने के नाम पर शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपए मांगे थे. आवेदक ने सी बी आई से शिकायत करके पूरी कहानी बैंक की बताई किस तरह बैंक के कर्मचारियों द्वारा किस तरह दलाली कर लोगों को सीसी लिमिट बड़ा रहे हैं यह गोरखधंधा कईं सालो से बेरोकटोक जारी हैं आवेदन को संज्ञान लेते हुए सीबीआई ने बीस हजार रुपये लेते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा था।
No comments:
Post a Comment