13 जुआरी पकड़ाए, 20 हजार नगद, 15 मोबाईल एवं 6 बाईक जब्त, मासोद क्षेत्र में चल रहे जुंए में मुलताई एवं पट्टन के युवक भी शामिल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। मासोद क्षेत्र में लंबे समय से बड़ा जुंआ संचालित हो रहा है, जहां पूर्व में एसडीओपी द्वारा जुंआ पकड़ा गया था, लेकिन इसके बावजूद जुंआ चालू रहने पर पुलिस द्वारा बुधवार फिर एक बार बड़ी कार्यवाही करते हुए बोरगांव के पास 13 जुंआरियों को पकड़ा जिनके पास से 19 हजार 400 रूपए नगद, 15 मोबाईल एवं 6 मोटर सायकलें भी जब्त की गई।
एसडीओपी नम्रता सोंधिया के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम की एक बड़ी कार्यवाही से पूरे क्षेत्र के जुंआरिया एवं सटोरियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार मासोद क्षेत्र में ग्राम बोरगांव में अंभोरा नदी के पास एक खंडहर मकान में जुंआ संचालित होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई वहां बड़ी संख्या में लोग जुंआ खेलते मिले।
पुलिस ने जुंआ खेलते पकड़ाए नीतेश पिता रामराव लोखंडे 36 वर्ष प्रभात पट्टन, नीलेश पिता गणपति साहू 27 वर्ष बोरगांव, सुंदरसिंह पिता भैयालाल धुर्वे 26 वर्ष काशीढाना, राजकुमार पिता जगदीश चौहान 23 वर्ष चंदोराकला, मदन पिता नत्थू कापसे 30 वर्ष देवडोंगरी, अजय पिता श्रीचंद कापसे 30 वर्ष बोरगांव, देवानंद उर्फ देवा पिता गुलाब कापसे 37 वर्ष बोरगांव, अफसर पिता इब्राहिम मंसूरी 25 वर्ष प्रभात पट्टन, शरद पिता मदन सोनी 36 वर्ष शास्त्री वार्ड मुलताई, कमलेश पिता गब्बू साहू 30 वर्ष बोरगांव, शंभा पिता श्रीचंद कापसे 40 वर्ष भगतसिंह वार्ड मुलताई, प्रवीण पिता बंडू जाधव 21 वर्ष प्रभात पट्टन तथा भावेन्द्र पिता कमलेश झरबड़े 18 वर्ष बोरगांव हैं। पुलिस के अनुसार जुंआरियों के पास से 15 मोबाईल सहित 6 बाईक भी जब्त कर जुंआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। प्रभारी थाना प्रभारी एसआई रमेश पिपलोदिया के नेतृत्व में एएसआई अरविंद दीक्षित, आरक्षक नीलेश सोनी, रोहित, नीतेश, रामानंद, रामचंद्र एवं विशाल शामिल थे।
No comments:
Post a Comment